घटना के अनुसार जयपुर से आलू भरकर ट्रक मोडासा जा रहा था कि मंगलवार देर रात लापस्या ग्राम पंचायत की चूर बस्ती के समीप सामने से आते मार्बल से भरे ट्रेलर को बचाते हुए वह अनियंत्रित हो कर गड्ढे में पलट गया। ट्रक पलटने से आलू से भरे बोरे यहां-वहां बिखर गए। ट्रक पलटने में किसी को चोट नहीं आई। बाद में आलू के बोरों को अन्य ट्रक में भरकर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।
Wednesday, March 31, 2010
ट्रेलर बचाने के फेर में पलटा ट्रक
घटना के अनुसार जयपुर से आलू भरकर ट्रक मोडासा जा रहा था कि मंगलवार देर रात लापस्या ग्राम पंचायत की चूर बस्ती के समीप सामने से आते मार्बल से भरे ट्रेलर को बचाते हुए वह अनियंत्रित हो कर गड्ढे में पलट गया। ट्रक पलटने से आलू से भरे बोरे यहां-वहां बिखर गए। ट्रक पलटने में किसी को चोट नहीं आई। बाद में आलू के बोरों को अन्य ट्रक में भरकर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।
छत पर चढा, सीढियां उतरा और मार डाला
भैंस का केलवाडा में इलाज चल ही रहा था कि 3-4 दिन बाद ही पैंथर ने एक बार फिर देवीसिंह खखड के घर में उसी तरह छलांग लगाकर बकरे को लेकर भाग गया। घटना को पन्द्रह दिन ही बीते होंगे कि गत सोमवार रात करीब दो बजे पैंथर एक बार फिर छलांग लगाकर क्षेत्र के भैरूसिंह खखड के घर की छत पर चढा, सीढियों से घर के आंगन में गया।
वहां रस्सी से बंधे बकरे की रस्सी मुंह में दबाकर उसी प्रकार सीढियां चढ ही रहा था कि जाग हो गई। होहल्ला सुनकर आनन-फानन में उसने छत से नीचे छलांग लगा दी। इस दौरान बकरा उसके मुंह से छूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि उसके प्राण उस समय तो बच गए, लेकिन अब वह जिंदगी व मौत से लड रहा है।
ऎसी शिकायत विभाग को नहीं मिली है। आप बता रहे हैं तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी। जरूरी हुआ तो पैंथर को पिंजरा लगाकर पकडा जाएगा।
मणिशंकर चौबीसा, क्षेत्रीय वन अधिकारी
आमेट आज भी पहचान को तरस रहा
नागरिकों ने बताया कि वर्तमान में आमेट में उपखण्ड कार्यालय, नगर पालिका, दूरदर्शन केन्द्र, बीएसएनएल केन्द्र, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय, बैंकिंग, बीमा तथा स्वास्थ्य के साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं के केन्द्र हैं। इन सभी पर आमेट उल्लेखित है लेकिन रेलवे स्टेशन तथा डाकघर ही मात्र ऎसे स्थान हैं जहां इसका उल्लेख नहीं है। रेडिमेड तथा मार्बल के क्षेत्र में देश में विशिष्ट स्थान बना चुके कस्बे के नागरिकों के लिए यह दोहरी नीति परेशानी का सबब बन गई है।
पन्नाधाय भी यहीं की थी
बुजुर्गो ने बताया कि रियासतकाल में आमेट ठिकाने की गिनती सोलह उमरावों में की जाती थी। वीरता और त्याग के लिए विश्व भर में जानी जाने वाली पन्नाधाय भी आमेट ठिकाने के कमेरी गांव की ही थी। इसके साथ ही ठिकाने के ही वीरपन्ना तथा जग्गा का नाम भी इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।
वीरता और संपन्नता के साथ आमेट आज गो रक्षण तथा संवर्द्धन के एक बडे केन्द्र के रूप में उभर रहा है। भीलवाडा रोड पर गोवंश के रक्षा के लिए 60 बीघा क्षेत्र में भामाशाहों तथा प्रबुद्धजनों के सहयोग से गोशाला स्थापित की गई है जहां वर्तमान में पांच सौ से अधिक गोवंश है। नागरिकों ने प्रशासन के साथ केन्द्र सरकार से रेलवे स्टेशन तथा डाकघर का नाम भी आमेट करने की मांग की है।
विद्यालय पर ताला
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन विद्यालय से अध्यापक के नदारद रहने से विद्यालय में पढने वाले बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। उप जिला प्रमुख ने इस सम्बन्ध में नोडल प्रभारी से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि अध्यापक के अवकाश पर होने एवं विद्यालय में स्टाफ की कमी के चलते विद्यालय बन्द है।
शिक्षक किशनसिंह राठौड ने अवकाश का प्रार्थनापत्र दिया था, जिसे स्टाफ की कमी के चलते स्वीकृत नहीं किया गया, लेकिन वह अवकाश पर रहे।मोहनसिंह, नोडल प्रभारी
विद्यालय बंद नहीं रह सकता। अन्य व्यवस्था करना नोडल प्रभारी की जिम्मेदारी है। वास्तविकता का पता लगाकर अध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक
क्रमोन्नयन नहीं तो अनशनकुंभलगढ। क्षेत्र के कालिंजर ग्राम पंचायत स्थित बडगुल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पत्र लिखकर अगले वित्तीय वर्ष में उसके गांव स्थित उप्रावि को मावि में क्रमोन्नत नहीं करने पर आमरण अनशन करने की मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अघिकारी को चेतावनी दी है। बडगुल्ला निवासी समाजसेवी कालूसिंह सोलंकी ने बताया कि उसके गांव में वर्तमान में उप्रावि है। इसे क्रमोन्नत करवाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली।
तीजतन गांव की बालिकाएं माध्यमिक शिक्षा से वंचित हो रही है वहीं राज्य सरकार की बालिका शिक्षा योजना लागू नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण लडकियों को गांव से 10-15 किमी बाहर नहीं भेजना चाहते। सोलंकी ने बताया कि उनके गंाव के आसपास पांच विद्यालय हैं, लेकिन सभी प्राथमिक स्तर के ही हैं।
Tuesday, March 30, 2010
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने वार्षिक परीक्षाफल प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्धन के पूर्ण सहयोग से विद्यालय ऊंचाइयों के नए मापदंड स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है और इस वर्ष श्रेष्ठ परिणाम रहा है। समारोह में यमुना हाउस को सह शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम तथा गंगा हाउस को द्वितीय रहने पर मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने चल वैजयन्ती देकर सम्मानित किया।
कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने छोटी-छोटीगईया छोटे ग्वाल, अंग्रेजी कविता, राधिका गौरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह, मायड थारो पूत कटे वो एकलिंग दीवान कटे, मोरिया आच्छो बाल्यो रे ढलती रात में, कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान, सत्यम शिवम सुन्दरम, एक राधा एक मीरा आदि भजनो, लोकगीतो व देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियां दी गई। संस्था प्रधान जगदीशचन्द्र गर्ग ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता मीठालाल शर्मा ने विद्या भारती की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान देऊबाई खटीक ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक थे।
विशिष्ट अतिथि कुंवारिया सरपंच यशोदादेवी पोरवाल, उपप्रधान सुरेश जोशी, व्यवस्थापक सुनील स्वामी थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश तातेड, उपाध्यक्ष सोहनलाल सालवी, रामेश्वर साहू, कैलाश शर्मा, उदयलाल सालवी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन लक्ष्मण बजारा ने किया।
'बालिका शिक्षा सुनिश्चित हो'
रेगर की अध्यक्षता में मां-बेटी सम्मेलन हुआ।
नाथद्वारा। शहर के राजकीय बालिका उ"ा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका गीता उपाध्याय ने शिक्षित बालिका, बाल विवाह की रोकथाम, अस्पताल में प्रसव, छोटा परिवार-सुखी परिवार व महिला रोजगार को बढावा देने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलियो का तालाब में पाष्ाüद भरत बागोरा के आतिथ्य में हुए सम्मेलन में प्रधानाध्यापिका तिलोत्तमा पालीवाल ने महिला सशक्तीकरण व शत-प्रतिशत बालिका नामांकन सुनिश्चित करने पर विचार व्यक्त किए।
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंचोली में भी उपसरपंच वीरेन्द्र्रसिंह चौहान के आतिथ्य व प्रधानाध्यापिका अनिता अग्रवाल की अध्यक्षता मे तथा राजकीय उ"ा प्राथमिक विद्यालय करोली की ढाणी में संकुल प्रभारी सत्यनारायण बंसल के मुख्य आतिथ्य मे राजकीय माध्यमिक विद्यालय केसूली में सरपंच मायादेवी पालीवाल के मुख्य आतिथ्य व सत्यनारायण बंसल के विशिष्ट आतिथ्य तथा संस्था प्रधान हरिशचंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में मां-बेटी सम्मेलन हुआ।
पर्यावरण रैली : राजकीय माध्यमिक विद्यालय केसूली में इको क्लब के तत्वावधान मे पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया गया तथा पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गए।
समाजकंटक ने उडाए साढे 18 हजार
इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दराज से वह पैसे चुरा लिए। इसका पता रात को घर जाते वक्त पैसे संभालते हुए लगा। व्यापारी ने बताया कि घटना के वक्त आसपास की दुकानें भी बंद थी।
लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना
दुर्घटना के वक्त वाहन में चालक सहित दो अन्य लोग भी सवार थे। ललित को स्थानीय आर के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नन्हें रोजडे को जीवनदान
वन विभाग के वनपाल देवीलाल, तेजसिंह, वनरक्षक भगवतीप्रसाद पालीवाल, रामपाल पारीक, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, हैडकांस्टेबल निसार अहमद, उदयलाल राव, पटवारी नत्थू खां आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने रोजडे के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर वन में छोड दिया।
Monday, March 29, 2010
युवा राष्ट्र की शक्ति : सांसद
लोकोक्ति से सुनाई खरी-खरी
उसने भी मौके का फायदा उठाकर लोकोक्तियों व कहावतों की बौछार कर नेताओं को उनकी असलियत सुनाई। उसने 'सब भोपा मÝीने हाऊ नमूनो ठाटी दीदो, अबेई गण नी करे तो आगÝा चुनाव में वाट भाÝजो मती।' 'अबे तो म्हा सब जणा सरपंच सु लगाई ने प्रधानमंत्री तक कडी सूं कडी जोडी दीदी, अबेई थ्हाणाऊ कईनी वे तो करम माणा बोदा।' लगातार बढ रही महंगाई को कम करने का भी उसने निवेदन किया। उसने कहा कि 'म्हाणों थ्हाणे सिवा कुण है, कठे जाइन केवां अन कने केवां। म्हा तो थ्हाने जिताई दीदा, अबे थ्हाणी मरजी वे जो करो, पण याद राखजो आवणो म्हाणे कोडेइज पडेला।'
आई विभिन्न समस्याएं
शाम के समय शराबियों के उत्पात से परेशान लोगों की मिल रही शिकायतों से परेशाान बडगांव की नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब कुंवर ने सांसद को अवैध शराब की दुकान तत्काल बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। बडगांव में एनिकट की ऊंचाई बढाने के साथ पेयजल की माकूल व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यातायात, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं सुचारू कराई जाए।
पूर्व उपप्रधान चुन्नीलाल पालीवाल ने सांसद से शिकायत की कि क्षेत्र में राशन की दुकानों का बुरा हाल है। ज्यादातर डीलर कई-कई महिनो तक राशन व केरोसिन वितरण नहीं करते और जमकर कालाबाजारी करते हैं। जिला प्रमुख किसन गमेती, उपप्रमुख मदन गुर्जर, प्रधान सूरतरसिंह दसाणा, उपप्रधान वरदीसिंह, लालसिंह खखड, शंभूपुरी गोस्वामी, लालसिंह परमार, वरदी सिंह कम्बोडा मौजूद थे।
ट्रैक्टर की टक्कर एक की मृत्यु
ट्रोले से भिडी निजी बस
घटना में बस में बैठे करीब छह यात्रियों को चोटें पहुंची। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उपचार के लिए आर. के चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना के अनुसार पाली जिले के सोजत सिटी से उदयपुर चलने वाली एक निजी बस उदयपुर की ओर जा रही थी। आगे एक ट्रोला राजमार्ग पर लहराता हुआ चल रहा था।
इसी दौरान अचानक ट्रोला चालक ने ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही निजी बस ट्रोले से जा भिडी। भिडंत से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक गोपाराम पुत्र दुर्गाराम माली निवासी सोजतसिटी की सूचना पर राजनगर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस से आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
अनियमितता, जांच, पुष्टि... !
यूं हुई धांधली
पालिका ने गौरव पथ पर जिला परिषद से राष्ट्रीय राजमार्ग तक नाला बनाने का प्रस्ताव पारित कर 15.24 लाख रूपए स्वीकृत किए। तय स्थान पर नाला बनाने का काम अधूरा छोडकर श्रीजी विहार में सीसी सडक बनवा दी गई। नाले को अधूरा छोडने से 4.12 लाख रूपए का निर्माण बेकार हो गया था। श्रीजी विहार में सडक पर 13.46 लाख रूपए खर्च किए गए जबकि यह सडक बनाने की कहीं भी स्वीकृति नहीं थी। ठेकेदार को 16.04 लाख रूपए के कार्यादेश के स्थान पर 17.59 रूपए का भुगतान कर दिया गया था।
दस काम तो किए नहीं
धोईदा सामुदायिक भवन के सामने फ्लोरिंग कार्य में निर्माण सामग्री तय से अधिक मात्रा में काम ली गई। इसके लिए किसी भी समक्ष अधिकारी या बोर्ड से स्वीकृति नहीं ली गई थी। इसी तरह भैरूजी का देवरा से नाथद्वारा रोड स्कूल तक सडक बननी थी। इसके स्थान पर नाथद्वारा रोड जावद से स्कूल तक ही सडक बनाई गई।
सडक पर डामरीकरण होना था, लेकिन ग्रेवल स्तर तक ही काम किया गया। जी-शिड्यूल में तय 10 काम तो मौके पर हुए ही नहीं थे। धोर्ईदा स्थित पानी की टंकी से उ"ा माध्यमिक विद्यालय तक तीस अप्रेल तक नाला बनना था, जिसका चौथा बिल ठेकेदार ने काम खत्म होने के छह माह बाद पेश किया। इस पर नियमानुसार जुर्माना नहीं लिया गया।
स्लेब में भी धांधली
शहर के नालों पर 15.21 लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट से बने स्लेब लगने थे, जिसमें स्लेब आपूर्ति और फिक्सिंग कार्य पर केवल 29 हजार 600 रूपए ही खर्च किए गए। सडकें साल भर के भीतर ही टूट गई थी। ढक्कन लगाने के काम के स्थान पर दूसरों कामों में 8.51 लाख रूपए खर्च किए गए। बिलों में एक ही काम का दो बार भुगतान उठाया गया था।
हां, यह सही है कि जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई थी। हमने राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट भेज दी गई थी। बाद में क्या हुआ, पता नहीं है।
दिनेश कोठारी, उप निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, उदयपुर
मामला उपनिदेशक के पास विचाराधीन है। वे ही कुछ कह सकते हैं। मामला चार साल पुराना है और जांच कब तक चलेगी यह कहना असंभव है।
नारायणसिंह सांदू
पेयजल के लिए भटकने को मजबूर
Friday, March 26, 2010
नशे में वाहन चलाने पर सात दिन की जेल
जांच में चालक रणवीरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासी डेगाणा जिला नागौर शराब के नशे में पाया गया। इस पर आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में परिवाद पेश किया गया जिस पर गुरूवार को न्यायाधीश ने फैसला सुनाया।
पाइप में जड, पानी आए भी तो कैसे!
जलदायकर्मी देवीलाल माली ने पाइप लाइन के जोड को खोला तो बरगद व पीपल की जडों का एक बडा गुच्छा पाइप लाइन में अवरोध बना था। गुच्छे को बाहर निकाला तो उसके साथ करीब चालीस फीट लम्बी जडें पाइप लाइन में घुसी मिली। जलदायकर्मी ने बताया कि एक जोड से जडों को निकाल दिया गया वहीं अन्य जोड में काफी आगे तक जडों के पहुंचने से लाइन को खोलना पडेगा। पाइप लाइन में जडों के कारण अवरूद्ध होने की सूचना पर कुंवारिया उपसरपंच रमेश कीर, समाजिक कार्यकर्ता गणेश पोरवाल, बसंतीलाल पाराशर, अहमद मंसूरी मौके पर पहंुचे।
पटवारी के घर चोरी
उजाले में हुई चोरीपटवारी हस्तीमल के घर के ठीक बाहर रोडलाइट है तथा मकान आबादी के मध्य है। महात्मा ने ड्यूटी के बाद पत्नी व बेटों को नाथद्वारा बुलवा लिया। चोरों ने मुख्य द्वार से प्रवेश के बाद द्वार को भीतर से बंद कर लिया। मकान के मुख्य द्वार के अलावा दोनों तरफ अन्य दो गेट भी है। इनमें से पश्चिमी दिशा वाला गेट खुला था। घर में एक में अलमारी थी, जिसमें नकदी, कपडे व अन्य चीजें रखी थी। चोरों ने कक्ष का ताला तोडा और कंुदा तोडकर भीतर प्रवेश किया। मकान के शौचालय में काफी गंदगी बिखरी थी। चोर शौचालय में निवृत्त भी हुए। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक घर से पांच हजार रूपए नकद, पन्द्रह हजार रूपए मूल्य के गहने, महात्मा व उनके बेटों के जूते, कपडे आदि ले गए। मकान के चारों तरफ चारदीवारी है। जांच के दौरान एक चप्पल चारदीवारी के ऊपर व दूसरा नीचे पडा पाया गया।
जजा महिलाओं से राशि ऎंठने का आरोप
इस पर सभी महिलाओं ने राशि एकत्र कर रफीक को दी। इस दौरान रफीक ने समूह की मनोनीत तीनों महिलाओं से किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कराए। तीन माह गुजर जाने पर भी ऋण के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रफीक ने नियमों में फेरबदल होने की बात कहते हुए कुछ और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की आवश्यकता बताई।
कुछ समय पूर्व समूह की महिलाओं को गिलूण्ड स्थित एसबीबीजे का एक फरमान मिला जिसमे समूह के 70 हजार रूपए का ऋण लेने व काफी समय गुजर जाने पर भी ऋण की किश्तें जमा नहीं कराने की जानकारी दी गई। पत्र को लेकर महिलाओं ने मामले की जानकारी की तो अभिकर्ता द्वारा समूह की महिलाओं को झांसा देकर बैंक से ऋण लेने का खुलासा हुआ। न्यायालय से मिले इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
आमंत्रण-पत्र में ही गलतियां
हुआ यूं कि गणगौर महोत्सव व मेले में शहरवासियों को आमंत्रित करने के लिए पालिका ने एक हजार आमंत्रण-पत्र छपवाए। आमंत्रण पत्रों का कलेवर तैयार करने और पृष्ठ सज्ाा सहित तमाम प्रकाशनार्थ सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए आयुक्त नारायणसिंह सांदू ने मोर्चा संभाला। कलेवर को अंतिम रूप देने में एक सप्ताह लग गया। इस बीच पांच-छह बार डिजाइन बदली गई। गत वर्षो में मुखपृष्ठ पर एक ओर श्रीनाथजी व दूसरी तरफ गणगौर का चित्र अंकित होता रहा है। इसके बावजूद बोर्ड के एक पदाधिकारी का फोटो मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर व नीचे दो स्थानों पर लगा दिया गया। मुद्रित होने के बाद आमंत्रण-पत्र विपक्ष के पास जा पहुंचा तो बवाल मचाने की तैयारी हो गई लेकिन महोत्सव के रंग में भंग न पडे, इसलिए उसे संभाल कर रख लिया।
श्रीनाथजी की आडएक फोटोग्राफर को बुलवाकर श्रीनाथजी का आवक्ष फोटो खिंचवाकर उसकी एक हजार कॉपियां निकलवाई गई। इन सभी की कटिंग कर बोर्ड पदाधिकारी के फोटो पर अलग से चिपकाया गया। कई कार्डो पर उक्त चित्र उखड गया और पदाधिकारी 'बाहर दिखने' लगे तो लोगों का माथा ठनका।
पोस्टर भी गडबडशहरवासियों को सार्वजनिक सूचना देने के लिए एक हजार पोस्टर भी मुद्रित कराए गए। पोस्टरों को अंतिम रूप देने के लिए भी इसी अवधि के दौरान कई बार उठापटक हुई। पोस्टर छपकर आने के बाद इसमें पालिका आयुक्त के नाम पर चिपकाने के लिए एक हजार पटि्टयां बनवानी पडी। 'मानवीय भूल' से हुई गडबडी छिपाने के लिए ये पटि्टयां दो दिन तक मेहनत कर लगाई गई।
बोर्ड बैठक में उठेगा मुद्दादोनों खामियों के सामने आने के बाद अब विपक्ष ने सत्ता पक्ष और आयुक्त को बोर्ड बैठक में घेरने की तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि एक आमंत्रण पत्र की मुद्रण लागत करीब दस रूपए आई थी। इसके अलावा पांच दिन तक द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से बालकृष्ण स्टेडियम तक निकली शोभायात्रा मार्ग में कहीं भी शीतल जल की व्यवस्था नहीं करने, बैण्डवादकों को मौका नहीं देने आदि के संबंध में भी घेरने की तैयारियां चल रही है।
Thursday, March 25, 2010
चोरी के प्रकरण में तीन साल की कैद
मंगलवार को मामले की न्यायिक कार्रवाई पूरी होने के बाद माननीय न्यायाधीश ने आरोपी मजेरा निवासी छगनलाल, कोलपीपली निवासी प्रेमचंद रंगा स्वामी को धारा 457 में 3 वर्ष 380 में दो वर्ष तथा पांच हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई। जबकि चोरी का माल खरीदने वाले उदयपुर निवासी उमेश कुमार को एक साल के कारावास का दण्ड सुनाया। गौरतलब है कि इस प्रकरण में ही एक अन्य आरोपी भूराराम अभी तक फरार है।
निर्णय इसी सप्ताह
उल्लेखनीय है कि पार्क विकसित करने और शहरवासियों को अनुरंजन का स्वस्थ माध्यम उपलब्ध कराने का जिम्मा नगर पालिका का होने के बावजूद पालिका इस ओर आंखें मूंदे है।
कई वर्षो से पार्क विकसित करने के बजाय इस पर पालिका ने ही मौखिक स्वीकृति देकर उन तमाम सामाजिक-सांस्कृतिक और सार्वजनिक महत्व के कार्यक्रमों पर अघोषित रोक लगा दी और मण्डी शुल्क वसूलने के बावजूद सब्जी विक्रेताओं को जमीन मुहैया नहीं कराई गई। हाल ही उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामनारायण बडगुजर ने पालिका आयुक्त नारायणसिंह सांदू को मौखिक तौर पर पार्क और मण्डी के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
करेंगे शहर हित के निर्णय
उपखण्ड अधिकारी बडगुजर ने बताया कि इसी सप्ताह में विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें पालिका सहित तमाम महत्वपूर्ण महकमों के अधिकारियों की मौजूदगी में शहर हित से जुडे खास बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में प्रमुख मुद्दों में गांधी पार्क (अब मण्डी) का मुद्दा खास होगा। इसे स्थानांतरित कर विट्ठल विलास बाग में स्थापित करने को लेकर अब तक हुई बैठकों में लिए गए प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी तथा मण्डी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को तकरीबन अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
इसके साथ ही पार्क को एक बार फिर से शहरवासियों के अनुरंजन के लिए मुक्त करा दिया जाएगा। दूसरा खास मुद्दा बस स्टैण्ड पर केन्द्रित होगा। उल्लेखनीय है कि अदूरदर्शिता से बनाए गए दो बस स्टैण्ड नाकारा साबित हो चुके हैं। इनमें से एक बस स्टैण्ड उपनगर धोर्ईदा तथा दूसरा राजमार्ग आठ पर सनवाड के समीप बनाया गया था। दोनों के निर्माण के दौरान पालिका कंगाल होकर नीलाम होने की स्थिति में पहुंच गई थी। हालांकि समय रहते अपनी अचल परिसंपत्तियों को नीलाम कर कर्ज से मुक्ति पाई थी।
कब शुरू होगा लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम
नागरिकों ने बताया कि हर वर्ष महाराणा प्रताप जयंती पर इस सिस्टम को शुरू कराने के वादे होते हैं लेकिन बाद में वे वादे अगली जयंती तक धरे रह जाते हैं। गौरतलब है कि दुर्ग स्थित लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शुरू कराने को लेकर दो-तीन वर्षोü से सम्बन्धित विभाग के आला अफसर कई बार दौरा कर चुके हैं लेकिन कभी गलत स्क्रिप्ट तो कभी आवाज में त्रुटि सहित कई समस्याओं के चलते यह सिस्टम शुरू नहीं हो पा रहा है।
अगर यह सिस्टम शुरू हो जाता है तो रात्रिकालीन लाइटिंग के दौरान चलने वाले सिस्टम से दुर्ग में चार चांद लग जाएंगे, फिलहाल वहां की स्थिति यथावत है। उन्होंने रावली टाटगढ से कुंभलगढ व कोटडा फुलवारी तक वन्यजीव अभ्यारण्य को एक कर उसके चारों ओर सुरक्षा दीवार, वॉटर हॉल, जीवों का उचित संरक्षण व अभ्यारण्य में जंगल सफारी के लिए अतिरिक्त ट्रेक का निर्माण व अन्य विकास कार्य कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय का भरोसा भी दिलाया था। ये अलग बात है कि इस पर अमल कितना होगा!
उल्लेखनीय है कि दुर्ग पर सबसे पहले पर्यटन विकास को लेकर जगमोहन ने सवा करोड रूपए स्वीकृत किए थे। इससे पूर्व दुर्ग जीर्ण-शीर्ण हालात में पहुंच चुका था। अब सचिव साहब के वादे कब पूरे होंगे, यह तो समय के गर्त में है।
आग से लाखों का नुकसान
आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पानी लाने के बावजूद आग के पास कोई जाने की हिम्मत नहीं कर सका। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद राजसमंद व दरीबा से दमकल पहंुचीं।
इससे पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी ने पानी के टैंकर मंगवाए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर करीब तीन घंटे बाद कहीं जाकर काबू पाया जा सका। आग को बढावा देने में तेज रफ्तार से चल रही हवा ने और घी का काम किया।
जानकारी के अनुसार समाज के गोवर्द्धन पुत्र दयाराम रेगर के बाडे में आग लगी जो देखते ही देखते 15 मिनट में 15 बाडों तक फैल गई। आग में पशु भी जले। बताया गया कि गोवर्द्धन रेगर के बाडे में चार गाडी कडब, 8 गाडी घास के पूले जल गए व एक भैंस झुलस गई।
कृष्णलाल पुत्र कालूराम रेगर को दस गाडी सूखी लकडी व 20 गाडी घास का नुकसान हुआ। हुकम पुत्र उदयराम रेगर को पांच गाडी चारा, पांच गाडी लकडी, चार गाडी गोबर खाद, मांगीलाल पुत्र नानाा लाल रेगर के बाडे में भैंस जल गई।
यहां बारह गाडी लकडी, पांच गाडी चारा, पांच गाडी गोबर की खाद का नुकसान हुआ। भैरूलाल पुत्र डालू रेगर पांच गाडी खाद, पांच गाडी लकडी, तीन गाडी चारा, हरिराम पुत्र मोती रेगर को दो गाडी लकडी, तीन गाडी चारा व एक गाडी गोबर खाद, नानालाल पुत्र वेणीराम रेगर को दो गाडी चारा, दो गाडी गोबर खाद, एक गाडी लकडी, राधेश्याम पुत्र गोदा रेगर को दो गाडी खाद, दो गाडी चारा, दो गाडी लकडी, बद्रीलाल पुत्र रामा रेगर को लकडी व गोबर खाद, मोहन पुत्र किसनलाल रेगर को घास, खाद व लकडी, किसनलाल पुत्र गुलाब रेगर को पन्द्रह गाडी घास, सहित मकान भी खाक हो गया।
पप्पू पुत्र धन्ना रेगर, दस गाडी चारा, लकडी, खाद और ढालिया करीब एक लाख रूपए का नुकसान, भंवरलाल पुत्र डूंगा रेगर को घास, लकडी व घर का, लालू पुत्र हंसराज रेगर के दो कमरों की दीवारें क्षतिग्रस्त, घास, लकडी सहित एक लाख पन्द्रह हजार रूपए का नुकसान हुआ। गनी पुत्र सफ ी मोहम्मद को घास, लकडी और बाडे की चारदीवारी व एक भैंस का आंशिक रूप से जल गए।
Monday, March 22, 2010
सुनवाई सात दिन बढी
उल्लेखनीय है कि वनमाली मंदिर में विस्तार योजना के दूसरे चरण मे कार्य के साथ वनमाली मंदिर को भी हटाने को लेकर मंदिर के मालिक शीलू बावा ने उच्चत्तम न्यायालय में दिसम्बर में याचिका दायर की थी।
देखा तो मुखिया ही गायब
सुबह साढे दस बजे उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र लोढा ने पंचायत समिति कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी संजीवसिंह चौधरी, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी गिरिजासिंह, कनिष्ठ अभियंता शशि तंवर सहित 13 कर्मचारी अनुपस्थित थे।
उपखण्ड अधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर में इनके नामों के आगे क्रॉस लगा दिए। विद्युत निगम कार्यालय में उपस्थित सहायक अभियंता रघुनाथ भाटी की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। अन्य दो कर्मचारी प्रतापसिंह तथा कूपसिंह कार्यालय से अनुपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारी गोविंद शर्मा अनुपस्थित थे। होम्योपैथिक चिकित्सालय पर ताले जडे थे तथा डॉ. रमेश जेलिया तथा डॉ. के. के. शर्मा भी गैर हाजिर मिले। उधर इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी संजीवसिंह ने बताया कि वे कार्यालय में ही उपस्थित थे तथा कार्यक्रम अधिकारी उनके पास ही बैठे थे।
ग्रामीणों ने ताले जडे
ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया। इसको लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताले जडने के साथ विद्यालय के बाहर जबर्दस्त विरोध करते हुए प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। यही नहीं, उन्होंने नाथद्वारा मार्ग पर पत्थर व कंटीली झाडियां आदि डालकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया, जिससे करीब 3 घंटे तक आवाजाही बाधित रही।
गांव के माधुसिंह, घासीराम तथा अन्य लोगों ने बताया कि अध्यापकों के बारे में लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई अपितु अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ने यहां कार्यरत प्रधानाध्यापक के विरूद्ध ही कार्रवाई कर दी। लोगों का आरोप है कि ऎसा ही हाल राजीव गांधी पाठशाला का भी है। विरोध की सूचना पर अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रिजवान फारूख ने डिंगेला समझाइश कर विद्यालय के ताले खुलवाए।
अध्यापकों की कार्यशैली के विरोध पर एक अध्यापक को वहां से हटा दिया गया है, जबकि दूसरे की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है।
रिजवान फारूख, अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
समस्या पर लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।
जुगल किशोर माली, सरपंच ग्राम पंचायत उपली ओडन
आग ने बरपाया कहर
उपस्थित लोगों ने बताया कि रविवार को ही फसल काटी गई थी तथा आज थ्रेशर से गेहूं निकाले जाने थे लेकिन दोपहर बाद ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन में तेज हवा के चलते हुए स्पार्क से निकली चिंगारी से नीचे रखी फसल ने आग पकड ली तथा सब कुछ राख हो गया।
आधे घन्टे बाद पहुंची दमकल ने आग को पूरी तरह बुझाया। सूचना मिलने पर उक्त खेत का किसान मौके पर पहंुचा तो मेहनत को आग की भेंट चढता देख अवाक रह गया। आसपास की बस्ती के भी बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पार्षद मांगीलाल टांक भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होने एवीएनएल के कनिष्ठ अभियन्ता को फोन कर घटना की जानकारी दी जिस पर अभियन्ता मौके पर पहुंच नुकसान का आकलन किया। बताया जाता है कि दो बीघा खेत पर बोई गेहूं की फसल जलने से करीब तीस हजार रूपए का नुकसान हुआ है।
खलिहान खाक
लावासरदारगढ। लावासरदारगढ से दस किमी दूर ग्राम पंचायत झौर के गांव उलपुरा में अज्ञात कारणों से लगी आग से खलिहान राख हो गया। घटना के अनुसार गांव के नाथूसिंह सोलंकी के खेत पर स्थित खलिहान में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीणों मौके की ओर दौडे तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
तेज हवाओं के चलने से वह आग पर काबू नहीं पा सके। इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर राजसमंद से पहुंची दमकल की मदद से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बीस हजार रूपए से अधिक का अनाज जल चुका था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडित को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।
शरारती तत्वों की हरकत है बार-बार आग
कुंभलगढ। क्षेत्र के सामाजिक वानिकी के अलग-अलग वन क्षेत्रों में कुछ दिनों से आए दिन लग रही आग शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है। यह मानना है सहायक वनपाल जगदीशचन्द्र राव का। राव ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद रात भर आग नहीं लगती व सुबह जल्दी आग के समाचार मिल जाते है।
उन्होने बताया कि आग उसी क्षेत्र में लग रही है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। जहां मानव का पहुंचना नामुमकिन है, वहां
हत्या के आरोपी 27 तक रिमांड पर
आरोपी कुंआथल निवासी राधेश्याम और उसके भाई हरीश को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया, जहां पुलिस ने घटना के आवश्यक साक्ष्यों की बरामदगी के लिए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में रखने की इजाजत की मांग की।
इस पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि कुंआथल निवासी राधेश्याम शर्मा ने अपने भाई हरीश शर्मा के साथ मिलकर शनिवार को ससुराल टीकड में पत्नी लीला (30), साली कांता (25), सास चंदाबाई (55) व साले करन (13) को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले में ससुराल पक्ष के तीन अन्य लोग भी घायल हो गए थे।
अभी तक नहीं जला चूल्हा
एक साथ तीन महिलाओं की मौत से सहमे परिवार में सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। घर में चूल्हा जलाना तो दूर, अभी तक घर में बिखरे सामान के हाथ लगाने की भी किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है।
परिवार के तीन सदस्य गम्भीर रूप से घायल होने के कारण राजसमंद चिकित्सालय में उपचाररत हैं और मृतक का भाई सदमे से उबर नहीं पा रहा रहा है। घर में मौजूद पिता और पुत्र को ग्रामीण सांत्वना देने का काम कर रहे हैं, लेकिन रह रहकर उनका दिल रो उठता है।
Sunday, March 21, 2010
स्पर्द्धाओं में मां-बेटी बराबर
मौके पर हुई कुर्सी रेस में मुन्ना कुवर व ममता कुंवर, मेहंदी में प्रेम कुंवर व गट्टू कुंवर, रंगोली में कमलाबाई व पुष्पा कुंवर तथा समूह गान में चन्द्रा बाई व दल तथा कमला कुंवर व दल ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अन्य वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता में अरूणा कुंवर व पूर्ण कुंवर, चम्मच रेस में निरमा कुंवर व अरूणा कुंवर, जलेबी रेस में रामू तेली व शान्ता तेली तथा कुर्सी रेस में रेखा पूर्बिया व अरूणा कुंवर क्रमश: प्रथम व द्वितीय रही।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय, मण्डावर में आयोजित मां-बेटी सम्मेलन की अध्यक्षता तासोल सरपंच भंवरीदेवी ने की। सम्मेलन में महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, कुर्सी रेस, सुगम संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनके विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
जरख की मौत
रविवार को सुबह उजाला होने के बाद लोगों ने जब देखा तो वन विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर वन विभाग के कृष्णकांत सनाढ्य, राजेश मेहता आदि मौके पर पहुंचे व मृत जरख को वन विभाग के कार्यालय में लाकर पशु चिकित्सक डॉ. जेएस राजपुरोहित के द्वारा पोस्टमार्टम कराया।
गिरिराज पर्वत पर देखे गए जरख
शहर के पास स्थित गिरिराज पर्वत के पीछे विकसित हो रहे घने वन में पिछले कुछ दिनों से जरख को परिवार सहित विचरण करते लोगों ने देखा। रोजाना गिरिराज परिक्रमा में टहलने वाले मनोज सोनी ने बताया कि यहां पर दो बच्चों के साथ जरख आए दिन दिखाई देता है। जो एक साथ तीन चार व्यक्तियों को देखकर झाडियों में छिप जाता है।
आग से घास व लकडियां राख
वहां से गुजर रहे विनोद रेगर ने देखा तो उसने गांव में सूचना दी। देखते ही देखते आग भयावह रूप लेते हुए हवा के रूख के साथ पास के बाडों तक फैलने लगी तथा आगे से आगे बढने लगी। सूचना मिलते ही गांव से लोग दौड पडे। काफी मशक्कत के बाद आखिर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणाेंका पता नहीं चल सका है।
आग बुझने के बाद आई दमकलग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग पर काबू करने के बाद कांकरोली से दमकल पहुंची, जिस पर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया।
इनका हुआ नुकसानरविवार को लगी आग में मदनलाल रेगर के बाडे में दो गाडी घास व तीन गाडी लकडिया, भंवरलाल रेगर के तीन गाडी लकडियां व चार गाडी चारा, लालूराम रेगर के पांच गाडी चारा व तीन गाडी लकडियां, सोहनलाल रेगर के दो गाडी लकडियां, अम्बालाल रेगर के तीन गाडी लकडियां , भूरालाल रेगर के बाडे में रखी दो गाडी लकडियां जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
बछडा हुआ जख्मी : आग की लपटों में लालूराम रेगर के बाडे मे बन्धा गाय का बछडा भी चपेट में आ गया, जिसे लोगों ने बाहर निकाल कर बचाया।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
उपअधीक्षक पुलिस सी.पी. शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश के साथ उनकी निगरानी करनी शुरू कर दी। रविवार को आरोपियों के कुंआथल में होने की सूचना पर दबिश देकर आरोपी दामाद राधेश्याम तथा उसके साथ हरीश को धर दबोचा।
शर्मा ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी राधेश्याम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के तीन जनों की हत्या कर दी थी।
पत्नी सहित चार की हत्या
पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पत्नी को साथ नहीं भेजने से खफा होने की बात सामने आई है। कुंआथल (दिवेर-राजसमंद) हाल मुम्बई निवासी राधेश्याम अपने मित्र हरीश के साथ देर शाम मोटरसाइकिल पर टीकड पहुंचा तथा ससुराल पक्ष से पत्नी को साथ भेजने को कहा। पत्नी के इनकार करने पर तकरार इतनी बढ गई कि युवक आपा खो बैठा और ससुराल वालों पर हथियारों से ताबडतोड हमला कर दिया।
देखते ही देखते वहां पत्नी लीला (30), साली कांता (25), सास चंदाबाई (55) तथा साले करन (13) की लाशें बिछ गई। तीन अन्य सदस्य अनिता (17), सूरज (14) तथा लक्ष्मण (20) लहूलुहान हो गए। युवक का ससुर रोशनलाल घटना के वक्त किसी कार्य से आमेट गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में घायलों को राजसमंद रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। युवक की पत्नी दो महीने से पीहर में ही थी।
शनिवार सुबह ही किसी काम से वह ससुराल कुंआथल गई और फिर से पीहर आ गई। इसी दौरान पति राधेश्याम को किसी ने मुंबई सूचना दी। मुंबई में दूध व्यवसायी राधेश्याम तत्काल मुंबई से फ्लाइट से शाम को उदयपुर होते हुए कुंआथल पहुंच गया। वहां से वह अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल टीकड पहुंचा। घटना के बाद राधेश्याम तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के विशेष दस्ते बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक
Saturday, March 20, 2010
पूर्व सरपंच ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास
देवर-भाभी ने की आत्महत्या
राजसमन्द जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के तलादरी ग्राम पंचायत के गूंदी का भीलवाड़ा में असफल प्रेम के चलते देवर-भाभी ने शुक्रवार तड़के आपस बंध कर कुएं में कूद आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सीपी शर्मा व केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार गंूदी का भीलवाड़ा निवासी वरदी (35) पत्नी खेतीराम भील एवं उसका देवर बाबूलाल (22) पुत्र नानालाल भील का शव खेतीराम भील के मकान के पिछवाड़े खाखरा वाले कुएं में मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। मृतका के पति खेतीराम भील ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को वह, वरदी और उसके तीनों बच्चे खाना खाकर सोए। सुबह साढ़े पांच बजे सबसे छोटे बेटे जागने और उसके रोने पर उसने वरदी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। वहीं मकान के बाहर कुंदा लगा हुआ था इस पर पड़ौसियों ने मकान का कुंदा खोला। बाद में वरदी की तलाश की और उसके सेलफोन पर सम्पर्क किया तो वरदी का सेलफोन खाखरा वाले कुएं के समीप मिला। आशंकावश कुंए में झांक कर देखा तो अंदर वरदी की चप्पल मिली। इस पर ग्रामीणों ने बलाई डालकर कुएं की तलाशी ली तो वरदी और बाबूलाल के शव आपस में बंधे हुए मिले। दोनों के शवों केसाथ वजनी पत्थर भी बंधे हुए थे। यह देख कर मौजूद ग्रामीण हतप्रभ रह गए। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य हरीश सुथार, सत्यनारायण बायरी, सरपंच खीमाराम भील भी मौके पर पहुंचे। इधर दोनों के परिजनों ने वरदी और बाबूलाल के बीच प्रेमप्रसंग को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। एक पखवाड़े में दूसरी घटना : कुम्भलगढ़ क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना है। पिछले दिनों कुम्भलगढ़ उपखण्ड के सिंया गांव में 15 वर्षीय किशोरी और उसका काका ने प्रेम में असफल रहने पर आपस में बंध कर आत्महत्या कर ली थी।
राजसमन्द जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के तलादरी ग्राम पंचायत के गूंदी का भीलवाड़ा में असफल प्रेम के चलते देवर-भाभी ने शुक्रवार तड़के आपस बंध कर कुएं में कूद आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सीपी शर्मा व केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार गंूदी का भीलवाड़ा निवासी वरदी (35) पत्नी खेतीराम भील एवं उसका देवर बाबूलाल (22) पुत्र नानालाल भील का शव खेतीराम भील के मकान के पिछवाड़े खाखरा वाले कुएं में मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। मृतका के पति खेतीराम भील ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को वह, वरदी और उसके तीनों बच्चे खाना खाकर सोए। सुबह साढ़े पांच बजे सबसे छोटे बेटे जागने और उसके रोने पर उसने वरदी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। वहीं मकान के बाहर कुंदा लगा हुआ था इस पर पड़ौसियों ने मकान का कुंदा खोला। बाद में वरदी की तलाश की और उसके सेलफोन पर सम्पर्क किया तो वरदी का सेलफोन खाखरा वाले कुएं के समीप मिला। आशंकावश कुंए में झांक कर देखा तो अंदर वरदी की चप्पल मिली। इस पर ग्रामीणों ने बलाई डालकर कुएं की तलाशी ली तो वरदी और बाबूलाल के शव आपस में बंधे हुए मिले। दोनों के शवों केसाथ वजनी पत्थर भी बंधे हुए थे। यह देख कर मौजूद ग्रामीण हतप्रभ रह गए। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य हरीश सुथार, सत्यनारायण बायरी, सरपंच खीमाराम भील भी मौके पर पहुंचे। इधर दोनों के परिजनों ने वरदी और बाबूलाल के बीच प्रेमप्रसंग को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। एक पखवाड़े में दूसरी घटना : कुम्भलगढ़ क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना है। पिछले दिनों कुम्भलगढ़ उपखण्ड के सिंया गांव में 15 वर्षीय किशोरी और उसका काका ने प्रेम में असफल रहने पर आपस में बंध कर आत्महत्या कर ली थी।
हरी गणगौर पर लाव लश्कर के साथ निकली सवारी
घोषणा कर जनता की दुखती रग पर हाथ रखा
विधानसभा में ट्रोमा सेंटर के लिए आवाज उठे सात वर्ष तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग उठे दो साल बीत चुके हैं। दोनों कार्यो के अटकने का मूल कारण बजट और चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति नहीं होना है।
उपकरण जंग खा गए
राजमार्ग पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल उपचार सुविधा के लिए छह-सात वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यकाल में ट्रोमा सेंटर की घोषणा के बाद लाखों रूपए के चिकित्सा उपकरण व एम्बुलेंस आए लेकिन बजट के अभाव में भवन निर्माण आदि पूरे नहीं हो पाए। उपकरणों पर धूल जम रही है या दीमक लग गई है।
चालक के अभाव में एम्बुलेंस खस्ताहाल हो रही है। वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में ट्रोमा पर हुई घोषणाएं कागजों से बाहर नहीं निकल पाई। अब वापस गहलोत सरकार सत्तासीन है। गहलोत ने वापस ट्रोमा सेंटर की घोषणा कर जनता की दुखती रग पर हाथ रखा है। इसी तरह वसुंधरा सरकार भी अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में भीम सामुदायिक भवन के क्रमोन्नयन की घोषणा कर गई थी।
नेत्र इकाई पर ताले
क्षेत्र में नेत्र रोगियों की बढती तादाद को ध्यान में रख भीम सामुदायिक अस्पताल में नेत्र चिकित्सा इकाई के लिए लाखों रूपए खर्च कर अलग से शल्य चिकित्सा कक्ष और वार्ड बनाए गए। दस साल पहले बनी इस इकाई में आरंभ में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की लेकिन कनिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ के स्थानांतरण के बाद इस पर वर्षो से लटके ताले अब तक नहीं खुले।
ये हैं रिक्त पद
भीम सामुदायिक अस्पताल में नेत्र तथा शिशु रोग के कनिष्ठ विशेषज्ञ रेडियोग्राफर, वरिष्ठ लेब तकनीशियन, दंत तकनीशियन तथा वरिष्ठ लिपिक के एक-एक पद के साथ वरिष्ठ चिकित्सा अघिकारी तथा प्रथम श्रेणी मेल नर्स के दो-दो पद रिक्त हैं।
ट्रोमा इकाई के रिक्त पद
बजट की बाट जोहती ट्रोमा इकाई में स्वीकृत चिकित्सा अधिकारी, ईसीजी तकनीशियन, एनेस्थेसिया तथा रोगी वाहन चालक के स्वीकृत पद रिक्त हैं।
अप्रशिक्षित हाथों में मस्टररोल
जानकारी के अनुसार काबरा से सुनारियाखेडा मार्ग पर नरेगा कार्य के लिए पूर्व में मस्टररोल काबरा के ही निवासी उदयलाल सुखवाल के नाम जारी किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि उदयलाल पहले ही दिन मजदूरों के साथ मौके पर कार्य कराने पहुंचा। वहीं पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव ने उक्त मस्टररोल अप्रशिक्षित व्यक्ति नानालाल जोशी को थमा दिया। उदयलाल ने मस्टररोल लेने का कारण पूछा तो ऊपर से दबाव की बात कहते हुए मजदूरों के सामने ही नानालाल को थमा दिया। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि नानालाल ने अब तक मेट प्रशिक्षण में भी भाग नहीं लिया। वर्तमान में काबरा-सुनारियाखेडा मार्ग पर पचास मजदूर कार्यरत हैं।
ग्रामीण नारायणलाल पाण्ड्या, रामेश्वरलाल सुखवाल, जगदीश त्रिपाठी, बद्रीलाल, किशनलाल सुखवाल, निर्मल वैष्णव, भैरूलाल जोशी ने ग्राम पंचायत में अधिकारियों की मनमानी व नियमों की अवहेलना की जांच की मांग की।
इनका कहना है..
मामले की जानकारी नहीं है। अप्रशिक्षित व्यक्ति को मेट बनाना नियम विरूद्ध है। ऎसा है तो मामले की जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
लेहरूलाल अहीर, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी
मस्टररोल मैंने नहीं छीना। मैं मौके पर गया था। उपरी दबाव के कारण अन्य लोगों ने मस्टररोल ले लिया।श्यामलाल, सचिव ग्राम पंचायत काबरा
दस के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज
समीपवर्ती गलवा गांव में फर्जी दस्तावेज बना कर शामलाती भूमि को निजी भूमि बनाने व फर्जी दस्तावेजों के दम पर बैंक से साढे पांच लाख रूपए निकलवाने का प्रकरण सामने आया है।
इस बारे में तीन महिलाओं सहित दस के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण कुंवारिया थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि गलवा निवासी नाहरमल पुत्र धूलचन्द्र जैन ने गांव के ही मनोहरलाल पुत्र भंवरलाल, बाबू पुत्र भंवरलाल, रविकुमार पुत्र मनोहर लाल, केशर सिंह व आमेट निवासी बसंतीलाल, प्रवीण कुमार,
जयेश कुमार, लीला देवी, विद्या देवी व सपना देवी के खिलाफ धोखाधडी करते हुए फर्जी दस्तावेज बना कर शामलाती भूमि को निजी भूमि बनाने व फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक से साढे पांच लाख रूपए निकलवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नाहर मल की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।
Thursday, March 18, 2010
'भ्रूण हत्या न हो'
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलांत्री कलां में गुरूवार को मां-बेटी सम्मेलन नोडल प्रभारी बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के. के. गौड, विशिष्ट अतिथि सरपंच देवीदास वैष्णव थे। इस अवसर पर केसुलाल पालीवाल, देशबन्धु आचार्य, राजश्री तैलंग, भावना मेहता, कृष्णगोपाल शर्मा, गिरधारीलाल ने बेटी की शिक्षा पर वार्ता दी। संस्था प्रधान मीठालाल पालीवाल ने आभार व्यक्त किया।
देवगढ । महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुरा में मां-बेटी सम्मेलन हुआ। नोडल प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी रविनन्द चहल थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच मेघराज सालवी ने की। डॉ. चहल ने कहा कि समाज व परिवार का विकास नारी के शिक्षित होने पर ही सम्भव हैं। कार्यक्रम में शिक्षिका निर्मल तंवर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कालूसिंह राणावत, बालिका शिक्षा प्रभारी राधा अग्रवाल भी मौजूद थी।
विवाहिता को घर से निकाला
कुछ समय बाद ही सुसराल पक्ष के लोगों ने रूपए की मांग की। आरोप है कि एक लाख रूपए व सोने के जेवरात की मांग की गई जिसे उसका पीहर पक्ष पूरा नहीं कर सका। इस पर ससुराल वालो ने उसे बेघर कर दिया। महिला ने उसके पति, ससुर, सास व जेठ के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने का प्रकरण दर्ज कराया।
नहीं थम रहा ट्रांसफार्मर चोरी का सिलसिला
क्षेत्र में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को रोकने एवं चोरों को पकडने के लिए कहने को विभागीय अघिकारियों सहित पुलिस के जवान गश्त कर रहे है लेकिन अब तक एक भी चोर पकड में नहीं आया।
गरीबों से खेल गई एलआईसी
केन्द्र सरकार ने देशभर के बीपीएल व एपीएल परिवारों के लिए जीवन मधुर पॉलिसी जारी की थी। इसकी नोडल एजेंसी भारतीय जीवन बीमा निगम को बनाया गया था। निगम ने आगरा (उत्तर प्रदेश) की स्वयंसेवी संस्था 'संस्कार सेवा संस्थान' को इसका जिम्मा सौंपा था। संस्थान ने लेटरपेड पर निगम के लोगो का उपयोग कर देशभर के कई गांवों में कार्यालय खोले और निगम का सौजन्य बताकर गरीबों से जीवन मधुर पॉलिसी के तहत बीमे किए। संस्थान ने प्रति राशनकार्ड प्रति व्यक्ति 250 रूपए प्रीमियम लिया। इसमें सौ रूपए जीवन पॉलिसी व 150 रूपए स्वास्थ्य कार्ड बाबत थे। इसमें कहा गया कि पॉलिसी की परिपक्वता तिथि पर 10 वर्ष बाद 12 हजार रूपए, दुर्घटना में मृत्यु पर 75 हजार रूपए व साधारण मृत्यु पर 30 हजार रूपए देना तय था।
गांवों में अधिकारी नियुक्तसंस्थान ने ग्राम पंचायत स्तर पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया। संस्थान ने इसे भारतीय जीवन बीमा निगम की एजेंसी बताया। निगम की साख को देखते हुए कई बेरोजगार संस्थान में नौकरी करने लगे। निगम के नाम के कारण कई लोगों ने इस पॉलिसी को लिया। आवेदन-पत्र पर एलआईसी का लोगो तथा मण्डल कार्यालय जयपुर व अजमेर अंकित थे। कथित ठगी के बाद अब कार्यालय बंद हैं। संस्थान के अध्यक्ष, सचिव व राष्ट्रीय निदेशक का भी कोई पता नहीं है।
निगम जिम्मेदार!निगम ने 12 नवम्बर, 2009 को एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें कहा गया कि जयपुर-1 डिवीजन से प्राप्त फॉर्मेट व जयपुर-1 डिवीजन के मार्केटिंग मैनेजर की अनुशंसा पर संस्कार सेवा संस्थान को इस कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है।
मुझे शिकायत मिली थी कि आगरा का कोई स्वयंसेवी संस्थान है, जो राजस्थान में इस तरह का काम कर रहा है लेकिन इसे कौन चला रहा है, यह जानकारी नहीं है। इसकी शिकायतें मिलने के बाद निगम ने इसका कार्य बंद करा दिया है। अन्य जानकारी के लिए दिल्ली संपर्क करना चाहिए। सीपीएस चुण्डावत, प्रबंधक, सूक्ष्म बीमा विभाग [एलआईसी]
किरण का गर्मजोशी से स्वागत
इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। किरण के बडारडा पहुंचने पर बडारडा व पीपरडा बस स्टैण्ड पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं, इकलाई पहना ढोल-नगाडों से जोरदार स्वागत किया। यहां से उन्हें खुली जीप में सवार कर आगे-आगे दुपहिया वाहन रैली के रूप में राजनगर फव्वारा चौक तक लाया गया जहां भाजपा नगर मण्डल ने जोरदार स्वागत किया। काफिला दाणी चबूतरा, कलालवाटी, किशोर नगर, आवरामाता मन्दिर, जलचक्की, कांकरोली बस स्टेण्ड, मुख्य चौपाटी, मुखर्जी चौराहा पहंुचा। पूरे मार्ग में लोगों ने उत्साह से स्वागत किया। रास्ते में किरण ने चारभुजा मन्दिर, राठासेण माता मन्दिर पर दर्शन किए तथा मुखर्जी चौराहा पर डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
रैली में प्रधान देऊबाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, सत्यदेवसिंह चारण, डूंगरसिंह कर्णावट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, प्रवक्ता किशोर गुर्जर, श्याम सुन्दर पुरोहित, छोगालाल गुर्जर सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित थे। किरण प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन कर गणगौर महोत्सव के तहत मन्दिर से प्रारम्भ चून्दडी गणगौर की सवारी में सम्मिलित हुई।
Wednesday, March 17, 2010
बढे आग व आक्रोश
खमनोर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्य मीठालाल रावत, बडा भाणुजा उपसरपंच संजय पुरोहित आदि ने वन रेंजर, पटवारी, पुलिस थाना खमनोर व चौकी प्रभारी मचींद को दूरभाष से सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासनिक शिथिलता से घबराए ग्रामीणों का एक दल मंगलवार रात करीब दो बजे तक मौके पर डटा रहा और आग को बढने से रोकने का प्रयास करता रहा। इधर, ग्रामीणों में आग से अनिष्ट की आशंका के चलते प्रशासन के प्रति आक्रोश है।
इस संबंध में एक जागरूक नागरिक के खमनोर थाने में सूचना देने पर कहा गया कि आग पर काबू पाने का जिम्मा वन विभाग का है। थानाकर्मी ने दमकल को सूचना देने का आश्वासन देकर इतिश्री कर ली। वन विभाग के वन रेंजर देवेन्द्र पुरोहित को सूचना दी तो उन्होंने रात में टीम को भेजने की बात कही। न तो वनकर्मी मौके पर पहुंचा और न ही केटलगार्ड।
दावानल को लेकर अधिकारियों का रवैया शर्मनाक है। यह सीधे-सीधे मुख्यमंत्री के हरित राजस्थान का भी मजाक है।
मीठालाल रावत, पंचायत समिति सदस्य, खमनोर
मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, वन व पर्यावरण मंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री को शिकायत की जाएगी।
धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व उप प्रधान पंस खमनोर
अरावली पर्वतमाला के इस वन क्षेत्र में तीन दिनों से आग फैल रही है, जिससे वन संपदा व वन्यजीव नष्ट हो रहे हैं।
पूर्व सरपंच के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज
आरोप है कि पूर्व सरपंच सोनी ने थोरिया निवासी धन्नालाल बलाई को गांव में सामुदायिक भवन बनाने का ठेका दिया था। ठेके की राशि लेने से पूर्व चुनाव हो गए। जब चुनाव के बाद उक्त सरपंच से ठेके की राशि मांगी तो उसने जातिगत गाली-गलौज करते हुए रूपए नए सरपंच से लेने की बात कहते हुए रकम देने से इनकार कर दिया।
तहसीलदार की जीप से तीन व्यक्ति घायल
घटना के अनुसार 28 फरवरी की शाम 5 बजे थोरिया पीपली नगर निवासी कालूसिंह पुत्र तोलसिंह, सुरेन्द्रसिंह पुत्र खुमानसिंह तथा मनोहरसिंह पुत्र सवाईसिंह मोटरसाइकल पर कामलीघाट की ओर आ रहे थे कि पीछे से भीम तहसीलदार की जीप ने इन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि उस समय जीप पन्नालाल पुत्र देवीलाल गोयल निवासी राणावास चला रहे थे।
टक्कर से तीनों व्यक्ति मोटरसाइकल सहित उछलकर दूर जा गिरे व तीनो गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि चरवाहों के उलाहना देने पर नायब तहसीलदार उसी गाडी से तीनों घायलों को देवगढ हॉस्पिटल लाए जहां से उन्हें राजसमंद रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्राथमिक रिपोर्ट में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होना बताया। घायल व्यक्तियों के परिजनों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत से मिलकर पुलिस के अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने व कथित रूप से गाडी चला रहे नायब तहसीलदार के विरूद्ध मामला दर्ज न कर अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया।
हमारे पास चालक नहीं था, निजी व्यक्ति को ले गए थे। वैसे भी हमारी गाडी से कोई टक्कर नहीं हुई। हम तो सडक पर पडे घायलों को उठाकर लाए और चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पन्नालाल गोयल, नायब तहसीलदार
तहसीलदार की जीप से तीन व्यक्ति घायल
घटना के अनुसार 28 फरवरी की शाम 5 बजे थोरिया पीपली नगर निवासी कालूसिंह पुत्र तोलसिंह, सुरेन्द्रसिंह पुत्र खुमानसिंह तथा मनोहरसिंह पुत्र सवाईसिंह मोटरसाइकल पर कामलीघाट की ओर आ रहे थे कि पीछे से भीम तहसीलदार की जीप ने इन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि उस समय जीप पन्नालाल पुत्र देवीलाल गोयल निवासी राणावास चला रहे थे।
टक्कर से तीनों व्यक्ति मोटरसाइकल सहित उछलकर दूर जा गिरे व तीनो गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि चरवाहों के उलाहना देने पर नायब तहसीलदार उसी गाडी से तीनों घायलों को देवगढ हॉस्पिटल लाए जहां से उन्हें राजसमंद रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्राथमिक रिपोर्ट में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होना बताया। घायल व्यक्तियों के परिजनों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत से मिलकर पुलिस के अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने व कथित रूप से गाडी चला रहे नायब तहसीलदार के विरूद्ध मामला दर्ज न कर अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया।
हमारे पास चालक नहीं था, निजी व्यक्ति को ले गए थे। वैसे भी हमारी गाडी से कोई टक्कर नहीं हुई। हम तो सडक पर पडे घायलों को उठाकर लाए और चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पन्नालाल गोयल, नायब तहसीलदार
गुलाब की महक पर रीझे विदेशी
वर्तमान में शीतल बयार और महीन उष्मा की जुगलबंदी के चलते पुष्प भी दिन-दूने रात चौगुने पल्लवित हो रहे हैं। रोजाना करीब 60 से 70 हजार पुष्पों की आवक हो रही है।
पुष्पों को श्रीनाथजी की सेवा में भेजने के बाद शेष बचे पुष्पों से धरतीपुत्र गुलाब से बनने वाले उत्पादन तैयार कर रहे हैं। पुष्पों से लकदक एवं गुलाब की महक से लबरेज खेतों को देखकर हर कोई इनके आकर्षण में बंधा है। स्थानीय लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी चैत्री गुलाब की महक से अछूते नहीं रह गए।
अमेरिका से पति मुकुल के साथ मारिया को तो चैत्री गुलाब की खेती इतनी रास आई कि उसने दो दिन तक कस्बे में रूककर जानकारी ली एवं लगातार दो दिन तक सुबह के वक्त चैत्री खेती करने वाले परिवार के लोगों के साथ खेतों पर जाकर दो हजार फूल चुने।
स्थानीय चैनल के ऑफिस पर छापा
बुधवार दोपहर बाद उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामनारायण बडगुर्जर के नेतृत्व में शहर कोतवाल निरंजन आल्हा बडी संख्या में पुलिस जाब्ते के साथ चौपाटी स्थित स्थानीय चैनल एसडीटीवी के कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने वहां मौजूद कार्मिकों से चैनल संचालन संबंधी दस्तावेजों की मांग की। अनभिज्ञता प्रकट करने पर प्रशासन ने वहां चैनल संचालन संबंधी उपकरण जब्त किए। प्रशासन ने वहां मौजूद कम्प्यूटर, कैमरा, यूपीएस, माइक तथा संबंधित सभी सामान को जब्त कर थाने में पुलिस कस्टडी में रखवाया। थानाधिकारी निरंजन आल्हा ने बताया कि पुलिस ने केबल दूरदर्शन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 की धारा आठ के उल्लंघन के अंतर्गत धारा 11 के तहत सामान जब्त किया गया।
लोगों का लगा मजमा
प्रशासन की इस कार्रवाई की सूचना शहर में फैलते ही चौपाटी पर बडी संख्या में लोगों की भीड लगनी शुरू हो गई। सभी लोग प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई को बडे कौतूहल की दृष्टि से देख रहे थे।
चैनल लंबे समय से बिना अनुमति अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, इसलिए बुधवार को कार्यालय पर छापा मार सामान जब्त किया गया।
रामनारायण बडगुर्जर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट
यह चैनल जनता को समर्पित था। प्रशासन की कार्रवाई से राजसमंद की जनता का नुकसान हुआ है।
विनोद सनाढ्य, चैनल संचालक
Tuesday, March 16, 2010
अवैध कनेक्शनधारकों! सावधान
चौधरी ने बताया कि विशेष दस्ते के साथ सर्वे में कई कनेक्शन अवैध होने का खुलासा हुआ है तो कई उपभोक्ताओं के बिल की राशि जमा नहीं कराने से डीसी आर्डर जारी होने के बावजूद कनेक्शन नहीं कटे हैं। साथ ही कई उपभोक्ताओं के बिलों की राशि कई माह से बकाया है, वहीं कुछ उपभोक्ताओं के पानी वितरण के समय नलों पर सीधे बूस्टर लगाने का खुलासा हुआ है।
बुधवार से कस्बे में चलने वाले विशेष अभियान के तहत अवैध कनेक्शन बंद करने के साथ डीसी हुए कनेक्शन से जलापूर्ति बंद कराई जाएगी। नलों पर सीधे बूस्टर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के बूस्टर जब्त किए जाएंगे। साथ ही बकाया बिलों की राशि भी वसूली जाएगी।
पानी के साथ आ रही है दीमक
यही हैण्डपम्प पूरे गांव की प्यास बुझाता है। इसमें वर्तमान में पानी के साथ में दीमक (उदाई) आ रही है। ग्रामीण छगन सुथार, किशनदास, नारायणलाल ढोली, बदामीबाई ने बताया कि गांव के इस हैण्डपम्प को कुछ समय अंतराल के बाद चलाने पर अधिक दीमक (उदाई) हैण्डपम्प के पानी के साथ बाहर आती है।
लगातार हैण्डपम्प के चलने पर पानी के साथ मरी हुई दीमकबाहर आती है। ग्रामीणों की शिकायत पर कुंवारिया नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, पटवारी लालुराम लौहार आदि ने मौके पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया व हैण्डपम्प के पानी के साथ आने वाली दीमक के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई।
इनका कहना है
हैण्डपम्प से दीमक आने की सूचना पर मौका-मुआयना कर उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया गया है।
रामसिंह राजावत, नायब तहसीलदार
हैण्डपम्प के आसपास से गन्दगी व पुराना कूडा-करकट हटाया जाएगा।
प्यारचन्द जाट, सरपंच
दीमकयुक्त पानी के लगातार उपयोग से पेट की विभिन्न बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है।
डॉ. राजकुमार खोलिया, चिकित्साघिकारी
बैटरी चोर गिरोह पकडा
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि गत वर्ष अगस्त में निजी कंपनियों ने उपखण्ड क्षेत्र के बनेडिया-खटूकडा मार्ग पर लगे अपने मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस दल ने तफ्तीश करते हुए बैटरी चोरी के आरोप में फलीचडा निवासी शंकरलाल जाट, थामला निवासी हजारीलाल जाट एवं चोरी की गई बैटरियों का परिवहन करने के आरोप में वाहन चालक फलीचडा निवासी मांगीलाल जाट व नवलसिंह को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया।
इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अहमदाबाद निवासी मीठालाल तेली व मनीष समदानी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में गिरोह के अन्य सदस्य पीपली आचार्यान निवासी किशनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो अन्य आरोपी वल्लभनगर थाना क्षेत्र के बडगांव निवासी सुरेशचंद्र पुत्र चंपालाल जाट एवं परशराम पुत्र भगवानलाल जाट को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 68 बैटरियां बरामद की गई है जिनकी अनुमानित लागत करीब चार लाख रूपए बताई गई। आरोपियों ने पूछताछ में बनेडिया-खटूकडा मार्ग स्थित टावरों से एवं नाथद्वारा क्षेत्र में स्थित टावर से बैटरियां चुराना कबूल किया।
वीडियो पार्लर पर छापे से मचा हडकम्प
थानाधिकारी निरंजन आल्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उदयपुर की मूवी मास्टर कॉपीराइट प्रोटेक्शन के फील्ड आफिसर देवेश आमेटा की शिकायत पर क्षेत्र के तीन स्थानों पर छापा मारा गया।
छापे में दीपक परिदानी से 886, डेनी परिदानी के यहां से 1875 तथा सौरभ हेमदानी से 315 कुल 3076 नकली व अश्लील सीडियां बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ महिला अश्लील निरूपण तथा कॉपीराइट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
संसद से गायब सांसदों पर कांग्रेस का चाबुक
हने पर अब पार्टी ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार को लोकसभा में परमाणु दायित्व विधेयक पेश किए जाने के समय गायब 35 सांसदों को पार्टी नोटिस जारी करने जा रही है। इनमें कुछ मंत्री भी हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर विधेयक पेश होता और उस पर वोटिंग की जरूरत पड़ जाती तो सरकार को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता था।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने पुरातात्विक इमारतों और विरासत स्थलों के विधेयक को लेकर सांसदों को विप जारी किया था। मगर उसके बावजूद सांसदों की अनुपस्थिति आश्चर्यजनक है। कांग्रेस ने कहा कि सदन में तृणमूल कांग्रेस और एनसीपी के भी कुछ सांसद मौजूद नहीं थे। ऐसे में सरकार को अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ सकता था। गौरतलब है कि सोनिया ने अभी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सदस्यों के सदन से गायब रहने पर नाराजगी जताई थी।
लखनऊ में मायावती की महारैली
टी की अध्यक्ष और सीएम मायावती शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी का दावा है कि रमाबाई आंबेडकर मैदान पर होनेवाली यह महारैली उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि इस महारैली में जमकर सरकारी पैसा खर्च किया गया है। विरोधी पार्टियों का कहना है कि इस रैली में पूरे सरकारी महकमा को लगा दिया गया है और वे सरकारी कामकाज छोड़कर सतारूढ़ पार्टी इस महारैली को कामयाब बनाने में जी जान से जुट गए है। रैली से पूर्व पूरा लखनऊ शहर नीले रंग में रंग गया। हजरतगंज से लेकर रैली स्थल रमाबाई आंबेडकर मैदान तक 12 किलोमीटर लंबा रास्ता नीले रंग में जगमगा रहा है। लखनऊ में हर जगह नीला-नीला ही दिख रहा है। हर जगह हाथी, कांशीराम और मायावती
के पोस्टर छाए हुए हैं। रैली स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 4 एसपी, 32 एएसपी, 71 डीएसपी, 165 थाना इन्चार्ज समेत 10 हजार से अधिक पुलिस बलों को रैली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। मायावती को रैली में नोटों की माला पहनाई गई। एक अनुमान के मुताबिक इस महारैली पर 200 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। यह तब हो रहा है जब कुछ दिन पहले कृपालुजी के आश्रम में हुई भगदड़ में मरे लोगों को मुआवजा देने से मायावती ने इनकार कर दिया था। उन्होंने तब कहा था कि यूपी सरकार के पास पैसे नहीं है। कांग्रेस ने कहा कि यह रैली एक सर्कस है और मायावती इसकी रिंग मास्टर हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने इस महारैली के बारे में कहा, 'इस महारैली का आयोजन गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंखयकों की भलाई के लिए नहीं किया है, बल्कि यह दिखाने के लिए किया गया है कि स्थिति बीएसपी के कंट्रोल में हैं। हालांकि उसका जनाधार तेजी से घट रहा है।'
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा
ेपी के मुख्य प्रवत्ता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस टीम में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है। टीम में 10 लोगों को महासिचव और 15 लोगों को सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस बार कार्यकारिणी में पार्टी के युवा नेता और उग्र हिंदुत्व की पैरवी करने वाले वरुण गांधी को शामिल किया गया है। उन्हें सचिव के तौर पर पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार उन्हें महासचिव के तौर पर संघ की ओर से प्रोजेक्ट किया जा रहा था, लेकिन उनकी छोटी उम्र और कम अनुभव के चलते उन्हें सचिव के तौर पर ही संतोष करना होगा। पार्टी में एक खेंमा पूरी तरह से उनके खिलाफ था और कुछ वरिष्ठ नेता अभी उन्हें महासचिव पद पर के उपयुक्त नहीं मानते हैं। सूत्रों के अनुसार गडकरी की यह टीम संघ प्रमुख मोहन भागवत के निर्देशों और उनकी पसंद-नापसंद के अनुसार बनाई गई है।
वैसे गडकरी की टीम में महिलाओं को भी बड़ी संख्या में शामिल किया गया है। टीम में 40 महिलाओं को स्थान मिला है जिनमें वसुंधरा राजे, नजमा हेपतुल्ला प्रमुख हैं। महासचिव के तौर पर राजे के साथ-साथ धर्मेन्द्र प्रधान टीम का नया चेहरा हैं। । वहीं उपाध्यक्ष के तौर पर भगत सिंह कोश्यारी को भी टीम में शामिल किया गया है। प्रवत्ता के तौर पर तरुण विजय को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम इस प्रकार है महासचिव वसुंधरा राजे, अनंत कुमार, राम लाल,विजय गोयल, धमेन्द्र प्रधान, नरेन्द्र सिंह तोमर, जे पी नड्डा, अर्जुन मुंडा, थावरचंद गहलोत उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, वी शांता कुमार, हेमा मालिनी, विनय कटियार, नजमा हेपतुल्ला, भगत सिंह कोश्यारी, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रूपाला, करुणा शुक्ला सचिव वरुण गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, मुरली धर राव, संतोष गंगवार, स्मृति ईरानी, आरती मेहरा, सरोज पांडे कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल मुख्य प्रवत्ता रविशंकर प्रसाद प्रवक्ता तरुण विजय
Monday, March 15, 2010
ट्रोले की टक्कर से महिला घायल
खड्डे के समीप ही आठ-दस व्यक्ति बैठे थे, वह भी बाल-बाल बच गए। हादसे में घायल महिला को देवगढ हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार के बाद राजसमन्द रेफर किया गया। हादसे के बाद फरार ट्रोले सहित चालक को कामलीघाट चौराहे पर ही पकड लिया गया।
एईएन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक पीरसिंह राठौड ने बताया की डाण की बावडी देवगढ निवासी घीसासिंह पुत्र खीमसिंह रावत ने वर्ष 2006 में घरेलू विद्युत कनेक्शन की फाइल लगाई। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी सहायक अभियंता ने कनेक्शन देने में टालमटोल की व प्रार्थी से दो हजार रूपए की मांग की।
इस पर घीसासिंह ने पहले 15 सौ रूपए व कनेक्शन होने के बाद 500 रूपए देने की बात कही। आरोपी अभियंता के तैयार होने के बाद उसने एसईबी से इस मामले की शिकायत की।
टीम ने शिकायत की पुष्टि कर किसान को रसायन लगे 1500 रूपए दिए। आरोपी अभियंता दोषी ने प्रार्थी को शाम सात बजे अपने क्वार्टर पर बुलाया। अभियंता के रिश्वत लेते ही किसान के इशारे पर ब्यूरो के दल ने उसे पकडकर हाथ धुलवाए तो लाल रंग निकल आया। बाद में टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियंता मूल रूप से बांसवाडा का रहने वाला है।
Sunday, March 14, 2010
पैंथर ने किया बंदर व गाय का शिकार
प्रत्यक्षदर्शी किशन पालीवाल व देवीलाल आदि ने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे श्मशान मार्ग से आया पैंथर देखते ही देखते पेड पर चढ गया और एक बन्दर को मुंह में दबोच कर पुन: उसकी रास्ते से अंधेरे की ओर भाग लिया। उन्होंने बताया कि करीब दस मिनट में यह घटना घटी।
शिकार के बाद पैंथर अपने अंदाज में तेज चलता हुआ भाग निकला। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इन्हीं दिनों केलवाडा तहसील रोड व आजाद चौक में पैंथर दिखाई दिया था। इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के साथ पैंथर का आबादी क्षेत्र में आना खतरे का सूचक है। कुंभलगढ अभयारण्य में पेयजल समस्या गहराते ही वन्यजीव आबादी क्षेत्रों में प्रवेश करने लगे हैं।
पैंथर का आंतक
कुंभलगढ। दुर्ग परिसर में एक पैंथर ने शनिवार रात्रि को बस्ती में स्थित शिव मन्दिर की सीढियो पर एक गाय को अपना शिकार बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि को जैसे ही दुर्ग की लाइटिंग बंद हुई, उसके तुरंत बाद करीब आठ बजे शिव मन्दिर के पास बैठी एक गाय पर पर पीछे से आए पैंथर ने हमला बोल दिया और पलक झपकते ही मार डाला।
वह मौके पर ही गाय को पीछे से आधा चट कर गया। गांववासियों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ माह से पैंथर का आंतक है। उसने एक माह पूर्व भी वहां पर बाडे मे बंधी एक गाय का मारना चाहा, लेकिन आवाज होने से जागे लोग वहां पहुंच गए, जिससे वह वहां से भाग निकला।
पार्क की जमीन पर कमाई का खेल
राजसमंद। शहर की 79 हजार आबादी के लिए श्रीद्वारकाधीश मंदिर मण्डल बोर्ड की ओर से 54 साल पूर्व पार्क विकसित करने के लिए दी गई नि:शुल्क जमीन को नगर पालिका मण्डी के रूप में विकसित कर कमाई कर रहा है। जबकि आठ साल पूर्व सब्जी मण्डी के लिए बोर्ड ने अलग से सात बीघा भूमि टोकन मनी पर आवंटित की थी।
शहर में समारोह आयोजन व खुली हवा में बैठने-बतियाने के लिए प्रबुद्धजनों ने 55 वर्ष पूर्व बोर्ड के समक्ष अर्जी पेश की थी। जमीन तो मिल गई, लेकिन प्रशासनिक बेपरवाही से 54 साल बाद भी पार्क मूर्त रूप नहीं ले सका।
धरा रह गया शर्त नामा
6 जनवरी 1956 को मंदिर बोर्ड ने 59 गुणा 179 फीट (कुल 10,561 वर्ग फीट) भूमि देते समय शर्तनामे में 'यह जमीन बख्शीश के तौर पर गांधी पार्क विकसित करने के लिए दी गई है, सो इसी काम में ली जावे और किसी काम में नहीं।' का उल्लेख था।
भूमि पर नगर विकास समिति ने रपट, झूले, फव्वारे, अनुरंजन कक्ष आदि बनवाकर पार्क का रूप दिया। पुस्तकालय भी बना और विभिन्न आयोजनों के स्थल भी। यह सभी तहस नहस हो चुके हैं। तीन कमरों में से एक पर जिला खेल अधिकारी का कार्यालय चल रहा है, जबकि दो बेकार पडे हैं।
एक चूक पड गई भारी
सन् 95 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष ने मौखिक स्वीकृति देकर अनुज्ञाधारी 30 के अलावा 100 से अघिक फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पार्क में बैठा दिया। तब पालिका को सन् 2002 में मंदिर मण्डल ने सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड व पार्किग के लिए विट्ठल विलास बाग में टोकन मनी के आधार पर सात बीघा जमीन दी।
कहां गए 17 लाखक्
विधायक किरण माहेश्वरी ने 20 अगस्त 08 को विट्ठल विलास बाग परिसर में सब्जी मण्डी व पार्किग स्थल का शिलान्यास किया था। उन्होंने पहले चरण में 17.04 लाख रूपए व्यय करने की घोषणा की। शिलान्यास का पत्थर जमीन के भीतर दब गया और आशा की किरण पर धूल जम गई।
मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता।
नारायणसिंह सांदू, आयुक्त, नगर पालिका
इसे जिला और पालिका प्रशासन की अकर्मण्यता ही कहा जाएगा कि एकमात्र पार्क को सब्जी मण्डी बना दिया है। शहर की जनता के पास अनुरंजन का कोई अन्य स्थान नहीं है।
भगवत शर्मा, सचिव, नगर विकास समिति
दहेज प्रताडना के आरोपी गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कांकरोली के हस्तिनापुर निवासी एक विवाहिता रत्ना व्यास ने उदयपुर के छोटी ब्रrापुरी निवासी उसके पति पीयूष शर्मा, ससुर सुरेशचंद्र शर्मा व सास चेतना शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने व घर से निकालने का मामला राजनगर थाने में दर्ज कराया था।
लंबे समय तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद पीडिता व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया। इस पर मामला केलवा थाने को हस्तांतरित करते हुए अनुसंधान अघिकारी को बदल दिया गया।
जांच के बाद पुष्टि होने पर केलवा थाना अघिकारी महावीर शर्मा स्वयं उदयपुर पहुंचे तथा शनिवार देर रात आरोपी सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घरेलू सामग्री व कुछ जवाहरात भी बरामद किए गए। गौरतलब है कि मामले में आरोपी पति पीयूष शर्मा को भी पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
आग ने बढाया रक्तचाप
शनिवार को रातभर मौके पर आग बुझाने के बाद रविवार को पुन: भडकी आग देखते ही देखते करीब 150 हेक्टेयर में फैल गई थी। सुबह दस बजे से यहां तैनात सहायक वनपाल जगदीशचन्द्र राव, केटल गार्ड हरनाथ सिंह व वन मित्र हरिसिंह ने आस-पास से पहुंचे ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब शाम चार काबू पाया। फिलहाल आग शांत है, लेकिन बार-बार धधकने से अंदेशा बना हुआ है।
वनकर्मी जगदीश चन्द्र राव ने बताया कि बस्ती से लगभग 8-10 किमी दूर वीरान जंगलों में पैदल चलकर जाना व वहां रात-दिन डटे रहकर बिना पानी, रेत व दमकल के चारों तरफ फैली आग पर काबू पाना बहुत टेढी खीर है।
Thursday, March 11, 2010
एक माह बाद भी सुराग नहीं
22 फरवरी को उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी के जीवित चाहने की स्थिति में पचास हजार रूपए लेकर उसे सुखेर पेट्रोल पंप पर पहुंचने की तीन नकाबपोशों ने धमकी दी। 26 फरवरी को उसने एसपी को जानकारी दी। एएसआई नाथूसिंह ने बताया कि महिला को मोबाइल के आधार पर तलाशा जा रहा है।
फर्जी कंपनी बनाकर 19 लाख की चपत
पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी मुकेश तिवारी, सत्येन्द्रसिंह चौहान, गिरिराजसिंह चारण, युवराजसिंह, प्रतापगढ निवासी सूर्यवीरसिंह, नागौर निवासी सुजानसिंह, गजेन्द्रसिंह, व आसींद निवासी कुशालसिंह ने गत 7 सितम्बर 09 को कस्बे में रिलिफ ट्रेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कार्यालय खोला। इस कंपनी में करीब सौ लोगों को साढे पांच हजार रूपए लेकर सदस्य बनाया। इस स्कीम में उन्होंने सभी को सूट का कपडा व पांच चेक राशि पुन: लौटा दी जाएगी।
328 लोग बने सदस्य
इन लोगों ने कस्बे तथा आसपास के करीब 328 लोगों को झांसे में लेकर सदस्य बनाए राशि लेकर उन्हें पांच चेक दिए। लोग ने इन चेकों को बैंक में डाले तो सभी अनादरित हो गए। कंपनी के रजिस्टर्ड पते पर संपर्क किया लेकिन वहां कोई नहीं मिला। लोगों को पता चलने पर उन्होंने गत 28 जनवरी पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में कौशल्या वैष्णव, जयश्री जैन व अन्य ने न्यायालय में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कराया।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार समझाने पर भी कुछ लोग कारोबार बंद नहीं कर रहे है। इस अवसर पर मुबारिक खां, मकबूल खां, ममू खां, नत्ते खां, पप्पू खां, गफ्फार खां, रफीक खां सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
बजरी का है विशेष महत्व
भवन निर्माण में बनास की बजरी का विशेष महत्व है। पूर्व में नदी में बारिश के दिनों में अनवरत पानी बहता रहता था और वर्तमान में पानी नहीं बहने से बजरी नहीं बन पा रही है।
बजरी ले जाने पर बवाल
मामले की जानकारी मिलने पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टै्रक्टर मालिकों, मजदूरों व बजरी से भरे टै्रक्टरों का घेराव कर दिया। मामले की सूचना पर गिलूण्ड चौकी से विक्रमसिंह भी मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से समझाइश कर मौके पर बजरी से भरे पाए गए धनराज के ट्रैक्टर को चौकी ले गए।
न्यायिक कार्यो का बहिष्कार
राजसमंद। अधिवक्ता के साथ नाथद्वारा पुलिस की ओर से कथित दुव्र्यवहार के चलते जिला बार एसोसिएशन ने गुरूवार को न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सदस्य भगवतसिंह राणावत के साथ नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी एवं उनके सहकर्मी कांस्टेबल दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
जिला बार एसोसिएशन राजसमंद के सभी सदस्य वकीलों की ओर से बार एसोसिएशन राजसमंद पर धना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, उपाध्यक्ष बसंतकुमार जैन सहित अन्य ने धरना-प्रदर्शन किया।
Wednesday, March 10, 2010
एसडीएम ने ली रात्रि चौपाल
कडिया सरपंच वरदीसिंह खरवड ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नर्सरी का रास्ता खोलने, एएनएम का मुख्यालय ठहराव एवं सब सेंटर पेंशन, प्रसूति सहायता समय पर नियमानुसार नहीं मिलने की शिकायत की।
इस अवसर पर प्रधान सूरतसिंह दसाणा ने सरकार की लाभकारी योजनाओं से जुडने, समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही व जंगल नहीं काटने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में तहसीलदार, विकास अघिकारी उमाशंकर शर्मा, जलदाय विभाग के एईएन श्यामसुंदर चेचाणी, ब्लॉक शिक्षा अघिकारी पृथ्वीसिंह कच्छावा, वन विभाग के अर्जुनलाल पुरोहित सहित अधिकारी मौजूद थे।
बारहठ रात्रि चौपाल के दौरान अध्यापक के घर रास्ता विवाद का निपटारा करने पहुंचे। अध्यापक तेजाराम मोगीया ने विवाद को लेकर परिवार में विवाद का निपटारा करने सरपंच वरदीसिंह के माध्यम से उपखण्ड अघिकारी से गुहार की।
इस पर उपखण्ड अधिकारी बारहठ रात्रि चौपाल के बाद मय दल बल मौके पर पहुंचे, लेकिन विवाद नहीं सुलटा। बाद में अध्यापक की हठधर्मिता से परेशान उपखण्ड अघिकारी यह कहकर रवाना हो गए कि अब तुम नहीं समझते तो झगडते रहना। उल्लेखनीय है कि तेजाराम व उसके भाइयों में कई वर्षो से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण आए दिन मारपीट होती रहती है।
राजसमंद पुलिस हुई हाइटेक
बुधवार को जिले के पहले ऑनलाइन थाने के रूप में रेलमगरा थाने की बैठक पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने ली। पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए ली इस बैठक में थानाधिकारी योगेश चौहान सहित सभी बीट तथा केस ऑफिसर्स से विभिन्न मामलों की जानकारी ली। इस अवसर पर उपाधीक्षक राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
यह है योजना
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ने बताया कि योजना के तहत थानों से सीधा जुडाव बनाने के साथ अपराधों की त्वरित ऑनलाइन जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी। इससेप्रतिदिन जिले के दो या तीन थानों के साथ सीधा संपर्क साधकर वहां की जानकारियां ली जाएंगी। इसमें लम्बित प्रकरण, परिवाद तथा गत सप्ताह दिए जाने वालों लक्ष्यों की समीक्षा की जाएगी।
ये होगा फायदा
ऑनलाइन सिस्टम से प्रकरणों के संबंध में सीधे आवश्यक निर्देश के साथ मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण संभव होगा। इससे न सिर्फ थानों में लम्बित मामले घटेंगे बल्कि जनता को भी कालांतर में लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे।
डायन का उलाहना देकर मारने की धमकी
गांव की नानीबाई पत्नी वरदीसिंह कडेचा (45) ने बताया कि गांव में ही रहने वाली उसकी देवरानी तुलसी तथा मोहनसिंह कडेचा के परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व मोहनसिंह के घर बुलवाया।
वहां मोहनसिंह की पत्नी को कथित भाव आए और उसने नानीबाई का हाथ पकडकर कहा कि तू डायन है। तू मेरे पीछे लग गई है। इस पर सभी ने मिलकर उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए पत्थर, लाठी व सरिये से मारपीट का प्रयास किया लेकिन तब तक उसका पति वहां पहुंच गया और मामले को ठण्डा किया।
वरदीसिंह ने बताया कि वहां मौजूद मोहनसिंह के पिता जैरामसिंह ने कहा कि उनकी पहली पत्नी को भी नानीबाई ने ही मरवाया है। इन्होंने बताया कि इनका जीना दूभर हो गया है। वह तथा उसका परिवार तिरस्कृत जीवन जीने को मजबूर है। इस पर उसने गांव वालों को भी इकट्ठा किया लेकिन आरोपी गांव वालों के सामने बहानेबाजी कर बच निकले।
उसके बाद वे वापस उन्हें परेशान कर रहे हैं। अपनी पत्नी के सिर लगे डायन के दाग को मिटाने के लिए वरदीसिंह दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वरदीसिंह ने आरोप लगाया कि मोहनसिंह ने तो पुलिस में भी नानीबाई के डायन होने का मामला दर्ज कराने की जानकारी दी, इसलिए पुलिस भी उसका साथ नहीं देगी।
मामले की जानकारी मिली है। अनुसंधान के लिए मौके पर जा रहा हूं। दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
सुरेशचंद्र पालीवाल, सहायक उपनिरीक्षक केलवाडा
दुर्घटना में अधेड की मृत्यु, एक घायल
मंगलवार शाम भीलवाडा के समीप सामने से आ रहे वाहन से टक्कर लग जाने से चतरूलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकरलाल को भीलवाडा के चिकित्सालय में उपचार किया गया। चतरूलाल का बुधवार को गांगास में अंतिम संस्कार किया गया।
कन्या भ्रूण हत्या व नारी अत्याचार के खिलाफ गूंजे स्वर
वहीं मुनि सम्बोधकुमार ने 'कभी वो आग का शोला, कभी दरिया का पानी है, मां की ममता बहन का प्यार कभी दुर्गा भवानी..' कविता पेश की तो श्रोता भावुक हो उठे। शहर के कवि त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने 'भोर से संध्या तक काम करती बेटियां' और उर्दू के गजलकार शाबिर शुक्रिया ने 'जब तुम्हें देख लेता हूं, क्षण भर मानो करूणा की देवी आ गई', चतुर कोठारी ने 'मैं तुम्हे मां नहीं समझती, तुम मेरी हत्यारी हो..' सहित रोचक कविताओं का पाठ किया।
गोष्ठी में अचल धर्मावत, ऋतु धोका, सीमा चपलोत, लता मादरेचा, सुनील जैन, मण्डल उपाध्यक्ष देवबाला चपलोत, प्रचार-प्रसार मंत्री हेमलता कोठारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। रिछेड (एसं)। अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र रिछेड की ओर से तेरापंथ सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिल गुप्ता, डॉ. समन्दर शर्मा, सरपंच नानालाल खटीक थे। प्रारंभ में केन्द्र प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
कुंभलगढ । क्षेत्र के झीलवाडा ग्राम पंचायत की बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में अरावली नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में महिला उत्पीडन, भ्रूण हत्या, अंधविश्वास, बाल विवाह आदि पर पंचायत समिति सदस्य फेंसीदेवी ने विचार व्यक्त किए। महिला स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह पर सरपंच सूखीदेवी ने बात कही। एएनएम ने स्वास्थ्य, रोजगार सहायक इन्द्रा गोस्वामी एवं पुष्पा गोस्वामी ने नरेगा में जॉब कार्ड का महत्व बताया। कार्यकर्ता नगीना सेवक ने महिला मंडल का महत्व बताया।
स्वाइन फ्लू से मृत्यु के बाद दवाएं वितरित
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष सतर्कता दिखाते हुए मृतक के परिजनों तथा मोहल्ले लंबी गली में आसपास में रहने वाले लोगों को एच1 एन1 की गोली टेमीफ्लू के 85 पैकेट वितरित किए। उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज, उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चूडीगर ने मृतक के घर जाकर इलाज लेने की सलाह दी वहीं मोहल्लावासियों को भी ऎहतियात बरतने की हिदायत दी। श्रीजी पब्लिक विद्यालय में ललित कार्यरत था वहां के स्टाफ सदस्यों को भी छह पैकेट वितरित किए गए।
बजट का स्वागत
राजसमंद। भाजपा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने राज्य सभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने को ऎतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि 16 वर्षो से किए जा रहे संघर्ष में उपलब्घि का प्रथम चरण रंग लाया है।
लोकसभा और राज्य विधान मण्डल में भी विधेयक शीघ्र पारित होगा। महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर बडी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। महिलाएं राष्ट्र के विश्वास पर खरी उतरेगी। पंचायत चुनाव व नगर निकायों में महिला आरक्षण के सुखद परिणाम रहे हैं।
अब गांव-गांव पहुंचेगी रोडवेज बसें
राज्य बजट से राहत
टैक्स बार एसोसिएशन ने राजस्थान के आम बजट को राहतपूर्ण बताया है। अध्यक्ष सुरेश कच्छारा ने बताया कि महंगाई के जमाने में शिक्षा, पानी, बिजली, सडक, कषि, चिकित्सा, सेलटेक्स एवं स्टॉम्प ड्यूटी आदि में काफी राहत की घोषणाएं की गई है जिससे आम जनता को काफी राहत महसूस हो रही है। बीपीएल परिवार को दो रूपए किलो राशन उपलब्ध कराना तथा राजसमंद व नाथद्वारा में ट्रोमा सेन्टर खोलने सहित पेंशनरों की राशि बढाने आदि राहतपूर्ण है।
खेती, उद्योग और विकास की अनदेखी : किरण
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राजस्थान सरकार के अर्थ संकल्प के खेती, उद्योग और विकास की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया है। किरण ने कहा कि बजट में सामान्य नागरिकों के जीवन में भ्रष्ट नौकरशाही का हस्तक्षेप बढाया गया है। मूल्य वर्घित कर दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि में महंगाई और बढेगी। राज्य में संरचना विकास, ऊर्जा उत्पादन एवं संतुलित क्षेत्रीय निवेश के कोई प्रयास नहीं है।
284 विद्यार्थी सम्मानित
उन्होंने कहा कि राजसमंद महिला शिक्षा की दृष्टि से पिछडा जिला है। हम सभी को सामूहिक प्रयासों से बालिका शिक्षा को प्रभावी बनाने पर ही इस पिछडेपन से मुक्ति मिलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक राजकुमारी मीणा ने भी बालिकाओं से अपने जीवन में नई ऊंचाइयां पाने का आह्वान किया।
शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी हंसराज गिरि गोस्वामी ने कहा कि पुरस्कार 15 वर्षो से दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौरव पुरस्कार इस वर्ष दूसरी बार प्रदान किए गए। बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का यह चौथा वर्ष है। महर्षि याज्ञवल्क्य की पत्नी विदुषी गार्गी के नाम पर यह पुरस्कार तत्कालीन शिक्षा मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कार्यकाल में शुरू किए गए। दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मीणा तथा प्रधानाचार्य सुषमा भाणावत ने स्वागत उद्बोधन दिया।
जगह कम पडीमौके पर जिले भर से आए प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों की संख्या के सामने आयोजक विद्यालय का हॉल छोटा पड गया। कई विद्यार्थी तथा अभिभावकों के पूरे कार्यक्रम के दौरान बाहर खडे रहने से मुख्य अतिथि कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भविष्य में ऎसे जिलास्तरीय कार्यक्रम को उचित स्थान पर रखने की नसीहत देते हुए कहा कि तभी ऎसे आयोजनों की गरिमा बच पाएगी।
ये थे मौजूदजिला कलक्टर औंकारसिंह, जिला शिक्षा अघिकारी-माध्यमिक राजकुमारी मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी मुकुंद शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ अघिकारी हंसराजगिरी गोस्वामी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक।