Tuesday, March 30, 2010

कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान

कुंवारिया। कस्बे के विद्या निकेतन विद्यालय में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों की धार्मिक भजनो व देशप्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से नागरिक भाव-विभोर हो गए। कस्बे के रावलीपोल परिसर में आयोजित रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणपति व सरस्वती वंदना से हुई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने छोटी-छोटीगईया छोटे ग्वाल, अंग्रेजी कविता, राधिका गौरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह, मायड थारो पूत कटे वो एकलिंग दीवान कटे, मोरिया आच्छो बाल्यो रे ढलती रात में, कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान, सत्यम शिवम सुन्दरम, एक राधा एक मीरा आदि भजनो, लोकगीतो व देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियां दी गई। संस्था प्रधान जगदीशचन्द्र गर्ग ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता मीठालाल शर्मा ने विद्या भारती की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान देऊबाई खटीक ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक थे।
विशिष्ट अतिथि कुंवारिया सरपंच यशोदादेवी पोरवाल, उपप्रधान सुरेश जोशी, व्यवस्थापक सुनील स्वामी थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश तातेड, उपाध्यक्ष सोहनलाल सालवी, रामेश्वर साहू, कैलाश शर्मा, उदयलाल सालवी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन लक्ष्मण बजारा ने किया।

No comments: