Monday, March 22, 2010

देखा तो मुखिया ही गायब

भीम। उपखण्ड अधिकारी ने सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित 19 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलक्टर को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
सुबह साढे दस बजे उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र लोढा ने पंचायत समिति कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी संजीवसिंह चौधरी, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी गिरिजासिंह, कनिष्ठ अभियंता शशि तंवर सहित 13 कर्मचारी अनुपस्थित थे।
उपखण्ड अधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर में इनके नामों के आगे क्रॉस लगा दिए। विद्युत निगम कार्यालय में उपस्थित सहायक अभियंता रघुनाथ भाटी की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। अन्य दो कर्मचारी प्रतापसिंह तथा कूपसिंह कार्यालय से अनुपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारी गोविंद शर्मा अनुपस्थित थे। होम्योपैथिक चिकित्सालय पर ताले जडे थे तथा डॉ. रमेश जेलिया तथा डॉ. के. के. शर्मा भी गैर हाजिर मिले। उधर इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी संजीवसिंह ने बताया कि वे कार्यालय में ही उपस्थित थे तथा कार्यक्रम अधिकारी उनके पास ही बैठे थे।

No comments: