Tuesday, March 30, 2010

नन्हें रोजडे को जीवनदान

समीपवर्ती महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के अमरतलाई मार्ग स्थित कुएं में गिरे रोजडे के बच्चे को समय पर बाहर निकालने से उसके प्राण बच गए। घटना के अनुसार मादडी से अमरतलाई मार्ग स्थित नाथूलाल गुर्जर के 100 फीट से अधिक गहरे कुएं में सोमवार रात रोजडे का बच्चा गिर गया। सुबह खेत में पहुंचने पर कुएं में आवाज आने पर रोजडे का बच्चा दिखाई दिया। सूचना पर नारायणलाल गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर मौके पर पहंुचे और कर वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग के वनपाल देवीलाल, तेजसिंह, वनरक्षक भगवतीप्रसाद पालीवाल, रामपाल पारीक, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, हैडकांस्टेबल निसार अहमद, उदयलाल राव, पटवारी नत्थू खां आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने रोजडे के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर वन में छोड दिया।

No comments: