राजसमंद। क्षेत्र में चल रहे वीडियो पार्लर तथा कैसेट शॉप पर मंगलवार दोपहर बाद पडे छापों से पूरे शहर में हडकंप मच गया। जिला पुलिस की विशेष शाखा तथा थाने की संयुक्त कार्रवाई में दुकानों से बडी संख्या में अश्लील व नकली सीडियां बरामद की गई। छापों की सूचना फैलते ही व्यवसाय से जुडे अन्य व्यापारी दुकानें बंदकर चलते बने।
थानाधिकारी निरंजन आल्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उदयपुर की मूवी मास्टर कॉपीराइट प्रोटेक्शन के फील्ड आफिसर देवेश आमेटा की शिकायत पर क्षेत्र के तीन स्थानों पर छापा मारा गया।
छापे में दीपक परिदानी से 886, डेनी परिदानी के यहां से 1875 तथा सौरभ हेमदानी से 315 कुल 3076 नकली व अश्लील सीडियां बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ महिला अश्लील निरूपण तथा कॉपीराइट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
थानाधिकारी निरंजन आल्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उदयपुर की मूवी मास्टर कॉपीराइट प्रोटेक्शन के फील्ड आफिसर देवेश आमेटा की शिकायत पर क्षेत्र के तीन स्थानों पर छापा मारा गया।
छापे में दीपक परिदानी से 886, डेनी परिदानी के यहां से 1875 तथा सौरभ हेमदानी से 315 कुल 3076 नकली व अश्लील सीडियां बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ महिला अश्लील निरूपण तथा कॉपीराइट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
No comments:
Post a Comment