Tuesday, March 16, 2010

बैटरी चोर गिरोह पकडा

गिलूण्ड। मोबाइल टावर से बैटरियां चुराकर अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह का रेलमगरा थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब चार लाख रूपए का माल बरामद किया।
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि गत वर्ष अगस्त में निजी कंपनियों ने उपखण्ड क्षेत्र के बनेडिया-खटूकडा मार्ग पर लगे अपने मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस दल ने तफ्तीश करते हुए बैटरी चोरी के आरोप में फलीचडा निवासी शंकरलाल जाट, थामला निवासी हजारीलाल जाट एवं चोरी की गई बैटरियों का परिवहन करने के आरोप में वाहन चालक फलीचडा निवासी मांगीलाल जाट व नवलसिंह को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया।
इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अहमदाबाद निवासी मीठालाल तेली व मनीष समदानी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में गिरोह के अन्य सदस्य पीपली आचार्यान निवासी किशनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो अन्य आरोपी वल्लभनगर थाना क्षेत्र के बडगांव निवासी सुरेशचंद्र पुत्र चंपालाल जाट एवं परशराम पुत्र भगवानलाल जाट को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 68 बैटरियां बरामद की गई है जिनकी अनुमानित लागत करीब चार लाख रूपए बताई गई। आरोपियों ने पूछताछ में बनेडिया-खटूकडा मार्ग स्थित टावरों से एवं नाथद्वारा क्षेत्र में स्थित टावर से बैटरियां चुराना कबूल किया।

No comments: