राजसमंद। इस वर्ष अल्पवृष्टि के चलते झील में पानी की आवक नहीं हुई है। झील के घटते जलस्तर को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सोमवार से राजसमंद शहर में 72 घंटे के अन्तराल में पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय किया है। शहर के तीन हिस्सों में अलग-अलग दिन जलापूर्ति की जाएगी।
अब तीसरे दिन का इंतजार
शहरवासियों को अब पीने के पानी के लिए तीसरे दिन का इंतजार करना पडेगा। शहर के आस-पास के कुंओं व हैण्डपम्पों में पहले से ही जलस्तर न्यून हो चुका है और अघिकांश हैण्डपम्पों का फूल चुका है। अब पांतरे जलापूर्ति होने से पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पडेगा।
कुछ ऎसे बंटेगा पानी
सप्ताह के पहले सोमवार को कांकरोली, किशोरनगर, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, नाथद्वारा रोड, कमल तलाई, भील मगरी, चंवरा मोहल्ला, महावीर नगर, रेगर बस्ती राजनगर, सेवाली व सनवाड क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।
मंगलवार को संतोषीनगर, स्टेशन रोड, हाथीनाडा, नया बाजार, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, आर.के. हॉस्पिटल, रेती मोहल्ला, पाल, किशोरनगर मण्डा से आवरीमाता तक, रज्जाक कॉलोनी, नन्दवाना वास, राजनगर बस स्टैण्ड, खत्री मोहल्ला, धोबी गली राजनगर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
बुधवार को नई आबादी, सूरजपोल, गुडली, सुंदर कॉलोनी, नई आबादी, संगम कॉलोनी, कृष्ण नगर, खटीक मोहल्ला, सिविल लाइन क्वार्टर एरिया, सिविल लाइन टंकी, माटा मोहल्ला, मंदिर परिक्रमा, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, पठानवाडी, पोस्ट ऑफिस गली, दर्जी गली, सदर बाजार राजनगर, यादव मोहल्ला, नायकवाडी, महात्मा गली, भंवरिया कुई मोहल्ला, माहेश्वरी मोहल्ला, नाइयों का मोहल्ला, तेली समाज गली, मठ मोहल्ला, माणक चौक, जाम्बू थाना रोड, सदर बाजार राजनगर, परमार गली, कुम्हार मोहल्ला, पुलिस क्वार्टर से सौ फीट रोड, नाईयों का मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इनका कहना है
झील में घटते जलस्तर को देखते हुए 14 दिसम्बर से 72 घंटे के अन्तराल में पेयजल आपूर्ति करने की व्यवस्था लागू की गई है। जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगी और अलग-अलग क्षेत्रों में पांतरे जलापूर्ति की जाएगी।
निर्मल चित्तौडा, अघिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
अब तीसरे दिन का इंतजार
शहरवासियों को अब पीने के पानी के लिए तीसरे दिन का इंतजार करना पडेगा। शहर के आस-पास के कुंओं व हैण्डपम्पों में पहले से ही जलस्तर न्यून हो चुका है और अघिकांश हैण्डपम्पों का फूल चुका है। अब पांतरे जलापूर्ति होने से पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पडेगा।
कुछ ऎसे बंटेगा पानी
सप्ताह के पहले सोमवार को कांकरोली, किशोरनगर, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, नाथद्वारा रोड, कमल तलाई, भील मगरी, चंवरा मोहल्ला, महावीर नगर, रेगर बस्ती राजनगर, सेवाली व सनवाड क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।
मंगलवार को संतोषीनगर, स्टेशन रोड, हाथीनाडा, नया बाजार, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, आर.के. हॉस्पिटल, रेती मोहल्ला, पाल, किशोरनगर मण्डा से आवरीमाता तक, रज्जाक कॉलोनी, नन्दवाना वास, राजनगर बस स्टैण्ड, खत्री मोहल्ला, धोबी गली राजनगर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
बुधवार को नई आबादी, सूरजपोल, गुडली, सुंदर कॉलोनी, नई आबादी, संगम कॉलोनी, कृष्ण नगर, खटीक मोहल्ला, सिविल लाइन क्वार्टर एरिया, सिविल लाइन टंकी, माटा मोहल्ला, मंदिर परिक्रमा, धोइंदा, हाउसिंग बोर्ड, पठानवाडी, पोस्ट ऑफिस गली, दर्जी गली, सदर बाजार राजनगर, यादव मोहल्ला, नायकवाडी, महात्मा गली, भंवरिया कुई मोहल्ला, माहेश्वरी मोहल्ला, नाइयों का मोहल्ला, तेली समाज गली, मठ मोहल्ला, माणक चौक, जाम्बू थाना रोड, सदर बाजार राजनगर, परमार गली, कुम्हार मोहल्ला, पुलिस क्वार्टर से सौ फीट रोड, नाईयों का मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इनका कहना है
झील में घटते जलस्तर को देखते हुए 14 दिसम्बर से 72 घंटे के अन्तराल में पेयजल आपूर्ति करने की व्यवस्था लागू की गई है। जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगी और अलग-अलग क्षेत्रों में पांतरे जलापूर्ति की जाएगी।
निर्मल चित्तौडा, अघिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
No comments:
Post a Comment