Saturday, March 20, 2010
पूर्व सरपंच ने थाने में किया आत्महत्या का प्रयास
राजसमन्द धोखाधड़ी से रूपए हड़पने के मामले में गिरफ्तार बामनहेड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गणेश गिरि पुत्र मानगिरि ने शुक्रवार सुबह राजनगर थाने में आत्महत्या के लिए विषाक्त सेवन का प्रयास किया। पुलिस ने पूर्व सरपंच के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि गत 22 जनवरी को जावद निवासी कमलनाथ ने रिपोर्ट दी कि बामनहेडा सरपंच सरेमगरी निवासी गणेशगिरि पुत्र मानगिरि ने पांच माह पूर्व एक जमीन बेचने के एवज में 18 लाख 76 हजार रुपए का सौदा किया। रूपए देने के बाद जब उसने गणेशगिरी से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। मामले की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि गणेश गिरी जिस जमीन को अपनी बता कर बेच रहा था वह गायरी परिवार के तीन भाइयों की सामलाती जमीन है। इधर मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए गणेश गिरी ने अग्रिम जमानत की भी अपील की जो सेशन न्यायालय से खारिज हो गई। राजनगर थाना पुलिस गणेश गिरी की तलाश करते हुए उसे देबारी उदयपुर से उसकी बहन के यहां से गिरफ्तार किया। शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे राजनगर थाने में गणेश गिरी ने आत्महत्या के लिए अपने साथ लाए विषाक्त का सेवन करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक नाथू सिंह व पुलिस दल ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में कर विषाक्त की पुडिय़ा कब्जे में ली। गणेश गिरी को शुक्रवार दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश हुए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment