Monday, March 15, 2010

एईएन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देवगढ। कस्बे में अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता नितिन दोषी को सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक किसान से 1500 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक पीरसिंह राठौड ने बताया की डाण की बावडी देवगढ निवासी घीसासिंह पुत्र खीमसिंह रावत ने वर्ष 2006 में घरेलू विद्युत कनेक्शन की फाइल लगाई। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी सहायक अभियंता ने कनेक्शन देने में टालमटोल की व प्रार्थी से दो हजार रूपए की मांग की।
इस पर घीसासिंह ने पहले 15 सौ रूपए व कनेक्शन होने के बाद 500 रूपए देने की बात कही। आरोपी अभियंता के तैयार होने के बाद उसने एसईबी से इस मामले की शिकायत की।
टीम ने शिकायत की पुष्टि कर किसान को रसायन लगे 1500 रूपए दिए। आरोपी अभियंता दोषी ने प्रार्थी को शाम सात बजे अपने क्वार्टर पर बुलाया। अभियंता के रिश्वत लेते ही किसान के इशारे पर ब्यूरो के दल ने उसे पकडकर हाथ धुलवाए तो लाल रंग निकल आया। बाद में टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियंता मूल रूप से बांसवाडा का रहने वाला है।

No comments: