समीपवर्ती महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के अमरतलाई मार्ग स्थित कुएं में गिरे रोजडे के बच्चे को समय पर बाहर निकालने से उसके प्राण बच गए। घटना के अनुसार मादडी से अमरतलाई मार्ग स्थित नाथूलाल गुर्जर के 100 फीट से अधिक गहरे कुएं में सोमवार रात रोजडे का बच्चा गिर गया। सुबह खेत में पहुंचने पर कुएं में आवाज आने पर रोजडे का बच्चा दिखाई दिया। सूचना पर नारायणलाल गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर मौके पर पहंुचे और कर वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग के वनपाल देवीलाल, तेजसिंह, वनरक्षक भगवतीप्रसाद पालीवाल, रामपाल पारीक, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, हैडकांस्टेबल निसार अहमद, उदयलाल राव, पटवारी नत्थू खां आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने रोजडे के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर वन में छोड दिया।
वन विभाग के वनपाल देवीलाल, तेजसिंह, वनरक्षक भगवतीप्रसाद पालीवाल, रामपाल पारीक, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, हैडकांस्टेबल निसार अहमद, उदयलाल राव, पटवारी नत्थू खां आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने रोजडे के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर वन में छोड दिया।
No comments:
Post a Comment