महानरेगा में गडबडियां रोकने के लिए उच्च स्तर पर नियम बनाने के बावजूद गडबडियां थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही महानरेगा में काबरा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यो में प्रशिक्षित व्यक्ति के नाम मस्टररोल जारी कर अप्रशिक्षित हाथों में थमाने की जानकारी मिली।
जानकारी के अनुसार काबरा से सुनारियाखेडा मार्ग पर नरेगा कार्य के लिए पूर्व में मस्टररोल काबरा के ही निवासी उदयलाल सुखवाल के नाम जारी किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि उदयलाल पहले ही दिन मजदूरों के साथ मौके पर कार्य कराने पहुंचा। वहीं पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव ने उक्त मस्टररोल अप्रशिक्षित व्यक्ति नानालाल जोशी को थमा दिया। उदयलाल ने मस्टररोल लेने का कारण पूछा तो ऊपर से दबाव की बात कहते हुए मजदूरों के सामने ही नानालाल को थमा दिया। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि नानालाल ने अब तक मेट प्रशिक्षण में भी भाग नहीं लिया। वर्तमान में काबरा-सुनारियाखेडा मार्ग पर पचास मजदूर कार्यरत हैं।
ग्रामीण नारायणलाल पाण्ड्या, रामेश्वरलाल सुखवाल, जगदीश त्रिपाठी, बद्रीलाल, किशनलाल सुखवाल, निर्मल वैष्णव, भैरूलाल जोशी ने ग्राम पंचायत में अधिकारियों की मनमानी व नियमों की अवहेलना की जांच की मांग की।
इनका कहना है..
मामले की जानकारी नहीं है। अप्रशिक्षित व्यक्ति को मेट बनाना नियम विरूद्ध है। ऎसा है तो मामले की जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
लेहरूलाल अहीर, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी
मस्टररोल मैंने नहीं छीना। मैं मौके पर गया था। उपरी दबाव के कारण अन्य लोगों ने मस्टररोल ले लिया।श्यामलाल, सचिव ग्राम पंचायत काबरा
जानकारी के अनुसार काबरा से सुनारियाखेडा मार्ग पर नरेगा कार्य के लिए पूर्व में मस्टररोल काबरा के ही निवासी उदयलाल सुखवाल के नाम जारी किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि उदयलाल पहले ही दिन मजदूरों के साथ मौके पर कार्य कराने पहुंचा। वहीं पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव ने उक्त मस्टररोल अप्रशिक्षित व्यक्ति नानालाल जोशी को थमा दिया। उदयलाल ने मस्टररोल लेने का कारण पूछा तो ऊपर से दबाव की बात कहते हुए मजदूरों के सामने ही नानालाल को थमा दिया। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि नानालाल ने अब तक मेट प्रशिक्षण में भी भाग नहीं लिया। वर्तमान में काबरा-सुनारियाखेडा मार्ग पर पचास मजदूर कार्यरत हैं।
ग्रामीण नारायणलाल पाण्ड्या, रामेश्वरलाल सुखवाल, जगदीश त्रिपाठी, बद्रीलाल, किशनलाल सुखवाल, निर्मल वैष्णव, भैरूलाल जोशी ने ग्राम पंचायत में अधिकारियों की मनमानी व नियमों की अवहेलना की जांच की मांग की।
इनका कहना है..
मामले की जानकारी नहीं है। अप्रशिक्षित व्यक्ति को मेट बनाना नियम विरूद्ध है। ऎसा है तो मामले की जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
लेहरूलाल अहीर, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी
मस्टररोल मैंने नहीं छीना। मैं मौके पर गया था। उपरी दबाव के कारण अन्य लोगों ने मस्टररोल ले लिया।श्यामलाल, सचिव ग्राम पंचायत काबरा
No comments:
Post a Comment