Wednesday, March 10, 2010

स्वाइन फ्लू से मृत्यु के बाद दवाएं वितरित

नाथद्वारा। शहर में सोमवार को उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से ललित जोशी की संदिग्ध मृत्यु के बाद प्रशासन ने मोहल्ले में टेमीफ्लू के पैकेट वितरित किए। उल्लेखनीय है कि शहर के लंबी गली निवासी ललित [34] प्रेमकुमार जोशी को सोमवार सुबह ही उदयपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इससे पूर्व उसके स्वाब का नमूना लिया गया था जो पॉजिटिव रहा।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष सतर्कता दिखाते हुए मृतक के परिजनों तथा मोहल्ले लंबी गली में आसपास में रहने वाले लोगों को एच1 एन1 की गोली टेमीफ्लू के 85 पैकेट वितरित किए। उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज, उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चूडीगर ने मृतक के घर जाकर इलाज लेने की सलाह दी वहीं मोहल्लावासियों को भी ऎहतियात बरतने की हिदायत दी। श्रीजी पब्लिक विद्यालय में ललित कार्यरत था वहां के स्टाफ सदस्यों को भी छह पैकेट वितरित किए गए।

No comments: