Wednesday, March 17, 2010

तहसीलदार की जीप से तीन व्यक्ति घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर होली के दिन मोटरसाइकिल सवार तीन जनों को टक्कर मारने के मामले में पीडितों ने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
घटना के अनुसार 28 फरवरी की शाम 5 बजे थोरिया पीपली नगर निवासी कालूसिंह पुत्र तोलसिंह, सुरेन्द्रसिंह पुत्र खुमानसिंह तथा मनोहरसिंह पुत्र सवाईसिंह मोटरसाइकल पर कामलीघाट की ओर आ रहे थे कि पीछे से भीम तहसीलदार की जीप ने इन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि उस समय जीप पन्नालाल पुत्र देवीलाल गोयल निवासी राणावास चला रहे थे।
टक्कर से तीनों व्यक्ति मोटरसाइकल सहित उछलकर दूर जा गिरे व तीनो गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि चरवाहों के उलाहना देने पर नायब तहसीलदार उसी गाडी से तीनों घायलों को देवगढ हॉस्पिटल लाए जहां से उन्हें राजसमंद रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्राथमिक रिपोर्ट में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होना बताया। घायल व्यक्तियों के परिजनों ने पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत से मिलकर पुलिस के अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने व कथित रूप से गाडी चला रहे नायब तहसीलदार के विरूद्ध मामला दर्ज न कर अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया।
हमारे पास चालक नहीं था, निजी व्यक्ति को ले गए थे। वैसे भी हमारी गाडी से कोई टक्कर नहीं हुई। हम तो सडक पर पडे घायलों को उठाकर लाए और चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पन्नालाल गोयल, नायब तहसीलदार

No comments: