Sunday, March 21, 2010

स्पर्द्धाओं में मां-बेटी बराबर

राजसमंद। महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, बागुंदडा में सरपंच पुष्पादेवी की अध्यक्षता में मां-बेटी सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में वार्ताकारों ने समाज में नारी की भूमिका, नारी शोषण की बुराइयों आदि पर विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर हुई कुर्सी रेस में मुन्ना कुवर व ममता कुंवर, मेहंदी में प्रेम कुंवर व गट्टू कुंवर, रंगोली में कमलाबाई व पुष्पा कुंवर तथा समूह गान में चन्द्रा बाई व दल तथा कमला कुंवर व दल ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अन्य वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता में अरूणा कुंवर व पूर्ण कुंवर, चम्मच रेस में निरमा कुंवर व अरूणा कुंवर, जलेबी रेस में रामू तेली व शान्ता तेली तथा कुर्सी रेस में रेखा पूर्बिया व अरूणा कुंवर क्रमश: प्रथम व द्वितीय रही।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय, मण्डावर में आयोजित मां-बेटी सम्मेलन की अध्यक्षता तासोल सरपंच भंवरीदेवी ने की। सम्मेलन में महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, कुर्सी रेस, सुगम संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनके विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

No comments: