Tuesday, March 16, 2010

पानी के साथ आ रही है दीमक

कुंवारिया। समीपवर्ती फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के खातीखेडा गांव के ग्रामीण पानी को लेकर परेशान हैं। क्योंकि गांव में चार में से तीन हैण्डपम्पों का जलस्तर इतना नीचे जा चुका है कि वे सिर्फ हवा फूंकते हैं। पूरा गांव वैरागी मोहल्ला स्थित हैण्डपम्प पर निर्भर है।
यही हैण्डपम्प पूरे गांव की प्यास बुझाता है। इसमें वर्तमान में पानी के साथ में दीमक (उदाई) आ रही है। ग्रामीण छगन सुथार, किशनदास, नारायणलाल ढोली, बदामीबाई ने बताया कि गांव के इस हैण्डपम्प को कुछ समय अंतराल के बाद चलाने पर अधिक दीमक (उदाई) हैण्डपम्प के पानी के साथ बाहर आती है।
लगातार हैण्डपम्प के चलने पर पानी के साथ मरी हुई दीमकबाहर आती है। ग्रामीणों की शिकायत पर कुंवारिया नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, पटवारी लालुराम लौहार आदि ने मौके पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया व हैण्डपम्प के पानी के साथ आने वाली दीमक के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई।
इनका कहना है
हैण्डपम्प से दीमक आने की सूचना पर मौका-मुआयना कर उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया गया है।
रामसिंह राजावत, नायब तहसीलदार
हैण्डपम्प के आसपास से गन्दगी व पुराना कूडा-करकट हटाया जाएगा।
प्यारचन्द जाट, सरपंच
दीमकयुक्त पानी के लगातार उपयोग से पेट की विभिन्न बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है।
डॉ. राजकुमार खोलिया, चिकित्साघिकारी

No comments: