Thursday, March 11, 2010

ग्रामीणों ने लगाया जाम

अन्य गांवों के ट्रैक्टर मालिकों द्वारा आए दिन जगपुरा गांव में नदी पेटे से बजरी खनन करने के मामले से खफा ग्रामीणों ने स्थानीय दरगाह के बाहर रास्ता जाम कर दिया। बडी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने टै्रक्टर मालिकों को भविष्य में बनास नदी के पेटे से बजरी खनन कर नहीं ले जाने की हिदायत दी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार समझाने पर भी कुछ लोग कारोबार बंद नहीं कर रहे है। इस अवसर पर मुबारिक खां, मकबूल खां, ममू खां, नत्ते खां, पप्पू खां, गफ्फार खां, रफीक खां सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
बजरी का है विशेष महत्व
भवन निर्माण में बनास की बजरी का विशेष महत्व है। पूर्व में नदी में बारिश के दिनों में अनवरत पानी बहता रहता था और वर्तमान में पानी नहीं बहने से बजरी नहीं बन पा रही है।

No comments: