राजसमंद। जलचक्की से एक माह पूर्व गुमशुदा हुई विवाहिता और उसकी साढे तीन वर्षीय बेटी के संबंध में राजनगर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि गत 17 फरवरी को दिन में साढे ग्यारह बजे सुरभि कॉम्पलेक्स स्थित एक मकान से विवाहिता बेटी के साथ घर से निकली थी। आइसक्रीम ठेला चालक उसका पति शाम को घर आया तो नहीं मिली।
22 फरवरी को उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी के जीवित चाहने की स्थिति में पचास हजार रूपए लेकर उसे सुखेर पेट्रोल पंप पर पहुंचने की तीन नकाबपोशों ने धमकी दी। 26 फरवरी को उसने एसपी को जानकारी दी। एएसआई नाथूसिंह ने बताया कि महिला को मोबाइल के आधार पर तलाशा जा रहा है।
22 फरवरी को उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी के जीवित चाहने की स्थिति में पचास हजार रूपए लेकर उसे सुखेर पेट्रोल पंप पर पहुंचने की तीन नकाबपोशों ने धमकी दी। 26 फरवरी को उसने एसपी को जानकारी दी। एएसआई नाथूसिंह ने बताया कि महिला को मोबाइल के आधार पर तलाशा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment