Monday, March 22, 2010

ग्रामीणों ने ताले जडे

नाथद्वारा। शहर के समीप डिंगेला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत अध्यापकों के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग भी अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों में से कुछ अध्यापकों ने विद्यालय समय में छात्रों को पढाने पर ध्यान नहीं देने के साथ मनमर्जी से आना-जाना तय कर रखा है जिससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया। इसको लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताले जडने के साथ विद्यालय के बाहर जबर्दस्त विरोध करते हुए प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। यही नहीं, उन्होंने नाथद्वारा मार्ग पर पत्थर व कंटीली झाडियां आदि डालकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया, जिससे करीब 3 घंटे तक आवाजाही बाधित रही।
गांव के माधुसिंह, घासीराम तथा अन्य लोगों ने बताया कि अध्यापकों के बारे में लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई अपितु अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ने यहां कार्यरत प्रधानाध्यापक के विरूद्ध ही कार्रवाई कर दी। लोगों का आरोप है कि ऎसा ही हाल राजीव गांधी पाठशाला का भी है। विरोध की सूचना पर अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रिजवान फारूख ने डिंगेला समझाइश कर विद्यालय के ताले खुलवाए।
अध्यापकों की कार्यशैली के विरोध पर एक अध्यापक को वहां से हटा दिया गया है, जबकि दूसरे की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है।
रिजवान फारूख, अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
समस्या पर लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।
जुगल किशोर माली, सरपंच ग्राम पंचायत उपली ओडन

No comments: