Sunday, August 9, 2009

'राजस्थान के लिए आठ हजार करोड'

राजसमन्द। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ग्रामीण विकास के लिए इस वर्ष उनतालीस हजार करोड रूपए का बजट है, जिसमें से अकेले राजस्थान के लिए आठ हजार करोड रूपए रखे गए हैं। वे रविवार को हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप संग्रहालय परिसर में आयोजित नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र का सर्वागीण विकास तभी संभव हो पाएगा जब सभी गांव पूरी तरह से विकसित होंगे। गांव के विकास के लिए आमजन विभिन्न सरकारी योजनाओं की न सिर्फ पूरी जानकारी रखें, बल्कि उनकी क्रियान्विति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी करें।
बिछाइंü पलकेंनाथद्वारा। डॉ. सीपी. जोशी का नाथद्वारा पहंुचने पर कांगे्रसजनों व विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
सीडी का विमोचननाथद्वारा। केंद्रीय मंत्री डॉ. जोशी ने न्यू कॉटेज में बाबा रामदेव पर बनी वीडियो एलबम जय हो रामापीर... की सीडी का विमोचन किया। इससे पूर्व डॉ. जोशी ने प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के बाद मोती महल चौक में स्वतंत्रता सैनानी मदनमोहन सोमटिया से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
हाईकोर्ट बैंच के लिए ज्ञापननाथद्वारा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री डॉ. सीपी जोशी के यहां पहंुचने पर रविवार को विभिन्न संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपे। उदयपुर संभाग में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आंदोलनरत नाथद्वारा बार एसोसिएशन के सदस्य अघिवक्ताओं ने उन्हें ज्ञापन दिया।
इसी प्रकार शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश महामंत्री गिरिराज पालीवाल ने विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। वहीं मोगाना सालोर क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगाने, संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति नाथद्वारा के अध्यक्ष सुरेश छापरवाल व मंत्री ताराचंद गहलोत ने प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के 1996 की भर्ती में नियमों को हटा कर भर्ती शुरू करने की मांग की है।
जोशी को सौंपे ज्ञापनखमनोर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री डॉ. सीपी. जोशी को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंघित ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। इस अवसर पर रामचन्द्र पालीवाल, हुक्मीचंद माली, उमेश पालीवाल, अन्नराज श्रीमाली आदि ने ज्ञापन सौंप क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया।

No comments: