Wednesday, March 17, 2010

स्थानीय चैनल के ऑफिस पर छापा

राजसमंद। राजसमंद के एकमात्र स्थानीय चैनल ऑपरेटर पर बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई कर उसके कार्यालय पर छापा मारा और चैनल संचालन संबंधी सभी उपकरण जब्त कर लिए। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार चैनल बगैर अनुमति लंबे समय से अवैध रूप से संचालित था।
बुधवार दोपहर बाद उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामनारायण बडगुर्जर के नेतृत्व में शहर कोतवाल निरंजन आल्हा बडी संख्या में पुलिस जाब्ते के साथ चौपाटी स्थित स्थानीय चैनल एसडीटीवी के कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने वहां मौजूद कार्मिकों से चैनल संचालन संबंधी दस्तावेजों की मांग की। अनभिज्ञता प्रकट करने पर प्रशासन ने वहां चैनल संचालन संबंधी उपकरण जब्त किए। प्रशासन ने वहां मौजूद कम्प्यूटर, कैमरा, यूपीएस, माइक तथा संबंधित सभी सामान को जब्त कर थाने में पुलिस कस्टडी में रखवाया। थानाधिकारी निरंजन आल्हा ने बताया कि पुलिस ने केबल दूरदर्शन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 की धारा आठ के उल्लंघन के अंतर्गत धारा 11 के तहत सामान जब्त किया गया।
लोगों का लगा मजमा
प्रशासन की इस कार्रवाई की सूचना शहर में फैलते ही चौपाटी पर बडी संख्या में लोगों की भीड लगनी शुरू हो गई। सभी लोग प्रशासन की ओर से की जा रही इस कार्रवाई को बडे कौतूहल की दृष्टि से देख रहे थे।
चैनल लंबे समय से बिना अनुमति अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, इसलिए बुधवार को कार्यालय पर छापा मार सामान जब्त किया गया।
रामनारायण बडगुर्जर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट
यह चैनल जनता को समर्पित था। प्रशासन की कार्रवाई से राजसमंद की जनता का नुकसान हुआ है।
विनोद सनाढ्य, चैनल संचालक

No comments: