नाथद्वारा। बार एसोसिएशन के सदस्य वकील के साथ हुई घटना के विरोध में आन्दोलन कर रहे वकीलों का आंदोलन गुरूवार को भी जारी रहा। जिसमें संभाग स्तर पर भी इसका असर रहा। वकीलों ने कार्य नहीं किया। उधर आन्दोलन की आगे की रणनीति बनाने सोमवार को बैठक आयोजित की जाएगी।
राजसमंद। अधिवक्ता के साथ नाथद्वारा पुलिस की ओर से कथित दुव्र्यवहार के चलते जिला बार एसोसिएशन ने गुरूवार को न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सदस्य भगवतसिंह राणावत के साथ नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी एवं उनके सहकर्मी कांस्टेबल दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
जिला बार एसोसिएशन राजसमंद के सभी सदस्य वकीलों की ओर से बार एसोसिएशन राजसमंद पर धना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, उपाध्यक्ष बसंतकुमार जैन सहित अन्य ने धरना-प्रदर्शन किया।
राजसमंद। अधिवक्ता के साथ नाथद्वारा पुलिस की ओर से कथित दुव्र्यवहार के चलते जिला बार एसोसिएशन ने गुरूवार को न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सदस्य भगवतसिंह राणावत के साथ नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी एवं उनके सहकर्मी कांस्टेबल दुव्र्यवहार कर रहे हैं।
जिला बार एसोसिएशन राजसमंद के सभी सदस्य वकीलों की ओर से बार एसोसिएशन राजसमंद पर धना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, उपाध्यक्ष बसंतकुमार जैन सहित अन्य ने धरना-प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment