Wednesday, March 10, 2010

कन्या भ्रूण हत्या व नारी अत्याचार के खिलाफ गूंजे स्वर

राजसमंद। भिक्षु बोधिस्थल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कन्या भ्रूण हत्या व नारी अत्याचार के खिलाफ 'अस्मिता' काव्य गोष्ठी हुई। मुनि सुरेश कुमार के साçन्नध्य में आयोजित गोष्ठी की शुरूआत महिला मण्डल ने समूह गीत 'कन्या भ्रूणों की हत्या इस युग की क्रूर कहानी' से हुई। गोष्ठी में मुनि ने 'मैं कभी नहीं जानी थी, मां ऎसा काम करेगी' गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को भाव विह्लल कर दिया।
वहीं मुनि सम्बोधकुमार ने 'कभी वो आग का शोला, कभी दरिया का पानी है, मां की ममता बहन का प्यार कभी दुर्गा भवानी..' कविता पेश की तो श्रोता भावुक हो उठे। शहर के कवि त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने 'भोर से संध्या तक काम करती बेटियां' और उर्दू के गजलकार शाबिर शुक्रिया ने 'जब तुम्हें देख लेता हूं, क्षण भर मानो करूणा की देवी आ गई', चतुर कोठारी ने 'मैं तुम्हे मां नहीं समझती, तुम मेरी हत्यारी हो..' सहित रोचक कविताओं का पाठ किया।
गोष्ठी में अचल धर्मावत, ऋतु धोका, सीमा चपलोत, लता मादरेचा, सुनील जैन, मण्डल उपाध्यक्ष देवबाला चपलोत, प्रचार-प्रसार मंत्री हेमलता कोठारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। रिछेड (एसं)। अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र रिछेड की ओर से तेरापंथ सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिल गुप्ता, डॉ. समन्दर शर्मा, सरपंच नानालाल खटीक थे। प्रारंभ में केन्द्र प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
कुंभलगढ । क्षेत्र के झीलवाडा ग्राम पंचायत की बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में अरावली नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में महिला उत्पीडन, भ्रूण हत्या, अंधविश्वास, बाल विवाह आदि पर पंचायत समिति सदस्य फेंसीदेवी ने विचार व्यक्त किए। महिला स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह पर सरपंच सूखीदेवी ने बात कही। एएनएम ने स्वास्थ्य, रोजगार सहायक इन्द्रा गोस्वामी एवं पुष्पा गोस्वामी ने नरेगा में जॉब कार्ड का महत्व बताया। कार्यकर्ता नगीना सेवक ने महिला मंडल का महत्व बताया।

No comments: