Wednesday, March 10, 2010

अब गांव-गांव पहुंचेगी रोडवेज बसें

राजसमंद। राजस्थान के आम बजट का जिला कांगे्रस ने स्वागत करते हुए इसे हर वर्ग के लिए लाभदायक बताया। जिला कांगे्रस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल ने कहा कि मार्बल पर वैट 14 प्रतिशत था जिसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया। जिले में ट्रोमा सेन्टर की स्थापना एक महत्वपूर्ण कार्य है। जिले में रोडवेज डिपो खोलने की घोषणा से बरसों की आस पूरी हुई है। पालीवाल ने बताया कि बीपीएल परिवार को दो रूपए किलो गेहूं, पचास रूपए से कम सिनेमा टिकट को मनोरंजन कर मुक्त आदि से कम सिनेमा टिकट को मनोरंजन कर मुक्त आदि से आमजन को राहत मिलेगी।
राज्य बजट से राहत
टैक्स बार एसोसिएशन ने राजस्थान के आम बजट को राहतपूर्ण बताया है। अध्यक्ष सुरेश कच्छारा ने बताया कि महंगाई के जमाने में शिक्षा, पानी, बिजली, सडक, कषि, चिकित्सा, सेलटेक्स एवं स्टॉम्प ड्यूटी आदि में काफी राहत की घोषणाएं की गई है जिससे आम जनता को काफी राहत महसूस हो रही है। बीपीएल परिवार को दो रूपए किलो राशन उपलब्ध कराना तथा राजसमंद व नाथद्वारा में ट्रोमा सेन्टर खोलने सहित पेंशनरों की राशि बढाने आदि राहतपूर्ण है।
खेती, उद्योग और विकास की अनदेखी : किरण
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राजस्थान सरकार के अर्थ संकल्प के खेती, उद्योग और विकास की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया है। किरण ने कहा कि बजट में सामान्य नागरिकों के जीवन में भ्रष्ट नौकरशाही का हस्तक्षेप बढाया गया है। मूल्य वर्घित कर दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि में महंगाई और बढेगी। राज्य में संरचना विकास, ऊर्जा उत्पादन एवं संतुलित क्षेत्रीय निवेश के कोई प्रयास नहीं है।

No comments: