राजसमन्द जिले के कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के तलादरी ग्राम पंचायत के गूंदी का भीलवाड़ा में असफल प्रेम के चलते देवर-भाभी ने शुक्रवार तड़के आपस बंध कर कुएं में कूद आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सीपी शर्मा व केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार गंूदी का भीलवाड़ा निवासी वरदी (35) पत्नी खेतीराम भील एवं उसका देवर बाबूलाल (22) पुत्र नानालाल भील का शव खेतीराम भील के मकान के पिछवाड़े खाखरा वाले कुएं में मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। मृतका के पति खेतीराम भील ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को वह, वरदी और उसके तीनों बच्चे खाना खाकर सोए। सुबह साढ़े पांच बजे सबसे छोटे बेटे जागने और उसके रोने पर उसने वरदी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। वहीं मकान के बाहर कुंदा लगा हुआ था इस पर पड़ौसियों ने मकान का कुंदा खोला। बाद में वरदी की तलाश की और उसके सेलफोन पर सम्पर्क किया तो वरदी का सेलफोन खाखरा वाले कुएं के समीप मिला। आशंकावश कुंए में झांक कर देखा तो अंदर वरदी की चप्पल मिली। इस पर ग्रामीणों ने बलाई डालकर कुएं की तलाशी ली तो वरदी और बाबूलाल के शव आपस में बंधे हुए मिले। दोनों के शवों केसाथ वजनी पत्थर भी बंधे हुए थे। यह देख कर मौजूद ग्रामीण हतप्रभ रह गए। सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य हरीश सुथार, सत्यनारायण बायरी, सरपंच खीमाराम भील भी मौके पर पहुंचे। इधर दोनों के परिजनों ने वरदी और बाबूलाल के बीच प्रेमप्रसंग को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। एक पखवाड़े में दूसरी घटना : कुम्भलगढ़ क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना है। पिछले दिनों कुम्भलगढ़ उपखण्ड के सिंया गांव में 15 वर्षीय किशोरी और उसका काका ने प्रेम में असफल रहने पर आपस में बंध कर आत्महत्या कर ली थी।
No comments:
Post a Comment