कुंवारिया। समीपवर्ती रावाखेडा बस्ती के ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। रावाखेडा व जाट बस्ती में वर्तमान में पांच हैण्डपम्प हैं जिसमें तीन हैण्डपम्पो में ही पानी के होने से हर समय पानी भरने वाले ग्रामीणों की भीड रहती है। रूपाखेडा चौराहा पर धर्म कांटा के समीप स्थित हैण्डपम्प पर तो सुबह से देर रात तक ग्रामीणों की पानी भरने के लिए बारी लगी रहती है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए दूर-दूर जाकर लाने को विवश हैं। बस्ती की महिलाएं डालीबाई, सीमा, गीता देवी, श्यामूबाई, वार्डपंच शंकरलाल जाट आदि ने बताया कि बस्ती में पीने के पानी की कमी है।
No comments:
Post a Comment