समीपवर्ती गलवा गांव में फर्जी दस्तावेज बना कर शामलाती भूमि को निजी भूमि बनाने व फर्जी दस्तावेजों के दम पर बैंक से साढे पांच लाख रूपए निकलवाने का प्रकरण सामने आया है।
इस बारे में तीन महिलाओं सहित दस के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण कुंवारिया थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि गलवा निवासी नाहरमल पुत्र धूलचन्द्र जैन ने गांव के ही मनोहरलाल पुत्र भंवरलाल, बाबू पुत्र भंवरलाल, रविकुमार पुत्र मनोहर लाल, केशर सिंह व आमेट निवासी बसंतीलाल, प्रवीण कुमार,
जयेश कुमार, लीला देवी, विद्या देवी व सपना देवी के खिलाफ धोखाधडी करते हुए फर्जी दस्तावेज बना कर शामलाती भूमि को निजी भूमि बनाने व फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक से साढे पांच लाख रूपए निकलवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नाहर मल की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।
Saturday, March 20, 2010
दस के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment