Monday, December 21, 2009

गांवों की तरक्की जरूरी : भाटी

राज्यावास। जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा है कि देश के विकास के साथ-साथ गांवों की तरक्की जरूरी है। जब तक गांवों का समुचित विकास नहीं होगा तब तक विकास की परिभाषा अधूरी रहेगी। वे रविवार को यहां उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव निर्मित कक्षाकक्षों के शिलान्यास के बाद सभा को संबोघित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा तो गांव व देश दोनों की तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। इससे पहले सुबह सवा नौ बजे जिला प्रमुख का ग्रामीणों व विद्यालय के संस्थाप्रधान अल्लाहनूर मंसूरी व अन्य ने परम्परागत स्वागत किया।
उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पत्थर रख कर पांच लाख की लागत से बनने वाले कक्षाकक्ष का शिलान्यास किया और इसके बाद राज्यावास पंचायत में पांच लाख की लागत से बनने वाले सभा भवन की नींव रखी। उन्होंने पंचायत में कम्प्यूटर का बटन दबा कर कम्प्यूटर प्रणाली का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यावास सरपंच प्रभुलाल रेगर ने की। विशिष्ट अतिथि उप सरपंच रामदयाल व पंचायत समिति सदस्य कूंतादेवी, भंवरलाल सनाढ्य, उदयलाल सिंघवी आदि थे। संचालन शंकरलाल कुमावत ने किया। कार्यक्रम में राज्यावास, अमलोई, भाटोली, देवगांव, जोधपुरिया व आसपास के गांवों के भी ग्रामीणों ने भी शिरकत की।

No comments: