Monday, March 22, 2010

हत्या के आरोपी 27 तक रिमांड पर

आमेट। टीकड गांव में शनिवार शाम को हुए सामूहिक हत्याकाण्ड के दोनों आरोपी भाइयों को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए गए।
आरोपी कुंआथल निवासी राधेश्याम और उसके भाई हरीश को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया, जहां पुलिस ने घटना के आवश्यक साक्ष्यों की बरामदगी के लिए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में रखने की इजाजत की मांग की।
इस पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि कुंआथल निवासी राधेश्याम शर्मा ने अपने भाई हरीश शर्मा के साथ मिलकर शनिवार को ससुराल टीकड में पत्नी लीला (30), साली कांता (25), सास चंदाबाई (55) व साले करन (13) को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले में ससुराल पक्ष के तीन अन्य लोग भी घायल हो गए थे।
अभी तक नहीं जला चूल्हा
एक साथ तीन महिलाओं की मौत से सहमे परिवार में सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। घर में चूल्हा जलाना तो दूर, अभी तक घर में बिखरे सामान के हाथ लगाने की भी किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है।
परिवार के तीन सदस्य गम्भीर रूप से घायल होने के कारण राजसमंद चिकित्सालय में उपचाररत हैं और मृतक का भाई सदमे से उबर नहीं पा रहा रहा है। घर में मौजूद पिता और पुत्र को ग्रामीण सांत्वना देने का काम कर रहे हैं, लेकिन रह रहकर उनका दिल रो उठता है।

No comments: