आमेट। जोधपुर, नागौर व आसींद के आधा दर्जन से अघिक युवकों ने फर्जी कंपनी बनाकर कस्बे के सौ से अधिक लोगों को कंपनी का सदस्य बनाकर19 लाख रूपए की चपत लगा गए। कंपनी प्रबंधन जुडे लोगों के फरार होने पर ठगी का शिकार लोगों ने आमेट थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी मुकेश तिवारी, सत्येन्द्रसिंह चौहान, गिरिराजसिंह चारण, युवराजसिंह, प्रतापगढ निवासी सूर्यवीरसिंह, नागौर निवासी सुजानसिंह, गजेन्द्रसिंह, व आसींद निवासी कुशालसिंह ने गत 7 सितम्बर 09 को कस्बे में रिलिफ ट्रेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कार्यालय खोला। इस कंपनी में करीब सौ लोगों को साढे पांच हजार रूपए लेकर सदस्य बनाया। इस स्कीम में उन्होंने सभी को सूट का कपडा व पांच चेक राशि पुन: लौटा दी जाएगी।
328 लोग बने सदस्य
इन लोगों ने कस्बे तथा आसपास के करीब 328 लोगों को झांसे में लेकर सदस्य बनाए राशि लेकर उन्हें पांच चेक दिए। लोग ने इन चेकों को बैंक में डाले तो सभी अनादरित हो गए। कंपनी के रजिस्टर्ड पते पर संपर्क किया लेकिन वहां कोई नहीं मिला। लोगों को पता चलने पर उन्होंने गत 28 जनवरी पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में कौशल्या वैष्णव, जयश्री जैन व अन्य ने न्यायालय में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी मुकेश तिवारी, सत्येन्द्रसिंह चौहान, गिरिराजसिंह चारण, युवराजसिंह, प्रतापगढ निवासी सूर्यवीरसिंह, नागौर निवासी सुजानसिंह, गजेन्द्रसिंह, व आसींद निवासी कुशालसिंह ने गत 7 सितम्बर 09 को कस्बे में रिलिफ ट्रेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कार्यालय खोला। इस कंपनी में करीब सौ लोगों को साढे पांच हजार रूपए लेकर सदस्य बनाया। इस स्कीम में उन्होंने सभी को सूट का कपडा व पांच चेक राशि पुन: लौटा दी जाएगी।
328 लोग बने सदस्य
इन लोगों ने कस्बे तथा आसपास के करीब 328 लोगों को झांसे में लेकर सदस्य बनाए राशि लेकर उन्हें पांच चेक दिए। लोग ने इन चेकों को बैंक में डाले तो सभी अनादरित हो गए। कंपनी के रजिस्टर्ड पते पर संपर्क किया लेकिन वहां कोई नहीं मिला। लोगों को पता चलने पर उन्होंने गत 28 जनवरी पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में कौशल्या वैष्णव, जयश्री जैन व अन्य ने न्यायालय में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment