राजसमंद/आमेट। पत्नी वियोग में वह इतना पगला गया कि आव देखा न ताव, सीधे ससुराल जा धमका और हथियारों से ताबडतोड हमला करते हुए न केवल पत्नी वरन सास, साली तथा एक साले की निर्मम हत्या कर डाली। हमले में दो अन्य साले तथा एक साली गंभीर घायल हो गए जिनका चिकित्सालय में उपचार जारी है। दिल दहला देने वाला यह घटनाक्रम शनिवार देर शाम राजसमंद जिले के आमेट थानान्तर्गत टीकड गांव में पेश आया।
पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पत्नी को साथ नहीं भेजने से खफा होने की बात सामने आई है। कुंआथल (दिवेर-राजसमंद) हाल मुम्बई निवासी राधेश्याम अपने मित्र हरीश के साथ देर शाम मोटरसाइकिल पर टीकड पहुंचा तथा ससुराल पक्ष से पत्नी को साथ भेजने को कहा। पत्नी के इनकार करने पर तकरार इतनी बढ गई कि युवक आपा खो बैठा और ससुराल वालों पर हथियारों से ताबडतोड हमला कर दिया।
देखते ही देखते वहां पत्नी लीला (30), साली कांता (25), सास चंदाबाई (55) तथा साले करन (13) की लाशें बिछ गई। तीन अन्य सदस्य अनिता (17), सूरज (14) तथा लक्ष्मण (20) लहूलुहान हो गए। युवक का ससुर रोशनलाल घटना के वक्त किसी कार्य से आमेट गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में घायलों को राजसमंद रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। युवक की पत्नी दो महीने से पीहर में ही थी।
शनिवार सुबह ही किसी काम से वह ससुराल कुंआथल गई और फिर से पीहर आ गई। इसी दौरान पति राधेश्याम को किसी ने मुंबई सूचना दी। मुंबई में दूध व्यवसायी राधेश्याम तत्काल मुंबई से फ्लाइट से शाम को उदयपुर होते हुए कुंआथल पहुंच गया। वहां से वह अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल टीकड पहुंचा। घटना के बाद राधेश्याम तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के विशेष दस्ते बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक
पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पत्नी को साथ नहीं भेजने से खफा होने की बात सामने आई है। कुंआथल (दिवेर-राजसमंद) हाल मुम्बई निवासी राधेश्याम अपने मित्र हरीश के साथ देर शाम मोटरसाइकिल पर टीकड पहुंचा तथा ससुराल पक्ष से पत्नी को साथ भेजने को कहा। पत्नी के इनकार करने पर तकरार इतनी बढ गई कि युवक आपा खो बैठा और ससुराल वालों पर हथियारों से ताबडतोड हमला कर दिया।
देखते ही देखते वहां पत्नी लीला (30), साली कांता (25), सास चंदाबाई (55) तथा साले करन (13) की लाशें बिछ गई। तीन अन्य सदस्य अनिता (17), सूरज (14) तथा लक्ष्मण (20) लहूलुहान हो गए। युवक का ससुर रोशनलाल घटना के वक्त किसी कार्य से आमेट गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में घायलों को राजसमंद रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। युवक की पत्नी दो महीने से पीहर में ही थी।
शनिवार सुबह ही किसी काम से वह ससुराल कुंआथल गई और फिर से पीहर आ गई। इसी दौरान पति राधेश्याम को किसी ने मुंबई सूचना दी। मुंबई में दूध व्यवसायी राधेश्याम तत्काल मुंबई से फ्लाइट से शाम को उदयपुर होते हुए कुंआथल पहुंच गया। वहां से वह अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर ससुराल टीकड पहुंचा। घटना के बाद राधेश्याम तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के विशेष दस्ते बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक
No comments:
Post a Comment