Wednesday, March 10, 2010

एसडीएम ने ली रात्रि चौपाल

कुंभलगढ। क्षेत्र की कडिया ग्राम पंचायत के कम्बोडा गांव में मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी भगवतसिंह बारहठ ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल संकट के कारण उसके स्थायी समाधान के लिए चौपाल बैठक में वर्षाकाल में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के तरीके बताए।
कडिया सरपंच वरदीसिंह खरवड ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नर्सरी का रास्ता खोलने, एएनएम का मुख्यालय ठहराव एवं सब सेंटर पेंशन, प्रसूति सहायता समय पर नियमानुसार नहीं मिलने की शिकायत की।
इस अवसर पर प्रधान सूरतसिंह दसाणा ने सरकार की लाभकारी योजनाओं से जुडने, समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही व जंगल नहीं काटने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में तहसीलदार, विकास अघिकारी उमाशंकर शर्मा, जलदाय विभाग के एईएन श्यामसुंदर चेचाणी, ब्लॉक शिक्षा अघिकारी पृथ्वीसिंह कच्छावा, वन विभाग के अर्जुनलाल पुरोहित सहित अधिकारी मौजूद थे।
बारहठ रात्रि चौपाल के दौरान अध्यापक के घर रास्ता विवाद का निपटारा करने पहुंचे। अध्यापक तेजाराम मोगीया ने विवाद को लेकर परिवार में विवाद का निपटारा करने सरपंच वरदीसिंह के माध्यम से उपखण्ड अघिकारी से गुहार की।
इस पर उपखण्ड अधिकारी बारहठ रात्रि चौपाल के बाद मय दल बल मौके पर पहुंचे, लेकिन विवाद नहीं सुलटा। बाद में अध्यापक की हठधर्मिता से परेशान उपखण्ड अघिकारी यह कहकर रवाना हो गए कि अब तुम नहीं समझते तो झगडते रहना। उल्लेखनीय है कि तेजाराम व उसके भाइयों में कई वर्षो से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण आए दिन मारपीट होती रहती है।

No comments: