Tuesday, March 16, 2010

अवैध कनेक्शनधारकों! सावधान

क्षेत्र में अवैध कनेक्शन से सरकार को लंबे समय से चूना लगा रहे नागरिकों के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बुधवार से अभियान चलाएगा। इसके अंतर्गत अवैध कनेक्शनधारकों के कनेक्शन काटने के साथ वसूली की जाएगी। कनिष्ठ अभियंता देवीसिंह चौधरी ने विशेष दस्ते के साथ कस्बे का दौरा कर ऎसे लोगों को चिन्हित किया।
चौधरी ने बताया कि विशेष दस्ते के साथ सर्वे में कई कनेक्शन अवैध होने का खुलासा हुआ है तो कई उपभोक्ताओं के बिल की राशि जमा नहीं कराने से डीसी आर्डर जारी होने के बावजूद कनेक्शन नहीं कटे हैं। साथ ही कई उपभोक्ताओं के बिलों की राशि कई माह से बकाया है, वहीं कुछ उपभोक्ताओं के पानी वितरण के समय नलों पर सीधे बूस्टर लगाने का खुलासा हुआ है।
बुधवार से कस्बे में चलने वाले विशेष अभियान के तहत अवैध कनेक्शन बंद करने के साथ डीसी हुए कनेक्शन से जलापूर्ति बंद कराई जाएगी। नलों पर सीधे बूस्टर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के बूस्टर जब्त किए जाएंगे। साथ ही बकाया बिलों की राशि भी वसूली जाएगी।

No comments: