Friday, March 26, 2010

पटवारी के घर चोरी

राजसमंद। शहर के बर्फ फैक्ट्री क्षेत्र में स्थित सुंदर कॉलोनी में चोर बुधवार रात पटवारी के घर से करीब तीस हजार का माल ले उडे। चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड कर भीतर प्रवेश किया। सुंदर कॉलोनी में चोरी की यह वारदात गत शाम साढे पांच से रात साढे बारह बजे के बीच हुई। खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र में पटवारी मकान मालिक हस्तीमल महात्मा परिवार के साथ शाम साढे पांच बजे बाद चित्तौडगढ जिले में आवरी माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वे सपरिवार रात करीब बारह बजे घर पहुंचे। लोहे के करीब आठ फीट ऊंचे फाटक का ताला खोलने के बाद उन्होंने मुख्यद्वार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो ताला पहले से टूटा तथा दरवाजा भीतर से बंद पाया। उन्होंने घर के दो अन्य द्वारों की जांच की तो वह खुला पाया। भीतर एक अन्य कमरे का ताला भी टूटा पाया। शयन कक्ष में सारा सामान बिखरा पाया। उन्होंने तत्काल कांकरोली चौकी व राजनगर थाने में घटना की जानकारी दी। सूचना के करीब एक घंटे बाद राजनगर थाने से उपनिरीक्षक शक्तिसिंह मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट बनाई।
उजाले में हुई चोरीपटवारी हस्तीमल के घर के ठीक बाहर रोडलाइट है तथा मकान आबादी के मध्य है। महात्मा ने ड्यूटी के बाद पत्नी व बेटों को नाथद्वारा बुलवा लिया। चोरों ने मुख्य द्वार से प्रवेश के बाद द्वार को भीतर से बंद कर लिया। मकान के मुख्य द्वार के अलावा दोनों तरफ अन्य दो गेट भी है। इनमें से पश्चिमी दिशा वाला गेट खुला था। घर में एक में अलमारी थी, जिसमें नकदी, कपडे व अन्य चीजें रखी थी। चोरों ने कक्ष का ताला तोडा और कंुदा तोडकर भीतर प्रवेश किया। मकान के शौचालय में काफी गंदगी बिखरी थी। चोर शौचालय में निवृत्त भी हुए। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक घर से पांच हजार रूपए नकद, पन्द्रह हजार रूपए मूल्य के गहने, महात्मा व उनके बेटों के जूते, कपडे आदि ले गए। मकान के चारों तरफ चारदीवारी है। जांच के दौरान एक चप्पल चारदीवारी के ऊपर व दूसरा नीचे पडा पाया गया।

No comments: