कुंवारिया। कस्बे के विभिन्न मोहल्लो में नलों में पानी काफी कम आने की समस्या पर ताकाराज कुंवर मंदिर के समीप खोदी गई पाइप लाइन से 40 फीट लम्बी पीपल व बरगद की जडें निकली। जानकारी के अनुसार चारभुजा बडे मंदिर के आगे ब्रrापुरी सहित अन्य मोहल्लों में कुछ समय से नलों में काफी कम पानी की समस्या आ रही थी। समस्या बढने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ताकाराज कुंवर मंदिर के समीप डेढ फीट मोटी सीमेंट की सडक तुडवाकर भूमिगत पाइप लाइन को खुलवाया। पाइप लाइन के एक जोड पर मामूली पीपल व बरगद की जड दिखाई दी थी।
जलदायकर्मी देवीलाल माली ने पाइप लाइन के जोड को खोला तो बरगद व पीपल की जडों का एक बडा गुच्छा पाइप लाइन में अवरोध बना था। गुच्छे को बाहर निकाला तो उसके साथ करीब चालीस फीट लम्बी जडें पाइप लाइन में घुसी मिली। जलदायकर्मी ने बताया कि एक जोड से जडों को निकाल दिया गया वहीं अन्य जोड में काफी आगे तक जडों के पहुंचने से लाइन को खोलना पडेगा। पाइप लाइन में जडों के कारण अवरूद्ध होने की सूचना पर कुंवारिया उपसरपंच रमेश कीर, समाजिक कार्यकर्ता गणेश पोरवाल, बसंतीलाल पाराशर, अहमद मंसूरी मौके पर पहंुचे।
जलदायकर्मी देवीलाल माली ने पाइप लाइन के जोड को खोला तो बरगद व पीपल की जडों का एक बडा गुच्छा पाइप लाइन में अवरोध बना था। गुच्छे को बाहर निकाला तो उसके साथ करीब चालीस फीट लम्बी जडें पाइप लाइन में घुसी मिली। जलदायकर्मी ने बताया कि एक जोड से जडों को निकाल दिया गया वहीं अन्य जोड में काफी आगे तक जडों के पहुंचने से लाइन को खोलना पडेगा। पाइप लाइन में जडों के कारण अवरूद्ध होने की सूचना पर कुंवारिया उपसरपंच रमेश कीर, समाजिक कार्यकर्ता गणेश पोरवाल, बसंतीलाल पाराशर, अहमद मंसूरी मौके पर पहंुचे।
No comments:
Post a Comment