कुंभलगढ। सांसद ने क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों का रविवार को दौरा कर जनता के अभाव-अभियोग सुने। आखिरी पडाव बडगांव पंचायत में एक आदिवासी ने परम्परागत लोकोक्तियों के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुनाई। सरपंच ने गांव में अवैध शराब की दुकान बंद कराने की मांग की। चुनाव के बाद कार्यकत्ताüओ के बलिदान को नेताओं के भूल जाने की कसक आदिवासी सवाराम भील को भी चुभ रही थी।
उसने भी मौके का फायदा उठाकर लोकोक्तियों व कहावतों की बौछार कर नेताओं को उनकी असलियत सुनाई। उसने 'सब भोपा मÝीने हाऊ नमूनो ठाटी दीदो, अबेई गण नी करे तो आगÝा चुनाव में वाट भाÝजो मती।' 'अबे तो म्हा सब जणा सरपंच सु लगाई ने प्रधानमंत्री तक कडी सूं कडी जोडी दीदी, अबेई थ्हाणाऊ कईनी वे तो करम माणा बोदा।' लगातार बढ रही महंगाई को कम करने का भी उसने निवेदन किया। उसने कहा कि 'म्हाणों थ्हाणे सिवा कुण है, कठे जाइन केवां अन कने केवां। म्हा तो थ्हाने जिताई दीदा, अबे थ्हाणी मरजी वे जो करो, पण याद राखजो आवणो म्हाणे कोडेइज पडेला।'
आई विभिन्न समस्याएं
शाम के समय शराबियों के उत्पात से परेशान लोगों की मिल रही शिकायतों से परेशाान बडगांव की नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब कुंवर ने सांसद को अवैध शराब की दुकान तत्काल बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। बडगांव में एनिकट की ऊंचाई बढाने के साथ पेयजल की माकूल व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यातायात, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं सुचारू कराई जाए।
पूर्व उपप्रधान चुन्नीलाल पालीवाल ने सांसद से शिकायत की कि क्षेत्र में राशन की दुकानों का बुरा हाल है। ज्यादातर डीलर कई-कई महिनो तक राशन व केरोसिन वितरण नहीं करते और जमकर कालाबाजारी करते हैं। जिला प्रमुख किसन गमेती, उपप्रमुख मदन गुर्जर, प्रधान सूरतरसिंह दसाणा, उपप्रधान वरदीसिंह, लालसिंह खखड, शंभूपुरी गोस्वामी, लालसिंह परमार, वरदी सिंह कम्बोडा मौजूद थे।
उसने भी मौके का फायदा उठाकर लोकोक्तियों व कहावतों की बौछार कर नेताओं को उनकी असलियत सुनाई। उसने 'सब भोपा मÝीने हाऊ नमूनो ठाटी दीदो, अबेई गण नी करे तो आगÝा चुनाव में वाट भाÝजो मती।' 'अबे तो म्हा सब जणा सरपंच सु लगाई ने प्रधानमंत्री तक कडी सूं कडी जोडी दीदी, अबेई थ्हाणाऊ कईनी वे तो करम माणा बोदा।' लगातार बढ रही महंगाई को कम करने का भी उसने निवेदन किया। उसने कहा कि 'म्हाणों थ्हाणे सिवा कुण है, कठे जाइन केवां अन कने केवां। म्हा तो थ्हाने जिताई दीदा, अबे थ्हाणी मरजी वे जो करो, पण याद राखजो आवणो म्हाणे कोडेइज पडेला।'
आई विभिन्न समस्याएं
शाम के समय शराबियों के उत्पात से परेशान लोगों की मिल रही शिकायतों से परेशाान बडगांव की नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब कुंवर ने सांसद को अवैध शराब की दुकान तत्काल बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। बडगांव में एनिकट की ऊंचाई बढाने के साथ पेयजल की माकूल व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यातायात, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं सुचारू कराई जाए।
पूर्व उपप्रधान चुन्नीलाल पालीवाल ने सांसद से शिकायत की कि क्षेत्र में राशन की दुकानों का बुरा हाल है। ज्यादातर डीलर कई-कई महिनो तक राशन व केरोसिन वितरण नहीं करते और जमकर कालाबाजारी करते हैं। जिला प्रमुख किसन गमेती, उपप्रमुख मदन गुर्जर, प्रधान सूरतरसिंह दसाणा, उपप्रधान वरदीसिंह, लालसिंह खखड, शंभूपुरी गोस्वामी, लालसिंह परमार, वरदी सिंह कम्बोडा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment