राजसमंद। कांकरोली निवासी एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोपी उदयपुर निवासी सास व ससुर को शनिवार देर रात केलवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दहेज के रूप में लिया गया सामान व आभूषण भी बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कांकरोली के हस्तिनापुर निवासी एक विवाहिता रत्ना व्यास ने उदयपुर के छोटी ब्रrापुरी निवासी उसके पति पीयूष शर्मा, ससुर सुरेशचंद्र शर्मा व सास चेतना शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने व घर से निकालने का मामला राजनगर थाने में दर्ज कराया था।
लंबे समय तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद पीडिता व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया। इस पर मामला केलवा थाने को हस्तांतरित करते हुए अनुसंधान अघिकारी को बदल दिया गया।
जांच के बाद पुष्टि होने पर केलवा थाना अघिकारी महावीर शर्मा स्वयं उदयपुर पहुंचे तथा शनिवार देर रात आरोपी सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घरेलू सामग्री व कुछ जवाहरात भी बरामद किए गए। गौरतलब है कि मामले में आरोपी पति पीयूष शर्मा को भी पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कांकरोली के हस्तिनापुर निवासी एक विवाहिता रत्ना व्यास ने उदयपुर के छोटी ब्रrापुरी निवासी उसके पति पीयूष शर्मा, ससुर सुरेशचंद्र शर्मा व सास चेतना शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने व घर से निकालने का मामला राजनगर थाने में दर्ज कराया था।
लंबे समय तक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद पीडिता व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया। इस पर मामला केलवा थाने को हस्तांतरित करते हुए अनुसंधान अघिकारी को बदल दिया गया।
जांच के बाद पुष्टि होने पर केलवा थाना अघिकारी महावीर शर्मा स्वयं उदयपुर पहुंचे तथा शनिवार देर रात आरोपी सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घरेलू सामग्री व कुछ जवाहरात भी बरामद किए गए। गौरतलब है कि मामले में आरोपी पति पीयूष शर्मा को भी पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment