Wednesday, March 31, 2010

विद्यालय पर ताला

चारभुजा। समीपवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवाजी की भागल के छात्र-छात्राओं को बुधवार को छुट्टी मनानी पडी। अध्यापक के अवकाश पर होने के कारण विद्यालय पर दिन भर ताला लगा रहा। ग्रामीणों के शिक्षक की शिकायत उप जिला प्रमुख की। बुधवार सुबह उपजिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय पर ताला लगा मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन विद्यालय से अध्यापक के नदारद रहने से विद्यालय में पढने वाले बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। उप जिला प्रमुख ने इस सम्बन्ध में नोडल प्रभारी से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि अध्यापक के अवकाश पर होने एवं विद्यालय में स्टाफ की कमी के चलते विद्यालय बन्द है।
शिक्षक किशनसिंह राठौड ने अवकाश का प्रार्थनापत्र दिया था, जिसे स्टाफ की कमी के चलते स्वीकृत नहीं किया गया, लेकिन वह अवकाश पर रहे।मोहनसिंह, नोडल प्रभारी
विद्यालय बंद नहीं रह सकता। अन्य व्यवस्था करना नोडल प्रभारी की जिम्मेदारी है। वास्तविकता का पता लगाकर अध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक
क्रमोन्नयन नहीं तो अनशनकुंभलगढ। क्षेत्र के कालिंजर ग्राम पंचायत स्थित बडगुल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पत्र लिखकर अगले वित्तीय वर्ष में उसके गांव स्थित उप्रावि को मावि में क्रमोन्नत नहीं करने पर आमरण अनशन करने की मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अघिकारी को चेतावनी दी है। बडगुल्ला निवासी समाजसेवी कालूसिंह सोलंकी ने बताया कि उसके गांव में वर्तमान में उप्रावि है। इसे क्रमोन्नत करवाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली।
तीजतन गांव की बालिकाएं माध्यमिक शिक्षा से वंचित हो रही है वहीं राज्य सरकार की बालिका शिक्षा योजना लागू नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण लडकियों को गांव से 10-15 किमी बाहर नहीं भेजना चाहते। सोलंकी ने बताया कि उनके गंाव के आसपास पांच विद्यालय हैं, लेकिन सभी प्राथमिक स्तर के ही हैं।

No comments: