Saturday, October 31, 2009

तीन सौ फीट केबल व कृषि यंत्र चोरी

मोही। कस्बे में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय होने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने मोही के पूर्व सरपंच भगवतसिंह भाटी के मेडतिया क्षेत्र स्थित कुण्डाल से तीन सौ फीट केबल सहित कीटनाशक छिडकने की कोटी व टिफिन आदि कृषि यंत्र चुरा कर ले गए।
इससे पहले चोरों ने कुछ दिन पूर्व ओडा से मोही लौट रहे मोही निवासी मोहनलाल तेली व गोदालाल बोराणा पर पत्थर फेंक दिया था। सूरजकुण्ड बस्ती स्थित वेर के खेत पर कुएं से दिनदहाडे केबल काट कर ले गए। मामले से पुलिस को अवगत करवा दिया गया है।

दधीचि पर अपमानजनक टिप्पणी से रोष

राजसमंद। त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रति मूर्ति महर्षि दधीचि पर अजमेर रेंज के आईजी आर. पी. सिंह की पुस्तक में अपमानजनक टिप्पणी पर पूरे समाज में रोष है। प्रचार-प्रसार सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि शुक्रवार शाम विनायक वाटिका में आयोजित दाधीच ब्राrाण समाज की बैठक में उन पर की गई टिप्पणी कडी आपत्ति जताई गई। कहा गया कि दधीचि देश में त्याग व दान की परम्परा के प्रतीक के रूप में याद किए जाते हैं। बैठक में महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के कई गणमान्य मौजूद थे।

हादसों की आशंका

गिलूण्ड। सडके पहले से ही गड्ढों से बदहाल, उस पर दोनों ओर कंटीली झाडियां हों तो हादसों की आशंका स्वत: ही दिखाई देती है। यही हाल गिलूण्ड से रेलमगरा और गिलूण्ड से कपासन मार्गो का है। क्षेत्र की सडकें अब नाम मात्र की रह गई हैं। दस फीट से भी कम चौडाई वाली इन सडकों पर दिन भर में दर्जनों भारी वाहन गुजरते हैं। अति व्यस्त रहने वाले इन मार्गो की सुध लेने की चिंता न तो सार्वजनिक निर्माण विभाग को है और न सडक पर बेरोकटोक वाहन पार्किग रोकने के लिए किसी का पहरा ही है।
सडक के दोनों किनारों पर कंटीली झाडिया उगने से सामने से आने वाले वाहनों का अंदाजा भी नहीं लग पाता। ऎसे में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गिलूण्ड से मातृकुण्डिया तक बने सडक मार्ग पर भी कंटीली झाडियों का पहरा होने से हादसे की संभावनाएं बनी रहती हैं। सडको के दोनों किनारों पर बनी क“ाी पटरियों की मिट्टी बारिश के दिनों में बह जाने से सडकों के किनारों पर भी गहरे गड्ढे पड गए हैं, जिससे दुपहिया वाहन फिसल जाते हैं। - अतिक्रमण की शिकारक्षेत्र की सडकों को सकडा करने में अतिक्रमणकारियों ने कोई कसर नहीं छोडी है। दोनों छोर पर खेत के मालिक नई बाड लगा कर अतिक्रमण कर रहे हैं। खेतों की पुरानी बाड सडक मार्ग से बहुत दूर होने के बाद प्रत्येक फसल से पूर्व बाड को सडकों की ओर लाकर बेधडक अतिक्रमण करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। कई जगहों पर तो खेतों की बाड सडकों को छू रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अब तक इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमणकारियों के हौसले तो बुलंद हो रहे हैं। साथ ही इन्हें देख कर अन्य लोगों को भी अतिक्रमण करने की प्रेरणा मिल रही है। कई जगहों पर खेतों के मालिकों ने खेतों की बाड के बाहर सडक वाले भाग पर कई तरह की अन्य झाडियों को रोपने का भी क्रम बना रखा है जिससे प्रति वर्ष बाड निकाल कर इन झाडियों के आगे लगाने का क्रम बना हुआ है।-नहीं मिल सकती साइडसिकुडते सडक मार्ग पर दो वाहनों का आपस में गुजरना असंभव सा बनता जा रहा है। सामने से आते वाहन को देख कर खाली जगह पर वाहन खडा कर वाहन गुजरने का इंतजार करना भी वाहन चालकों की मजबूरी बन गया है। सडक पर कई जगहों पर विकट मोड होने से ये कंटीली झाडियां सामने से आने वाले वाहनों को देखने में भी बाधक बनी हुई हैं। -चौडी हों सडकें तो मिले राहतकस्बे से कपासन और रेलमगरा की ओर बनी सडकें दस फीट से भी कम चौडी हैं। इन पर वाहनों की आवाजाही विगत वर्षो में अत्यघिक बढने से सडकें व्यस्त रहने लगी हैं। वाहनों की बढती आवाजाही को सुविधाजनक व सुरक्षित बनाने के लिए सडकें चौडी करना आवश्यक है।

मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु

राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र में बाइपास रोड स्थित आर. के. राजकीय चिकित्सालय के समीप शनिवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड भाग छूटा। हादसा सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ। आर. के. राजकीय चिकित्सालय की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक धोइन्दा निवासी सुरेश (26) पुत्र गहरीलाल लोहार को पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड भाग छूटा। सूचना मिलने पर कांकरोली पुलिस चौकी प्रभारी करण सिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के आरके. चिकित्सालय ले जाया गया।

गडबडा सकती है तेल आपूर्ति

राजसमंद। उदयपुर संभाग स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के करीब डेढ सौ से अघिक पेट्रोल पंपों पर आगामी दिनों में तेल आपूर्ति कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है। जयपुर के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टर्मिनल में आग से पेट्रो उत्पाद जलने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।दरअसल जयपुर आईओसीएल के टर्मिनल से जयपुर व भरतपुर संभाग के पेट्रोल-डीजल पंपों पर पेट्रो उत्पादों की आपूर्ति की जाती थी। अब यह आपूर्ति ठप हो गई है।
तेल को लेकर हालात सामान्य होने में करीब एक साल का समय लग सकता है। ऎसे में जयपुर और भरतपुर संभागों के पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति के लिए आईओसीएल चित्तौड स्थित स्वयं के टर्मिनल और कोटा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के टर्मिनल से पेट्रो उत्पाद लेने की योजना बना रहा है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही टर्मिनल कांडला-बठिंडा पाइपलाइन से जुडे हुए हैं। चित्तौड स्थित आईओसीएल के टर्मिनल से तेल लेने की अघिक संभावना है। ऎसे में उदयपुर संभाग के कंपनी के पेट्रोल पंपों की आपूर्ति गडबडा सकती है।दो थे टर्मिनलराज्य में आईओसीएल के दो बडे टर्मिनल थे। इनमें से एक जयपुर के सीतापुरा व दूसरा जोधपुर में हैं। सीतापुरा टर्मिनल में आग के कारण अब जयपुर और भरतपुर संभाग में आपूर्ति के लिए निगम के पास चित्तौड स्थित स्वयं के टर्मिनल और कोटा स्थित एचपीसीएल के टर्मिनल से पेट्रो उत्पाद भेजने के विकल्पों के अलावा जोधपुर स्थित टर्मिनल और अजमेर भी मौजूद हैं। इनसे आसजोधपुर में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एचपीसीएल को इंडियन ऑयल की ओर से पेट्रो उत्पादों की आपूर्ति (पीएलटी बेसिस पर) की जाती है, ऎसे में जयपुर को राजधानी के ही बीपीसीएल और एचपीसीएल के टर्मिनलों से भी पेट्रो उत्पादों की आपूर्ति के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।ऎसे पडेगा असरअगर अघिक चित्तौड स्थित डिपो से आपूर्ति की जाती है तो उदयपुर संभाग स्थित आईओसीएल के करीब 150 से अघिक पंपों पर तेल की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाएगी। अगर एक पेट्रोल पंप पर रोजाना तीन या चार टैंक लॉरी आपूर्ति होती है तो इसमें से दो या खास परिस्थितियों में अघिकतम तीन की ही (मांग के आधार पर) आपूर्ति हो पाएगी।इनका कहना हैचित्तौड टर्मिनल से जयपुर पेट्रो उत्पाद भेजने की स्थिति में उदयपुर संभाग में समय पर पेट्रो उत्पाद पहुंचना थोडा मुश्किल होगा।प्रेमप्रकाश गोयल, आईओसीएल पंप मालिक, उदयपुर.चित्तौड, अजमेर, भरतपुर, रेवाडी आदि स्थानों से व्यवस्था कर रहे हैं। जयपुर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भी आपूर्ति में कोई उल्लेखनीय असर नहीं आने देंगे। तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। -गौतम बोस, महाप्रबंधक, आईओसीएल, जयपुर.

विद्या के मंदिर में दवाखाना

राजसमंद। चार लाख रूपए खर्च होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर भगवान्दा खुर्द स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र अधूरा पडा है। साल भर से अधूरे इस चिकित्सालय में लेबर व आउटडोर रूम के साथ ही कई सुविधाएं नहीं हैं। यह राउप्रावि में संचालित हो रहा है जिससे बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। सरपंच ने उपलब्ध करवाई जमीनयहां चिकित्सालय बना और क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए मुण्डोल ग्राम पंचायत की सरपंच रूकमादेवी ने भगवान्दा खुर्द स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास भूमि उपलब्ध करवाई है।चार लाख स्वीकृतसरपंच की ओर से जमीन उपलब्ध होने के बाद चिकित्सा विभाग ने यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए चार लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत धन राशि में से चिकित्सालय में लेबर व आउटडोर रूम, सुलभ सुविधाएं व फर्श आदि का निर्माण होना शामिल था।रूपए खर्च, चिकित्सालय अधूरा विभाग की ओर से स्वीकृत चार लाख रूपए खर्च हो गए, लेकिन चिकित्सालय अधूरा ही रहा। लेबर व आउटडोर रूम नहीं बन सका है। सुलभ सुविधाओं के साथ ही चारदीवारी तक निर्मित नहीं हो सकी है। मात्र दो कमरे रंगरोगन के लिए तरस रहे हैं। फर्श का नामोनिशान तक नहीं है। अस्पताल एक साल से वीरान पडा है।स्कूल में अस्पतालउप स्वास्थ्य केन्द्र आधाअधूरा निर्मित होने से वर्तमान में चिकित्सालय के पास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहा है।पढाई राम भरोसेविद्यालय में अस्पताल संचालित होने से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही है। वर्तमान में यहां दो सौ से अधिक विद्यार्थी भविष्य के सपने बुन रहे हैं। सुबह नौ से एक बजे तक चिकित्सालय और साढे दस से शाम साढे चार बजे तक पाठशाला संचालित होने के बीच यहां आने वाले मरीजों के कारण बच्चों की पढाई ढंग से नहीं हो रही है।इनका कहना हैस्वास्थ्य केन्द्र एक साल से अधूरा पडा है जिससे क्षेत्रीय निवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है। -रूकमा देवी, सरपंच, ग्राम पंचायत मुण्डोलपहाडी समतल करने के लिए अतिरिक्त राशि व्यय हुई जिससे अस्पताल का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका। अग्रीम राशि के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा जा चुका है। -पी. के. सुखवाल, कार्यवाहक सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खमनोर

Friday, October 30, 2009

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बना आयुर्वेदाचार्य

कुंवारिया। बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि सेहत के मामले में जरा सी लापरवाही, अल्पज्ञता या अज्ञानता भारी पड सकती है और किसी चिकित्सक विशेषज्ञ की सलाह पर ही दवा लेना चाहिए, लेकिन यहां समीपवर्ती बिनोल के आयुर्वेद चिकित्सालय में तो तदबीरें ही उल्टी हैं। इस अस्पताल में आयुर्वेदाचार्य पद रिक्त पडा है और चिकित्सक का कार्य एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर रहा है। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड के साथ महकमे की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है।
जानकारी के अनुसार बिनोल में स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में नियुक्त आयुर्वेदाचार्य का स्थानांतरण होने के बाद से यहां पर चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। चिकित्सालय में कम्पाउण्डर का पद भी पिछले सात वर्ष से खाली ही पडा हुआ है। वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परसराम सालवी ही पूरे चिकित्सालय की सार संभाल व रोग उपचार कर रहा है। चिकित्सालय में बिनोल गांव सहित कर्णपुरिया, देवरीखेडा, ढुलियाणा, साकरोदा, धनोली, जाटियाखेडा, रेबारियो की ढाणी, सुथारो की भागल, वणाई, पनोतिया आदि आसपास के कई छोटे-बडे गांवो के ग्रामीण विभिन्न रोगो का उपचार करवाने के लिए आते हैं, मगर आयुर्वेदाचार्य के अभाव में उन्हें खासी परेशानी उठानी पड रही है।
यहां पर भी है परेशानीइसके साथ ही समीपवर्ती गलवा में स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में पिछले पांच वर्षों से भी अघिक समय से आयुर्वेदाचार्य व कम्पाउण्डर की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है। विभाग की ओर से वर्तमान में मुरडा से अस्थाई रूप से एक कम्पाउण्डर को लगा रखा है। ऎसे में कम्पाउण्डर को ही चिकित्सालय की साफ सफाई, रोगियों का उपचार, दवा लिखने व दवा बनाकर देने के लिए विवश होना पड रहा है।
गलवा आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सक व स्थाई रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति के अभाव में ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। चिकित्सालय में आयुर्वेदाचार्य की स्थाई नियुक्ति की आवश्यकता है।-फतहलाल टेलर, ग्रामीण
बिनोल आयुर्वेद चिकित्सालय में आसपास के गांवों के ग्रामीण रोगपचार के लिए आते है। आयुर्वेदाचार्य नहीं होने से ग्रामीण रोगियों को बहुत परेशानी उठानी पड रही है।- भगवतसिंह राठौड, सरपंच बिनोल
कर्मचारियों की कमी के कारण आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के निदेशक को अवगत करवा दिया गया है। शीघ्र ही कर्मचारियों की कमी की समस्या का समाधान किया जाएगा।-नरेन्द्र महात्मा, जिला आयुर्वेद अघिकारी

एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

राजसमंद। अभी पांच महीने पहले ही तो शादी हुई थी उनकी। कस्बे के तालाब का वाडिया निवासी सुरेंद्रसिंह व उसकी पत्नीश्रीमती मंजूदेवी की गुरूवार को चालीस मील के निकट हुए सडक हादसे में दर्दनाक मौत के बाद शुक्रवार को मृतक दंपत्ती का कस्बे के खारी स्थित शमशान घाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया तो वहां बडी संख्या में उपस्थित लोगों की रूलाई फूट पडी। इस तरह की गांव में घटित पहली घटना से गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गइंü।
मां हुई अचेतमृतक युवक सुरेंद्रसिंह की मां अपने लाडले के चले जाने से लगातार दहाडे मार-मार कर रोए जा रही थी इस दौरान वह कई बार मां अचेत भी हो गई।
पिता से किया वादा अधूरायुवक की पत्नी मंजूदेवी ने गुरूवार को रवाना होने से पूर्व अपने पिता से वादा किया था कि वह लौट कर ब्यावर ले जाकर उनकी बीमारी का इलाज करवाएगी, लेकिन दुर्घटना में मौत के साथ ही उसका अपने पिता से किया वादा अधूरा रह गया। दुर्घटना में मृत मंजू की बुआ की लडकी जशोदा का भी शुक्रवार को ही टाटगढ में अंतिम संस्कार किया गया।

एक हजार लीटर वॉश नष्ट

राजसमंद। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद के निर्देशन में रूपजी का गुडा व परावल में छापेमारी की गई। इस दौरान एक हजार लीटर वॉश नष्ट की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी अधिकारी जेएन पुरोहित के नेतृत्व में नाथद्वारा आबकारी वृत निरीक्षक लक्ष्मीनारायण व आबकारी थाना प्रभारी तलवरसिंह ने इस गांव में छापामारी की। इस दौरान एक हजार लीटर वॉश नष्ट करने के साथ ही रूपजी का गुडा निवासी गोपालसिंह व परावल निवासी नाथूसिंह को गिरफ्तार किया गया।

टवेरा-ट्रक भिडंत में चार घायल

राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र में गुरूवार रात गोमती चौराहे पर टवेरा व ट्रक भिडंत में टवेरा चालक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा ग्यारह बजे हुई इस दुर्घटना में आगरा से आ रही एक टवेरा को गोमती चौराहे के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में टवेरा चालक दिलावरसिंह (30), मनोज (30) कल्पना (28) व विनोभा (30) घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

दंपती गिरफ्तार

राजसमंद। फर्जी मालिक बन कर वर्ष 2007 में भूमि बेचने के प्रकरण में पुलिस ने एक महिला को धोखाधडी व उसके पति को झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि 2008 में कांकरोली निवासी अंजू पत्नी सुधीन्द्र शर्मा ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी तीन बीघा की भूमि को किसी फर्जी महिला ने कुंवारिया नायब तहसील में उपस्थित हो व स्वयं को अंजू बता कर काकंरोली निवासी तपेश पालीवाल नामक व्यक्ति को बेच दी है। पुलिस ने विभिन्न दस्तावेजों का गहनता से अनुसंधान कर व प्रकरण से जुडे लोगों से पूछताछ कर उदयपुर निवासी विमला मेनारिया पत्नी ललित मेनारिया व ललित पुत्र हरिशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कुंवारिया नायब तहसील में भूमि की रजिस्ट्री के दौरान विमलादेवी मेनारिया फर्जी ढंग से अंजू बनी। वहीं विमला के पति ललित ने झूठी गवाही दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार दंपती को शुक्रवार को राजसमंद न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस प्रकरण में अन्य दलालो को पकडने के लिए गहनता से जांच पडताल कर रही है।

दो युवकों की मौत

राजसमंद। थाना क्षेत्र के समीपवर्ती बिलोता पंचायत अंतर्गत वापडा गांव में शुक्रवार दोपहर एक युवक फंदे से झूल गया। वह किराने की दुकान पर काम करता था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। थानाधिकारी गिरिराज गर्ग ने बताया कि वापडा निवासी लालसिंह (32) पुत्र रामसिंह राजपूत ने दोपहर घर के समीप स्थित बाडे में नीम के पेड पर रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
फंदे पर झूले युवक को देख उसके भाणेज ने रस्सी काटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
युवक कुएं में डूबाकेलवा। थाना क्षेत्र में पडासली के समीप धमावतों का रेहड गांव में शुक्रवार सुबह कुएं में गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि सोहनसिंह (38) पुत्र प्रतापसिंह सुबह करीब छह बजे खेत की पिलाई के लिए कुएं पर इंजन चलाने के लिए गया था, जहां पट्टा चलाते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

...मन की मन में रह गई

राजसमंद। चार दिन तक विभिन्न स्पर्द्धाओं के सफल संचालन के बाद एक शिक्षक इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी ओर से सभी साथी अध्यापकों और खिलाडियों को भोज का न्योता दे डाला, लेकिन सभी के साथ भोज करने की उनकी यह तमन्ना दिल में ही रह गई और अध्यापक की समापन समारोह से एन वक्त से पहले मृत्यु हो जाने से माहौल मातम में बदल गया।
घटना शुक्रवार को यहां उपखण्ड के केलवाडा क्षेत्र में चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्द्धा के समापन समारोह से कुछ देर पहले की है। खेराण विद्यालय में नियुक्त अध्यापक सुंदरलाल असावा (45) की ड्यूटी के दौरान अचानक ह्वदय गति रूकने से मृत्यु हो गई। इस कारण न तो समापन समारोह मनाया गया न कोई उनकी ओर से दिए गए भोज में शामिल हुए। हंसी-खुशी के माहौल के बीच अचानक इस हादसे से माहौल गमगीन हो गया और सभी की आंखें भर आई। समापन समारोह की औपचारिक घोषणा के बाद सभी खिलाडी और टीमें भारी मन से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
अचानक हुआ दर्दअध्यापक असावा स्कूल परिसर के समीप ही बैठे लोगों से चर्चा कर रहे थे। अचानक उन्होंने सीने में असहनीय दर्द की शिकायत की। इस पर स्थानीय कंपाउंडर ने जांच के बाद उन्हें तत्काल उदयपुर ले जाने की सलाह दी,लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद असावा की मृत्यु हो गई।

Thursday, October 29, 2009

वाहनों की नंबर प्लेट तमीजदार

राजसमंद। वाहनों की नंबर प्लेटों पर 'छोरा शहर का', खिलाडियों का खिलाडी', मां की कृपा', 'पापा का लाडला' 'एलआईसी अभिकर्ता', 'जिलाध्यक्ष' जैसे 'शान' सूचक शब्दों का उपयोग कर वाहनों की नंबर प्लेटों के लिए बने नियमों का उल्लंघन करने वालों की यातायात पुलिस ने गुरूवार को खूब खबर ली। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान बनाकर जुर्माना भी वसूला।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई थी। इसमें दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों में बैठने वाले यात्रियों के साथ होने वाली घटना-दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसके अलावा नंबर प्लेटों पर नंबरों का नियमानुसार अंकन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई। पहले दिन गुरूवार को यातायात पुलिस ने अभियान छेडते हुए एकाघिक टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न चौराहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सभी तरह के वाहनों को रूकवा कर उनकी नंबर प्लेटों की जांच की गई व शान सूचक शब्दों का अंकन, बिना नंबर लिखी नंबर प्लेट, निर्घारित आकार-प्रकार में नहीं लिखे गए नंबरों को आधार बनाकर करीब दो दर्जन से अघिक चालान काटे गए। पुलिस ने प्रत्येक अपराध पर सौ रूपए का जुर्माना वसूला।
मौके पर लिखे नंबर
यातायात प्रभारी योगेश चौहान के नेतृत्व में चले अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर रोके गए वाहनों की नंबर प्लेट की गडबडियों को मौके पर ही दूर कराया गया। पुलिस ने पेंटर के माध्यम से वाहनों के नंबर लिखवाए।
शान है अपराध
राजस्थान मोटर यान अघिनियम के तहत वाहनों की नंबर प्लेट पर जारी नंबरों के अलावा किसी भी तरह के अन्य शब्दों अथवा अंकों का अंकन करना दण्डनीय अपराध है। अघिनियम में नंबरों का आकार-प्रकार भी तय किया गया है। इसके अलावा नंबर प्लेट का आकार भी नियमानुसार तय किया गया है।

देवगढ/लसानी। राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चालीस मील चौराहे के पास गुरूवार शाम अज्ञात वाहन के नीचे कुचलने से मोटरसाइकिल

कुंभलगढ (राजसमंद)। अभयारण्य शब्द सुनते व वहां पहुंचते ही पर्यटक वहां जंगली-जीव जंतुओं को देखने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन उसे वहां जंगली जीव नजर न आएं तो उसका मायूस होना स्वाभाविक ही है। इन दिनों कुंभलगढ अभयारण्य देखने आने वाले पर्यटकों को जंगली जीव देखने के लिए नहीं मिल रहे हैं। गुरूवार को जंगल सफारी करवाने वाले कुछ ड्राइवरों व पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यहां सिर्फ दुर्ग के पीछे के हिस्से का फोटो लेने व नील गाय देखने से ही संतोष करना पडा। जबकि वन विभाग की ओर से बताए गए आंकडाें पर विश्वास करें तो कुंभलगढ वन्य जीव अभयारण्य में जंगली जानवरों की भरमार है।
पर्यटकों ने कहा कि उन्हें तो यहां एक भी जंगली जानवर नहीं दिखा। यहां तक कि जंगली मुर्गा भी मुश्किल से दिख रहा है। जब कि विभाग की ओर से किए गए प्रचार में कहा गया है कि यहां पैंथर, भालू, जरख व सांभर के साथ कई प्रकार के जंगली पक्षी भारी संख्या में यहां विचरण करते हैं।
अभयारण्य में इस वक्त पानी है, इसलिए जानवर कृत्रिम वाटर टब पर पानी पीने नहीं आते। जब कि सच तो यह है कि अभयारण्य में स्थित सभी प्राकृतिक वाटर टब लगभग सूख चुके हैं। गुजरात से आए पांच सदस्यीय एक पर्यटक दल के मुखिया हितेश मेहता ने कहा कि अभयारण्य में जाकर सिर्फ समय व पैसा दोनों बिगाडे, एक भी जीव देखने को नहीं मिला।
इनका कहना है
इन दिनों अभयारण्य में पर्यटकों के अत्यघिक आने-जाने व चारों तरफ बडी-बडी घास उगने से जंगली जानवर, उसकी आड में कम दिखाई पडते है। वर्ना अभयारण्य में जंगली जानवरों की कोई कमी नहीं है।
-भंवरसिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अघिकारी,
कुंभलगढ

दंपती समेत तीन की मौत

देवगढ/लसानी। राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चालीस मील चौराहे के पास गुरूवार शाम अज्ञात वाहन के नीचे कुचलने से मोटरसाइकिल सवार दंपती समेत तीन जनों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत भाग छूटा। मोटरसाइकिल सवार युवक तीन दिन पूर्व सूरत से गांव आया था और पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना शाम करीब पांच बजे हुई। खाण्डेमाल (टाडगढ) से लसानी स्थित तालाब का बाडिया लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को चालीस मील चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। मौके पर ही लसानी निवासी सुरेन्द्र सिंह (25) पुत्र भंवरसिंह रावत, उसकी पत्नी मंजूदेवी (22) और साली टाडगढ निवासी जशोदा (18) की मृत्यु हो गई। इधर दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार
हो गया।
थाने की एम्बुलेंस लेकर पहुंचे
घटना की जानकारी होने के बाद भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा सहायक उप निरीक्षक जालम सिंह व चंदन सिंह के साथ मय जाब्ता थाने की एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल काल के गाल में समा चुके थे। बाद में शव एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाए गए। शवों के सिर बुरी तरह कुचल गए थे।
नाकाबंदी करवाई
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी के लिए चारों ओर नाकेबंदी करवाई लेकिन आरोपी वाहन समेत भाग में कामयाब रहा। काफी देर तलाशी के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला।

शातिर ठग तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

देवगढ। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन जनों से तीन लाख तीस हजार रूपए ऎंठने वाले ठग को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसने सोमवार को देवगढ न्यायालय में आत्म समर्पण किया था। दिवेर थाना पुलिस ने मंगलवार को उसे वहां से गिरफ्तार किया।
आरोपी विदेशों में कई स्थानों पर नौकरी कर चुका है और इसी के आधार पर लोगों से रूपए ऎंठता था। ठग पालडी (अहमदाबाद) निवासी भूपेंद्रसिंह सैनी उर्फ पप्पू भाई (56) ने वर्ष 2003 में कामलीघाट निवासी चुन्नीलाल पुत्र मकनाराम सालवी, जो अहमदाबाद में लारी चलाता था, से दोस्ती की और उसी के जरिये छापली निवासी नारायणसिंह पुत्र खंगारसिंह, दीपसिंह पुत्र हीरासिंह व लक्ष्मीलाल पुत्र मोतीराम सालवी तक पहुंचा। उल्लेखनीय है कि पुलिस इस मामले में उसके सहयोगी को पूर्व में गिरफ्तार कर चालान पेश कर चुकी है।
विदेश में नौकरी का झांसा
थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को ठग ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे तीन लाख तीस हजार रूपए व जरूरी कागजात लिए।
छह साल पुरानी फाइल खुलवाई
शातिर ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने अहमदाबाद में पासपोर्ट अधिकारियों से बात की और उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल पवनकुमार व धनसिंह के साथ कई स्थानों पर छानबीन की और बुधवार को ठग को गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, October 28, 2009

प्राचीन जैन मन्दिर का जीर्णोद्धार शुरू

कुंभलगढ। क्षेत्र के मजेरा गांव में लगभग पौन शताब्दी पूर्व संवत् 1998 में बने मन्दिर का पुन: जीर्णोद्धार का कार्य जैन संतों के सान्निध्य में बुधवार को सुबह शुरू हुआ। इस अवसर पर हिंगड परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। जैन समाज से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग सत्तर वर्षों से शांतिनाथ भगवान के मंदिर पर ध्वजा चढाने का लाभ लेने वाले फौजमल हिंगड परिवार ने बुधवार को इस मंदिर के शिखर से जीर्णोद्धार के कारण उनकी ओर से चढने वाली ध्वजा पुन: उतारी और कलश व ध्वजा दंड भी उतार कर जीर्णोद्धार की शुरूआत की गई। इस अवसर पर गांव के लगभग 150 मुम्बई प्रवासी गणमान्य नागरिक मंगलवार व बुधवार को यहां पहुंचे थे।
ध्वजा, कलश व ध्वजा दण्ड उतारने जैसे आध्यात्मिक कार्य के लिए जैन संत मेवाड दीपक प्रन्यास प्रवर रत्नाकर विजय जी महाराज व प्रन्यास प्रवर विद्यानन्द विजय जी और प्रन्यास प्रवर सूर्य विजयजी महाराज के मंत्रोच्चार के बीच यह कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष चन्दनमल सिंघवी, महेन्द्र कोठारी, मोहनलाल कोठारी, मोहनलाल मेहता, पुखराज हिंगड, विनोद हिंगड, सुरेश सिंघवी, कुसुम प्रकाश सिंघवी, मांगीलाल मेहता सहित कई जैन धर्मावलम्बी व ग्रामीण मौजूद थे।

फोन के भुलावे से बचना

कुंभलगढ। 'हम बीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय सेवा से बोल रहे हैं। बधाई हो, आप दस लाख रूपए जीत गए हैं...लेकिन मैंने तो ऎसा कुछ भी नहीं किया है।' 'आप सौभाग्यशाली है। अब आपको एक पिन नंबर दिया जाएगा, जिससे आप दस लाख रूपए जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको डिश टीवी के सात रिचार्ज कूपन खरीद कर हमें नंबर बताने होंगे।' 'हमारे यहां रिचार्ज कूपन की सुविधा नहीं है, पहले मेरे खाते में राशि जमा करा दो, मैं सात हजार के कूपन कहीं से भी खरीद कर दे दूंगा।'
यह वाकया शनिवार दोपहर का है। केलवाडा निवासी स्टेशनरी विक्रेता जितेन्द्र शर्मा के मोबाइल पर +923054398452 नंबर से फोन आता है। पंजाबी लहजे में बोलने वाले इस व्यक्ति ने स्वयं को बीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सहायता केन्द्र का प्रतिनिघि बताते हुए शर्मा से उक्त बातचीत के दौरान दस लाख रूपए राशि प्राप्त करने के लिए बीएसएनल के चीफ सुंदरसिंह से 0092305498019 नंबरों पर बात करने के लिए कहा।
इस पर शर्मा ने कथित सुन्दर सिंह को फोन लगाया तो उसने शर्मा का बैंक खाता संख्या पूछा व जीती गई राशि पाने के लिए जरूरी पिन नंबर हासिल करने के लिए सात हजार रूपए मूल्य के डिश टीवी के रिचार्ज कूपनों के नंबर बताने के लिए कहा। इस दौरान उस व्यक्ति ने शर्मा का बैंक खाता ऑन लाइन जांच कर खाता व नाम-पते की पुष्टि की, लेकिन शर्मा ने डिश टीवी के कूपन देने में अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने एक बैंक खाता नंबर बताते हुए सात हजार रूपए नकद जमा करवाने की सलाह दी। शर्मा ने जीती हुई राशि देने के बाद ही सात हजार रूपए देने की बात कही तो यह व्यक्ति झल्लाते हुए अपशब्दों का उपयोग कर फोन काट देता है।
हरसंभव प्रयासबीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय सेवा से फोन करने वाले व्यक्ति ने शर्मा को लुभाने और राशि हथियाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। यहां तक कि एकाघिक अंकों वाले पिन नंबरों के शुरूआती अंक बताने के लिए भी तैयार हो गया लेकिन 'की-वर्ड' के लिए राशि जमा कराने की अनिवार्यता रख दी।
पाकिस्तान का कोडशर्मा को जिन दूरभाष नंबरों से फोन किया गया था उसका कोड (+92) था। यह कोड पडोसी देश पाकिस्तान के लिए लागू होता है।

करोडों खर्च, फिर भी सूखे हलक

गिलूण्ड। करोडों रूपए खर्च होने के बावजूद रेलमगरा व कुरज क्षेत्र के कई गांवों में बनास पर निर्मित बाघेरी का नाका से पानी पहुंचाने के लिए करोडों रूपए खर्च कर बिछाई गई पाइप लाइन व पानी की टंकियां बेमतलब साबित हो रहीं हैं और ग्रामीणों के कंठ सूखे हैं। स्थिति यह है कि 72 घंटे के अंतराल पर हो रही जलापूर्ति अपर्याप्त साबित हो रही है और ग्रामीणों की भीड दूरदराज के पेयजल स्रोतों पर जुट रही है।
पूर्व में बनी थी योजनायोजना के तहत रेलमगरा तहसील मुख्यालय सहित चौकडी, मदारा, ओडा, अरडकिया, भूरवाडा, भामाखेडा, मोर्रा, जीवाखेडा, भराई और सादडी सहित अन्य गांवों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए बनास नदी पर निर्मित बाघेरी नाका से पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई थी। दूसरी ओर कुरज क्षेत्र के पीपली अहीरान, गोगाथला, पेमाखेडा, मेघाखेडा, गाडरियावास और कालामाना समेत अन्य गांवों में भी यहीं से पानी पहुंचाने की योजना बनी।
बनाईं टंकियां इन गांवों में सुचारू जलापूर्ति और ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात दिलवाने के लिए करोडों की लागत से पाइप लाइनें बिछाई गईं और टंकियां निर्मित करवाई गइंü। मुख्य पाइप लाइन से दोनों स्थानों पर कनेक्शन भी करवाया गया, ताकि टंकियां भरी जा सकें।
धरी रह गई योजना गांवों में पानी पहुंचाने की सारी कवायदें पूरी हुइंü, लेकिन बाघेरी का नाका से पानी नहीं छोडा गया। ऎसे में क्षेत्रवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है।

बुनियादी सुविधाओं की दरकार

राजसमंद। जिले की मार्बल मंडी का अहम अंग माना जाने वाले केलवा-आमेट मार्ग के 19 किलोमीटर के दायरे में फैले मार्बल औद्योगिक क्षेत्र को आज भी बुनियादी सुविधाओं की दरकार है। पहल के अभाव में रीको औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा नहीं मिलने से यहां अपेक्षित साधन-सुविधाएं नहीं जुट सकीं हैं।
15 साल पुराना उद्योगशुरूआती दौर में केलवा-आमेट के बीच गिने-चुने गैंगसा थे। समय के साथ यहां गैंगसा यूनिट की संख्या बढने लगी और बडे पैमाने पर खदानों में काम होने लगा। पिछले दस वर्षो में यहां मार्बल उद्योग का इतना विकास हुआ है कि यह क्षेत्र जिले की मार्बल मंडी के मुख्य केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आया है। यहां चार सौ से भी अधिक कटर, सौ मार्बल गोदाम, 60 से 70 गैंगसा यूनिट व 40 से 50 फेल्सपार क्वाट्र्ज फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा आस-पास के आगरिया, पर्वती, कोटडी व बांडा में भी बडी संख्या में मार्बल खदानें हैं।
करोडों का राजस्वइस क्षेत्र के मार्बल उद्योग से राज्य सरकार को करोडों रूपए राजस्व की आमदनी हो रही है, लेकिन सरकार ने इस मोटी राशि का उपयोग सिर्फ अपने खजाने को मजबूत करने में किया है। राजस्व का अंश मात्र भी उद्योग की परवरिश में नहीं लगाया। परिणाम यह है कि आज भी यह क्षेत्र मूल सुविधाओं से महरूम है। यातायात और ट्रांसपोर्ट सुविधा भी पर्याप्त नहीं है। ट्रांसपोर्ट कम्पनी का प्रतिष्ठान नहीं होने से मार्बल व्यवसाइयों को मजबूरन राजसमंद से ट्रक मंगवाने पडते हैं, जिससे धन व समय की भी बर्बादी होती है।
चिकित्सा सुविधा नदारदयहां के व्यवसाइयों के लिए तब समस्या खडी हो जाती है, जब किसी यूनिट में हादसा होता है। घायलों को सीधे राजसमंद या उदयपुर ले जाना पडता है। कई बार गंभीर रूप से घायल रास्ते में ही दम तोड देते हैं।
बडे पैमाने पर निकलता है कच्चा मालआगरिया, कोटडी और पर्वती से निकलने वाला उच्च कोटि का माल किशनगढ व चित्तौडगढ सहित अन्य मंडियों में पहुंचने के बाद महंगी दरों पर बिकता है। विडंबना यह भी है कि कई बार यहां का माल किशनगढ व चित्तौडगढ के नाम से बिकता है, जिससे वहां की मंडियां गुलजार हैं।
क्षेत्र के विकास के लिए कई बार प्रशासन से आग्रह किया जा चुका है। पिछले तीन साल से टोल टैक्स देने के बावजूद आज तक स्तरीय मार्ग नहीं बन पाया है। जिससे गाडियों में आए दिन खासा नुकसान हो रहा है। क्षेत्र में स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव है, लेकिन आज तक हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई। कमलेश बलदेवा, अध्यक्ष मार्बल गैंगसा एसोसिएशन
मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में जितने व्यवसायी बैठे हैं, उनमें से आधे से अघिक बिना व्यावसायिक रूपान्तरण के बैठे हैं। पहले वे अपनी दुकान, फैक्ट्री और अन्य संस्थान का व्यावसायिक रूपान्तरण कराएं उसके बाद सरकार विकास के लिए कदम बढाएगी। इसके साथ ही मार्बल एसोसिएशन की संबद्ध संस्था पर्यावरण विकास संस्थान इस क्षेत्र के व्यवसायियों से पैसा वसूल करती है, क्षेत्र का विकास करना उसकी भी नैतिक जिम्मेदारी है। औंकार सिंह, जिला कलक्टर, राजसमंद


Monday, October 26, 2009

युवक विस्फोटक ले जाते गिरफ्तार

नाथद्वारा। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार सुबह विस्फोटक ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ऊलपुरा निवासी हरिलाल (25) पुत्र मोहन गमेती को कछवाई बाग के समीप गिरफ्तार कर उससे सात जिलेटिन, आठ डिटोनेटर व 30 फीट फ्यूज बत्ती बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दाता निवास के पास हुई दो कारों की भिडंत में राजलक्ष्मी की मृत्यु के मामले में गोमती चौकी प्रभारी बाघ सिंह ने रविवार को चालक मुरादाबाद (यूपी) निवासी अजय कुमार (32) पुत्र विजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया जहां उसे जमानत पर रिहा किया गया।

हत्या का राजफाश

राजसमंद। जिला पुलिस ने पिछले दिनों देवगढ में लूट के बाद हुई एक डृाइवर की हत्या के एक मामले का राजफाश करते हुए सोमवार को मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि देवगढ के भीलवाडा मार्ग पर चवला रेल का खेडा के पास स्थित पुल के नीचे गत 9 अक्टूबर को एक युवक का शव पडा मिला था।
जिसकी बाद में ईश्वरलाल (26) पुत्र कांतिलाल धोबी निवासी फालना जिला पाली के रूप में शिनाख्त हुई थी। पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों में दबिश दे कर मुख्य अभियुक्त सत्यनारायण (36) पुत्र डालूदास वैष्णव निवासी भादू हाल रायपुर, घनश्याम सिंह (21) पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी लडकी, शांतिलाल (27) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी मेरणिया खेडा, श्यामलाल (22) पुत्र जीवन बैरवा निवासी लडकी और बालू पुत्र नारू भील निवासी मेरणिया खेडा को गिरफ्तार किया।
मुंबई में रचा षड्यंत्रअभियुक्तों से हुई पूछताछ में सामने आया कि सभी नौकरी की तलाश में 5 अक्टूबर को फालना से मंुबई गए, लेकिन वहां काम नहीं मिलने पर तीसरे ही दिन जूहू चौपाटी पर गाडी लूटने का षडयंत्र रचा, जिसे अंजाम देने के लिए 9 अक्टूबर को सूर्यनगरी एक्सप्रेस से वापस फालना पहुंचे, अभियुक्तों ने फालना से चारभुजा जाने के लिए क्वालिस गाडी किराये पर ली। रास्ते में उन्होंने एक ढाबे पर बैठ शराब भी पी और प्लास्टिक की रस्सी खरीदी।
चारभुजा के नजदीक फंदा बना कर रस्सी ड्राइवर के गले में डाल चलती गाडी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने शव भीलवाडा रोड पर चवला रेलका खेडा बस स्टैण्ड के पास पुलिया के नीचे डाल दिया। इसके बाद वो ड्राइवर की जेब से सामान और गाडी से टेप आदि निकाल गाडी लेकर फरार हो गए।

72 घंटे में मिल रहा पानी

रेलमगरा । कस्बे में अभी से ही पेयजल संकट एक गंभीर समस्या बन गई है। यहां 1350 नल कनेक्शन उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। यहां 72 घण्टे में जलापूर्ति हो रही है, जो अपर्याप्त है। सरकारी आंकडों के अनुसार प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 40 लीटर पानी मिलना चाहिए, लेकिन यहां प्रति कनेक्शन भी 40 लीटर पानी नसीब नहीं हो रहा है।
नगर में लगे 72 हैण्डपम्पों में से 29 का पानी खारा होने के कारण वह हलक से उतरने लायक नहीं है। हालांकि 43 हैण्डपम्पों का पानी पीने योग्य है, लेकिन उनकी दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीण उनका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। नगर में जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग की ओर से खुदवाए गए कुओं व ट्यूबवेल में से मात्र एक कुएं में ही पानी है, जहां से सवा दो लाख लीटर पानी उपलब्ध हो रहा है।
यदि 48 घंटे में जलापूर्ति की जाए तो भी करीब चार लाख लीटर पानी की आवश्यकता होगी। गौरतलब है कि अल्प वर्षा के कारण क्षेत्र के जलाशय सूख चुके हैं। ऎसे में ग्रामीणों को अभी से पानी की चिंता सताने लगी है। भूमि पुत्रों और पशुपालकों को भी मुश्किलों को सामना करना पडेगा।
पेयजल स्रोत बेदम होते जा रहे हैं। माली खेडा स्थित कुएं से जलापूर्ति की जा रही है जो अपर्याप्त साबित हो रही है। शीघ्र ही बाघेरी नाका से पेयजलापूर्ति की जाएगी।-देवीसिंह चौधरी, कनिष्ठ अभियंता

एक करोड में धुलेंगे हाथ

नेमीचंद बडी मोरवड
राजसमंद। संयुक्त राष्ट्र दिवस के अभियान के तहत राज्य भर के विद्यालयों में मंगलवार को मनाए जाने वाले विश्व हाथ धुलाई दिवस पर करीब एक करोड आठ लाख रूपए खर्च होंगे। बच्चों, अध्यापकों व समाज में स्वच्छता के प्रति समझ बनाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे इस दिवस के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्राथमिक व उ“ा प्राथमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश: 60, 25 व 20 रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।
विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ रहने वाले प्रतिभागियों की कलस्टर स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं होगी जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 100, 50 व 30 रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। कलस्टर स्तर पर श्रेष्ठ रहने वालों की जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं होगी जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 500, 300 व 200 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
यह है उद्देश्यबच्चों, अध्यापकों व समाज में स्वच्छता के प्रति समझ विकसित करने और हाथ धुलाई को आदत के रूप में अपनाने के लिए विद्यालयों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और न्यनूतम पानी का उपयोग कर साबुन से हाथ धोने की तकनीक विकसित करना इसका उद्देश्य है।

गो क्रीडा में उमडा जनसैलाब

राजसमन्द। गोपाष्टमी का पर्व सोमवार को श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में मनाया गया। द्वारकाधीश प्रभु को प्रात: शृंगार में श्रीमस्तक पर पच्ची का मुकुट उस पर लाल रेशमी गोकर्ण, हरी और लाल रेशमी दो कांछनी, लाल अतलस की सूथन, लाल दो टूक का गाती का पीताम्बर व हीरा के आभरण के साथ श्वेत चिकने ठाडे वस्त्र धारण कराए गए। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर सुबह ग्वाल के दर्शन में श्रीप्रभु की आरती ब्रजेशकुमार महाराज ने की।
शाम को शयन की झांकी में श्री द्वारिकाधीश प्रभु को गंगा जमनी अष्ट पहलू के बंगले में विराजित किया गया। इस अवसर पर आसोटिया स्थित गोशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी पर्व पर सांडों व पाडों की भिडंत का रोचक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसे देखने के लिए स्थानीय व बाहरी लोगों का हुजूम उमड पडा। आयोजन को लेकर पूरी गो-शाला में आकर्षक विद्युत सज्ाा की गई। द्वारिकाधीश मंदिर के पीठाधीश्वर ब्रजेशकुमार ने गोशाला में उपस्थित रहकर भिडंत देखी।
वहीं प्रारंभ में उन्होंने छोटी बछडी को लाड लडाए। वहीं गोशाला की गायों को लपसी व प्रसाद खिलाया गया। प्रभु द्वारिकाधीश के जैकारे के साथ शुरू हुई भिडंत में सांडों व भैसों ने खूब जोर आजमाइश की। देर शाम तक चले सांडों व भैसों के इस शक्ति प्रदर्शन के खेल को देखने का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया। प्रथम मुकाबला चमेली व गोरी के सांड के बीच हुआ जिसमें चमेली के सांड ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला सुशील व नागौरी सांड के बीच हुआ जिसमें सुशील, गोविन्द व कमलेश भैंसों के बीच हुई रोचक भिडंत में गोविन्दा ने बाजी मारी।
वैष्णव मंदिरों में गोपाष्टमी का उत्सव भावनाथद्वारा। गोपाष्टमी के अवसर पर नगर के वैष्णव मंदिरों में गोचारण लीला का साज श्ाृंगार धरा कर गोमाताओं के चितराम की ही पिछवई सुसज्जित कर झांकी सजाई गई। सेवा के अनुरूप गोर्वधनधारी को सोमवार को मुकु ट कांछनी का छैला शृंगार धराया गया। कीर्तनकारों ने इस अवसर पर आगे गाय, पाछे गाय व इत गाय उत गाय पद का गान किया।
शृंगार की झांकी में श्रीजी बाबा को धवल ठाडे वस्त्र के परिवेश में जडाव के आभरण व वनमाला सुशोभित की गई और छापे की लाल सूथन के साथ लाल व हरे छापे की दुरंगी काछनी धरा कर मेघश्याम चोली की सेवा रची गई। कन्दरा खण्ड के संग गौमाताओं के चितराम की पिछवई धरायी गई। झांकियों के दर्शन के लिए आज भी श्रद्धालुओं की भारी रेलपेल रही।

Sunday, October 25, 2009

समाज में जागृति लाने का आह्वान

राजसमंद। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल, कांकरोली का वाçष्ाüक अघिवेशन रविवार को तेरापंथ सभा भवन में हुआ। अघिवेशन में साध्वी सोमलता ने महिलाओं से मण्डल में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज में जागृति लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हुई स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज संगोष्ठी में साध्वी ने कहा कि प से पवित्रता, रि से रिश्ते, वा से वादियों में, र से रमण करें। अर्थात् पवित्रता से रिश्तों की वादियों में रमण करें। परिवार के सभी सदस्यों में समर्पण एवं विनम्रता के भाव जरूरी है। परिवार की मुख्य जिम्मेदारी महिलाओं की है। इस अवसर पर साध्वी कान्तयशा, साध्वी प्रेक्षाश्री, प्रियंका सोनी, मंजू सामरा ने भी विचार व्यक्त किए।
अधिवेशन के दौरान मेहंदी व एक मिनट प्रतियोगिताएं हुईं। एक मिनिट प्रतियोगिता में मीना पगारिया, सुनीता पगारिया व मीना जैन रही तथा मेहंदी में बिंदु चोरडिया, केसर व करिश्मा बापना तथा अर्चना सोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्रेरणा जैन व मीनाक्षी ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

युवक विस्फोटक ले जाते गिरफ्तार

नाथद्वारा। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार सुबह विस्फोटक ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ऊलपुरा निवासी हरिलाल (25) पुत्र मोहन गमेती को कछवाई बाग के समीप गिरफ्तार कर उससे सात जिलेटिन, आठ डिटोनेटर व 30 फीट फ्यूज बत्ती बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

दुर्घटना में दो युवक जख्मी

केलवा। थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर रविवार शाम सडक हादसे में दो युवक घायल हो गए। घायलों को आर. के. राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार शाम साढे पांच बजे हुई सडक दुर्घटना में केलवा से बामनटुकडा जा रहे मोटरसाइकिल सवार केलवा निवासी किशन (22) पुत्र कालू भील ने पैदल जा रहे उपली निहारी निवासी गुलाब (30) पुत्र किशन सिंह को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के चिकित्साकर्मी विश्वास चौहान और पायलट हनीफ मोहम्मद ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रैफर किया गया।

करीब छह लाख गांवों व पन्द्रह लाख किलोमीटर दूरी की यात्रा

राजसमंद। गाय एक ऎसा प्राणी है, जो सूर्य की किरणों को अवशोषित कर दूध में स्वर्ण के गुण उत्पन्न करती है और श्वांस के माध्यम से ऑक्सीजन का उत्सर्जन करती है। आज पूरी दुनिया भारतीय गोवंश का महत्व जानने लगी है। इसी उद्देश्य को लेकर देश के करीब छह लाख गांवों व पन्द्रह लाख किलोमीटर दूरी की यात्रा के माध्यम से गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने की मांग की जाएगी।
यह बात विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के प्रांतीय सचिव गोविंदसिंह टांक ने कही। वे रविवार को यहां पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आद्य शंकराचार्य की ओर से स्थापित गोकर्णपीठ के शंकराचार्य राधेश्वर भारती स्वामी की दिव्य संकल्पना, आचार्य विद्यासागर, आचार्य महाप्रज्ञ, आचार्य विजयरत्न सुंदर सूरीश्वर, योग गुरू बाबा रामदेव, रविशंकर महाराज, अमृतानंदमयी अम्मा, दयानंद सरस्वती व प्रवर्तक डॉ. प्रणव पण्ड्या की योजना और निवतृमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि, संत मोरारी बापू व संत आसाराम बापू और साध्वी ऋतंभरा आदि संतों के सान्निध्य में गो रक्षा के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है।
टांक ने बताया कि यह अभियान मकर संक्रांति तक कुल 108 दिनों में देश के हर गांव-कस्बे में गोवंश को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कराने के लिए जन आंदोलन खडा करेगा। जिलाध्यक्ष श्यामसिंह शक्तावत ने बताया कि देश भर से करोडों हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तैयार कर राष्ट्रपति को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा की 1500 उप यात्राएं होंगी। मुख्य यात्रा 30 दिसम्बर को कोटा में रात्रि विश्राम के बाद 31 दिसम्बर को भीलवाडा पहुंचेगी और 1 जनवरी 2010 को राजसमंद होते हुए उदयपुर पहुंचेगी।

कांटों भरा खतरनाक रास्ता

कुंवारिया। समीपवर्ती मादडी चौराहे से देवगढ जाने वाला मार्ग बहुत संकडा होने व मार्ग के दोनों तरफ कंटीली झाडियां होने से इस रोड से गुजरने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मादडी चौराहा से वाया सरदारगढ, आमेट होते हुए देवगढ पहुंचने वाले इस मार्ग पर बडी संख्या में छोटे-बडे वाहनों की आवाजाही होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग में सिंगल सडक है, इस सडक के दोनो तरफ बहुत सी घनी कंटीली झाडियां हैं, ऎसे में झाडियों से सडक पर कोई जानवर कब अचानक आ जाए, किसी को भी मालूम नहीं पडता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को चौडा कर दिया जाता है तो किनारों तक आती कंटीली झाडियों की समस्या का भी समाधान होगा, वहीं दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है।
ढूंढनी पडती है जगहमादडी-देवगढ मार्ग पर कई स्थानो पर सडक के दोनों तरफ कंटीली झाडियां हैं तो कई स्थानों पर सडक के किनारे कटे हुए हैं, ऎसे में सामने से बस, ट्रक या ट्रोला भारी वाहन आ जाए तो दूर से ही सडक से नीचे वाहन उतारने के लिए खाली स्थान ढूंढना पडता है।
मार्ग चौडा होगा तो मिलेगी राहतअगर मादडी-देवगढ मार्ग चौडा कर दिया जाता है तो दुर्घटनाएं तो कम होंगी ही, साथ में दूरी पार करने मे भी समय कम लगेगा जिससे यह मार्ग व्यापारियों व ग्रामीणों की आवाजाही के लिए सुरक्षित व सस्ता मार्ग बन जाएगा।
घातक है मोडमादडी-देवगढ मार्ग पर कई विकट मोड हैं। इन मोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इन मोड को कम करने या समतलीकरण करने की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मादडी के समीप के मोड पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
इनका कहना हैमादडी-देवगढ मार्ग चौडा करने का प्रस्ताव पिछली सरकार के दौरान ही भेज दिया गया था। यह सडक बहुत महत्वपूर्ण है, इसे चौडा करना बहुत जरूरी है। क्षेत्र के लोगो की मांग को देखते हुए इसके लिए दुबारा प्रयास किए जाएंगे।-किरण माहेश्वरी, विधायक, राजसमंद

Thursday, October 22, 2009

आग से लकडियां व चारा जला

कुंवारिया। समीपवर्ती खाखलिया खेडा गांव में विद्युत लाइन से गिरी चिंगारियों के कारण एक खेत में लकडियां व चारा जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीलाल जाट के खेतों में आवाज के साथ में विद्युत लाइन से चिंगारिया भूमि पर गिरी। चिंगारियां गिरते ही आसपास में पडा हुआ चारा जलने लगा। हवा के कारण आग कुछ ही समय में लकडियों में फैल गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग समय पर बुझाने से बडा नुकसान होने से बच गया। देवीलाल ने बताया कि आग में दो गाडी लकडियां व आधी गाडी चारा जल गया।

राजसमंदजिले में चोरों की बल्ले-बल्ले

राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र के कालिन्दी विहार कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में बुधवार रात चोरी हो गई। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोडते हुए अंदर घुसे और नकदी व अन्य सामान लेकर चपंत हो गए। मकान मालिक अहमदाबाद में रह रहे अपने पुत्र के यहां दीपावली मनाने गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात कालिन्दी विहार कॉलोनी निवासी किशोरीलाल शर्मा के सूने मकान को निशाना बनाया। वह मुख्य दरवाजे का ताला तोडते हुए अन्दर घुसे और आलमारी में रखी नकदी राशि व अन्य सामान लेकर भाग छूटे। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर में रखे सामान को कमरे में बिखेर दिया। अहमदाबाद से लौटने के बाद शर्मा को मामले की जानकारी हुई। इस संदर्भ में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है।
बढता जा रहा चोरी का ग्राफजिले में चोरों का हौसला बुलंद है। चोर जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर हर चौथे-पांचवें दिन कहीं न कहीं हाथ मार ही देते हैं। पिछले दिनों चोरों ने उपनगर धोइन्दा स्थित एक सूने मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी सहित लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था। उक्त घटना के कुछ ही दिन बाद चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-8 स्थित एक सेनेट्री की दुकान में माल पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने सेवाली स्थित वर्क शॉप से एसी कम्प्रेशर, अल्टीनेटर व इंजन के पुलिए पर हाथ साफ किया। इसी क्रम में चोरों ने पिछले दिनों केलवा थाना क्षेत्र में दो सूने मकानों में भी चोरी की। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद आज तक किसी भी वारदात से पर्दा नहीं उठा पाई है।
इनका कहना हैचोरी की वारदातों पर लगाम के प्रयास जारी हैं। पुलिस रात में गश्त कर रही है। शीघ्र ही फरार चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। डॉ.नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

रेलमगरा। थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर में प्रवेश कर चचेरे भाई व बहन के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चावंडिया निवासी गोपीलाल (24) व लालूराम (27) पुत्र शंकरलाल गाडरी ने गत 19 अक्टूबर 09 को घर में प्रवेश कर चचेरे भाई व बहन के साथ मारपीट की थी।

कारों की भिडंत में पांच महिलाओं समेत नौ जने जख्मी हो गए

(राजसमंद)। राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में दाता निवास के पास गुरूवार दोपहर होंडा सीटी व पजेरो कारों की भिडंत में पांच महिलाओं समेत नौ जने जख्मी हो गए। घायलों में से चार महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया, जिनमें से एक महिला की उदयपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा से किशनगढ की ओर जा रही कार की मेरठ से मुंबई आ रही कार से दाता निवास के पास टक्कर हो गई जिससे कारों में सवार अहमदनगर (महाराष्ट्र) निवासी आनंद अग्रवाल (50), स्नेहा अग्रवाल (18), पूनम अग्रवाल (26), किरण अग्रवाल (22), मनोज मराठा (30), राजलक्ष्मी (30) व मुंबई निवासी अजय शर्मा (32), शिल्पी शर्मा (22) व विकास राठौड घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार पांच बार पलटी खा गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक शिवसिंह, गोमती चौकी के कांस्टेबल घनश्यामसिंह व अमरसिंह भी मौके पर पहुंचे। इस बीच 108 एम्बुलेंस को भी सूचित किया गया। घायलों को उपचार के लिए आर. के. राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्नेहा, पूनम, किरण व राजलक्ष्मी को उदयपुर रेफर किया गया, जिनमें से बाद में राजलक्ष्मी की उदयपुर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई।कारों के बैलून से बची जानदोनों ही गाडियों में अगली सीट के पास बैलून लगे होने से अगली सीट पर बैठे लोगों की जान बच गई। जबकि, कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दिखाई फुर्तीहादसे के बाद पजेरो कार के मालिक आनंद अग्रवाल ने घायल पत्नी व पुत्री को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा तत्परता दिखाई। जबकि, कार में उस समय करीब एक लाख रूपए नकद व अन्य कीमती सामान मौजूद था

विकास कार्यो में कमी नहीं आने देंगे : किरण

कुंवारिया। राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि गांवों में विकास कार्यो में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। वे समीप के गागोथला गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास होगा व प्रत्येक गांव में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विधायक किरण ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने चारे, पानी व मूलभूत समस्याएं खुल कर कहने की बात कही। उन्हाेंने पीपली अहीरान, मालीखेडा, कालामाना आदि गावों में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत, अरूण बोहरा, कैलाशगिरि गोस्वामी, सत्यनारायण अहीर, मोहनलाल आदि सहित कई ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, October 21, 2009

मुकेश राही बने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी

राजसमंद। शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल ही में जारी तबादला आदेश में कुम्भलगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश राही को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजसमंद के पद पर लगाया गया है। श्री राही इससे पूर्व खमनोर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व कुम्भलगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके है। हाल ही में उनकी पदोन्नति भी प्रधानाचार्य के पद हुई है। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा अधिकारी भीम के पद पर सीमलवाडा डूंगरपुर क्षेत्र के रमेश पंचाल को लगाया गया है।

जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दौड़ पडे वाहन

राजसमंद। जेके फैक्ट्री में आग लग गई और उसमें चार-पांच व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए है। नियंत्रण कक्ष से सूचना जैसे-जैसे आवश्यक सेवा वाहनों एवं अन्य विभाग को मिलनी शुरू हुई तत्काल वाहन जेके फैक्ट्री की ओर रूख कर गए। वहीं एक के बाद एक वाहनों को सौ फीट रोड से पचास फीट रोड और रेलवे स्टेशन से जेके की ओर जाते देख स्थानीय लोग विस्मित होकर देखने लगे। आम जन को जब जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर उत्सुकतावश वे भी अपना वाहन लेकर जेके फैक्ट्री की ओर भागते नजर आए। वहां पहुंचने के बाद जब उन्हें ज्ञात हुआ कि यह तो रिहर्सल है तो सभी की धड़कन काबू में हुई।
यह वाकया बुधवार दिन में करीब डेढ़ बजे घटित हुआ। नियंत्रण कक्ष पर करीब एक बज कर 25 मिनट पर जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद नियंत्रण कक्ष ने आपातकालीन सेवा के वाहनों एवं अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देना शुरू कर दिया। इस पर 108, फायर ब्रिगेड, जिला अधिकारी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सक दल आदि जेके फैक्ट्री की ओर रवाना हो गए। जहां पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि यह प्रति वर्ष प्रशासन द्वारा की जाने वाली रिहर्सल है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अधिकांश अधिकारी मौके पर त्वरित गति से पहुंचे। इनमें नसीराबाद से आया आर्मी का दल भी शामिल है।
108 एम्बूलेंस रही अव्वल : बुधवार दिन में फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 की एम्बूलेंस लेकर विश्वास चौहान औ पायलेट विक्रम सिंह मौके पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के बाद सबसे पहले पहुंचे। इस पर दोनों जिलाधिकारियों ने उनकी सराहना भी की।

अत्यधिक शराब सेवन से अधेड की मृत्यु

राजसमंद। अत्यधिक शराब सेवन से अचेत अधेड़ ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनसार झडोल, रायपुर (भीलवाडा) निवासी बाबू सिंह पुत्र भोपाल सिंह ने मंगलवार शाम को अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडने पर परिजन उसे आरके चिकित्सालय लाए जहां उपचार के दौरान बाबूसिंह ने बुधवार दिन में दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में उसके भाई भवानी सिंह पुत्र भोपाल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

ट्रक की टक्कर से युवती घायल

राजसमंद। जिले के भीम थाना क्षेत्र के धर्मेशपुरी इलाके में बुधवार शाम ट्रक की टक्कर से एक युवती घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार भीम बस स्टेण्ड से घर जाते समय पुष्पा पुत्री तुलसीराम गर्ग को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे भीम चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर के लिए रेफर कर दिया है। इसी प्रकार मंगलवार रात को राजनगर थाना क्षेत्र के एमड़ी गांव के समीप मोटर साइकिल की टक्कर से बंशीलाल पुत्र भैरूलाल कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मोटर साइकिल सवार नंदकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गिलूण्ड में जुआ खेलते छह गिरफ्तार

राजसमंद। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के गिलूण्ड कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक सांवत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और महेन्द्र पुत्र मोहन लाल लखारा, बंशीलाल पुत्र मोहन लखारा, पंकज पुत्र भंवर लाल, असलम पुत्र वजीर और पप्पू पुत्र रतन लाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राशि बरामद की। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जमीन व आभूषण हडपे : जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के काबरा गांव में जमीन व आभूषण हडपने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार, 78 बोतल शराब जब्त

राजसमंद। अवैध शराब के प्रति जिला पुलिस की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत बुधवार दिन में देलवाडा थाना पुलिस ने जार सादडी से 78 बोतल शराब जब्त की। वहीं दिवेर के नवलिया पका में पुलिस ने शराब की भट्टी नष्ट की। केलवा व खमनोर थाना पुलिस ने तीन-तीन लीटर शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिलने पर देलवाडा थानाधिकारी जार सादडी गांव पहुंचे जहां एक खेत में अवैध रूप से शराब लेकर बैठे नाहर सिंह पुत्र भैरू सिंह को गिरफ्तार कर 78 बोतल शराब जब्त की। इसी प्रकार दिवेर थाना पुलिस ने नवलिया पका गांव में शराब बनाने के लिए अवैध रूप से भट्टी लगाकर बैठे रणजीत सिंह पुत्र नगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केलवा थाना पुलिस ने कनावदा गांव में रोशन लाल जालम गमेती के कब्जे से तीन लीटर शराब जब्त की तथा खमनोर थाना पुलिस ने झांझेला गांव में शंकर सिंह पुत्र लाल सिंह के कब्जे से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विस्फोटक सामग्री परिवहन करते एक गिरफ्तार

राजसमंद। जिले के कुंवारिया क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान करणपुरिया गांव के समीप अवैध रूप से तीन जिलेटिन व तीन डिटोनेटर व फ्यूज बत्ती लेकर जा रहे वणाई निवासी रामचंद पुत्र गंगा गमेती को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री जब्त की।

युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

राजसमंद। जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के चरेडो का बाडिया गांव में मंगलवार शाम को एक युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार चरेडो का बाडिया निवासी रमेश (30) पुत्र पन्नालाल सालवी ने मंगलवार शाम को अपने मकान में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पडौसी पन्नालाल ने पुलिस को बताया कि रमेश बाहर से घर आया और एक कमरे में बंद हो गया। इससे परिजनों ने उसे व अन्य पडौसियों को आवाज दी जिस पर वह, रमेश और अन्य लोगों ने दरवाजा तोड कर देखा तो रमेश सालवी पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने बुधवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

ट्रक-मोटर साइकिल भिड़ंत में युवक की मृत्यु, पत्नी घायल

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर जिले के चारभुजा थाना क्षैत्र के झुठो का गुडा के समीप मंगलवार रात को ट्रक - मोटर साईकिल भिडंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि मेवाडिया निवासी चुन्नीलाल (35) पुत्र भूरा गमेती मंगलवार रात को मोटर साइकिल पर अपनी पत्नी श्रीमती मोहनी व बच्चों के साथ ससुराल जा रहा था। झूठा का गुडा गांव के समीप पहुंचते ही सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चुन्नीलाल की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर गौमती चौकी प्रभारी बाघ ंसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायल मोहनी को चिकित्सालय के लिए रेफर किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पंवार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद का कार्यभार संभाला

राजसमंद। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भंवरसिंह पंवार ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमन्द का पदभार ग्रहण कर लिया है।
श्री पंवार निदेशक माणिक्यलाल वर्मा जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर स्थानान्तरित होकर यहां आए है।

प्रेरणादायक कार्य युगोयुगो तक यादगार बन जाते है -- गरासिया

राजसमंद। जिले के प्रभारी एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा है कि सुसंस्कारों से भामाशाह बनकर प्ररेणादायक कार्य कर अपने परिवार एवं समाज के नाम को युगोयुगो तक यादगार बना देते है।
गरासिया बुधवार को जिले की रेलमगरा तहसील के गिलुण्ड गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गेलडा परिवार द्वारा नवनिर्मित कीर्ति गेलडा स्मृति भवन का फीता काट लोकार्पण कर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। यह विशाल कीर्ति स्मृति सभाभवन रामस्वरूप गेलडा परिवार ने बनवाया है। जो विद्यालय के अलावा गांव वासियाें के कार्य में भी उपयोग में आएगा।
गरासिया ने कहा कि कीर्ति छात्रा की स्मृति में ऐसे पुनित कार्य के लिए गेलडा परिवार भामाशाह बना है और बच्ची की स्मृति में बना यह भवन युगोयुगो तक लोगों को याद दिलाता रहेगा। उन्होने कहा कि ऐसे सद्कार्य सद्प्रेरणा प्रदान करते है।
इस अवसर पर गरासिया ने कहा कि राज्य में 9 हजार 184 ग्राम पंचायते है और खेलो को बढावा देने के लिए प्रथम चरण में 869 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान एवं खेलो को बढावा देने के कार्य कराए जाएगें। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिससे शारीरिक विकास होता है तथा राज्य सरकार खेलो को बढावा देने के लिए तत्पर है साथ ही उन्होने कहा कि मानसून की कम वर्षा के कारण अकाल की विभिषिका है आने वाले समय में पेयजल की कमी प्रतीत हो सकती है लेकिन यह राजस्थान सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सरकार किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने देगी।
उन्होने विद्यालयों में शिक्षको की कमी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सरकार समानीकरण एवं पदोन्नति तथा भर्ती की कार्यवाही भी करेगी जिससे समस्याओं का हल निकलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने गेलडा परिवार द्वारा बनाए नवनिर्मित सभाभवन की सराहना करते हुए कहा कि से पूनित कार्य है। हमे भी इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे सद्कार्यो की ओर प्रवृत होना चाहिए। कार्यम की अध्यक्षता करते हुए राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि संस्कार ही जीवन के उपादान है और अच्छे संस्कारों से अभिप्रेरित होकर गेलडा परिवार ने एक आदर्श कायम किया है। उन्होने कहा कि बेटी-बेटा एक समान है। बेटी को महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए तथा उसकी आत्मीयता से अभिप्रेरित होकर छात्रा कीर्ति की स्मृति में बनाया गया। कार्यम का शुभारंभ कार्यम के मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने मॉ सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रतिभावान का सम्मान

राजसमंद। तेरापंथी सभा कांकरोली द्वारा तेरापंथ की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान साध्वी सोमलता के सान्निध्य में अमृत प्रवचन हाल में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र द्विवेदी व मुख्य अतिथ्य रामप्रसाद सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कन्या मण्डल की बालिकाओं द्वारा मंगलाचारण गान करके किया गया। तत्पश्चात तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया द्वारा अतिथियाें का परिचय व स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्र म अध्यक्ष द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में अहिंसा के महत्व को बताया । मुख्य अतिथि रामप्रसाद सोनी ने आचार्य तुलसी के जीवन प्रसंग बताते हुए, अच्छा श्रावक कैसे बना जाना चाहिये के बारे में बताया। साध्वी सोमलता ने अपने मंगल उद्बोधन के माध्यम से आचार्य तुलसी के जीवन से किस प्रकार प्रेरणा ली जाए व कैसे अपने जीवन को सफल बनाया जाए इसके बारे मे बताया। इस अवसर पर समाज के लगभग 18 प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान तो किया ही साथ ही श्रीमती सुधा सोनी के अखिल भारतीय स्तर पर तत्वज्ञान की परीक्षा में प्रथम आने पर उनका भी सम्मान किया गया। इस मौके पर ज्ञानशाला में अपनी सेवाएं देने वाली प्रशिक्षिकाओं, कन्या मण्डल व महिला मण्डल की विभिन्न कन्याओं व महिलाओं का भी सम्मान किया गया। समाज की ओर से चन्द्रप्रकाश चोरडिया, सम्पतलाल चोरडिया, महेन्द्र कोठारी, मदन चण्डालिनया, विनोद बडाला आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। बालकृष्ण गर्ग द्वारा समय-समय पर दी जा रही सेवाओं के लिये अनका भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। विनोद बडाला ने गीतिका प्रस्तुत की। संयोजन प्रकाश सोनी ने किया।

आंदोलन का 105 वां दिवस धिक्कार दिवस के रूप में मनाया

राजसमंद। राजसमन्द बार ऐसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक बार भवन में अध्यक्ष यशवन्त कु मार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सचिव अतुल पालीवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि आन्दोलन कल 105 वां दिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ आन्दोलन का स्वरूप क ो बदल कर प्रत्येक माह कि सात तारीख एवं प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्याें का बाहिष्कार के साथ ही न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेगे। आन्दोलन के 105 दिन तक लगातार सफलता के लिये सभी आम जन का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साधारण सभा में पक्षकारों को एवं आम जन को होने वाली असुविधाओं क ो ध्यान मे रखते हुऐ आन्दोलन के स्वरूप को बदलने का निर्णय लिया गया।

धरना एवं प्रदर्शन 39 वें दिन भी जारी रहा

राजसमंद। जेके टायर एम्पलाईज यूनियन इंटक का जेके मेनेजमेंट के दमन व शोषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन आज 39 वें दिन भी दयाशंकर देराश्री (भाटोली) के नेतृत्व में जारी रहा। महेशचन्द्र सोलंकी महामंत्री इंटक की अध्यक्षता में कार्यकारणी की आवश्यक मिटिंग रखी गई जिसमें आन्दोलन की गतिविधि की समीक्षा की गई। और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। सोलंकी ने कहा कि शांति प्रिय आन्दोलन अनुशासन के साथ चल रहा है इसी से हम सफल होंगें और जेके संस्थान को इंटक का मजदूर सुचारू रूप से चलाने में सक्षम है ओर चालयगा लेकिन हमारे मांग पत्र पर सम्मान जनक समझौता करने में मेनेजमेन्ट पहल करें। बुधवार धरने में मथुरालाल कुमावत, अयुबअली, अशरफअली, अमित जोशी, अनिल पालीवाल, बबलू दीक्षित, खुमान रेगर, शोभागसिह, भाया जी गुर्जर, गोपीलाल धोबी, गोरधन गायरी, गिरधारीलाल कुमावत, शंकरलाल जाट, भैरूलाल कीर आदि सहित सैकडों श्रमिकों ने भाग लिया। यह मांगी लाल सनाढय उपाध्यक्ष इंन्टक ने दी ।

तेजकरण सुराणा अणुविभा के नए अध्यक्ष

राजसमंद। अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) के दो वर्ष के कार्यकाल के लिए युवा कार्र्यकत्ता एवं समाजसेवी तेजकरण सुराणा को वार्षिक साधारण सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
तेजकरण सुराणा गत अनेक वर्षों से अणुविभा से जुडे है। अणुविभा के कार्याध्यक्ष व अन्तर्राष्ट्रीय समायोजन परिषद् के अध्यक्ष के रूप में सुराणा ने संस्था के विकास में अहम भूमिका निभायी है। मूलत: चुरू निवासी एवं दिल्ली प्रवासी सुराणा अनेक सार्वजनिक संस्थाओं से जुडें हुए है। अणुविभा के संस्थापक मोहनभाई ने कहा तेजकरण को मैनें भारतीय संस्कार निर्माण समिति के सक्रिय युवा कार्र्यकत्ता के रूप में देखा है।
इस अवसर पर विभा का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पद पर सोहनलाल गांधी के मनोनयन का प्रस्ताव पारित किया। तेजकरण सुराणा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मै एक साधारण कार्र्यकत्ता हूं। अणुविभा जैसी विशाल संस्था क अध्यक्षीय दायित्व मेरे लिए बडी चुनौति है। पूयवरों के आशीर्वाद व कार्र्यकत्ताओं के सहयोग से ही मै इसे सफलतापूर्वक निभा पाऊंगा। अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष श्री निर्मल रांक ा, भीकमचन्द नखत, संचय जैन, डॉ. हीरालाल श्रीमाली, सुरेश कावडिया, डी.सी.जैन, बालमुकुन्द सनाढय सहित उपस्थित अनेक कार्र्यकत्ताओं ने सुराणा को बधाई दी।

सृष्टिदायिनी सम्मान- जतन संस्थान की अनूठी पहल- डॉ. मीतासिंह

राजसमंद। मेरी बेटी बेटे जैसी नहीं मेरी बेटी मेरा गौरव कहकर बेटियों के सम्मान को बढाना होगा ताकि समाज में उनकी गरिमा पुन: स्थापित की जा सकें ।
बेटियों की माताओं को सम्मान देने की प्रक्रिया बडे मंच पर जारी रखनी होगी ताकि फिजां बदल सकें और बेटी का मां होना गर्व की बात बनें। यह विचार गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व लिंग जांच निदान तकनीक अधिनियम की राय सलाहकार की मानद सदस्या एवं जानी-मानी महिला विकास सामाजिक कार्र्यकत्ता डॉ. मीता ने व्यक्त किए। वे यहा जतन संस्थान द्वारा बेटियों की मां के लिए आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में जयपुर से आमेर एयूकेशनल ट्रस्ट की महासचिव डॉ. रश्मि भी मौजूद थी। उन्होने सम्मान में उपस्थित सभी बालिकाओं को 10-10 रूपये की राशि इनाम के रूप में बांटते हुऐ आने वाले समय में 10 लाख तक करने का आह्वान करते हुऐ समारोह में जोश भर दिया। पी.सी.पी. एन.डी.टी. जिला सेल के समन्वयक हेमन्तनाथ चौहान ने इस सम्बन्ध में बने कानूनों की जानकारी दी और डाक्टरों द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी गर्भ समापन को रोकने के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ वरिष्ठ समन्वयक रोहिताश्व कु मार ने इस राह में प्रयासों को नियमित रूप से जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि संस्था सदैव ऐसे दम्पति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने को आतुर है जिन्हे बालिकाओं का माता-पिता होने पर गर्व हैं। संस्था के कार्यक्रम प्रभारी बेटियों क ी बातें परियोजना के तहत चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुऐ धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में समरवीर सिह, पिंकी, मंजू, प्रशान्त, घनश्याम, भावना, पुष्कर, गंगा, महाल उपस्थित थे।

16 वर्षीय राजसमन्द की टीम के लिए सलेक्श ट्रायल

राजसमंद। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द की ओर से 23 अक्टूबर 09 राजसमन्द टीम के लिये सलेक्शन ट्रायल रखी गयी है।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया की राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजसमन्द क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार सांय 4 बजे राजकीय जे.के. स्टेडियम पर सलेक्शन ट्रायल रखी गयी है। इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाडी जन्म-प्रमाण पत्र व अपनी खेल सामग्री के साथ राजकीय जे.के . स्टेडियम पर पहुंचे। इस सदंर्भ में संघ के आयोजन सचिव ललित सनाढय व मुकेश पालीवाल से सम्पर्क कर सकते है।

शिव सेना की बैठक सम्पन्न

राजसमंद। शिव सेना के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख गुर्जर ने अगले 1 बर्ष के लिए शिव सैनिकों के परिचय पत्र बनाने के लिए सदस्यता फार्म भरने का कार्य शुरू किया गया। शिव सेना सचिव तिलकेश ठाकुर ने बताया कि सदस्यता अभियान लगभग एक माह तक चलेगा एवं इसमें 2000 सदस्यों के परिचय पत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया। ठाकुर ने बताया कि सदस्यता फार्म भरने व कार्ड बनाने हेतु जिला कार्यालय पर सम्पर्क कर नये सदस्य अपने परिचय पत्र बनवा सकते है। बालकृष्ण स्वर्णकार, देवीलाल गुर्जर, मिट्ठादास वैष्णव, नारायण गुर्जर, मुरली माली, किशन माली, प्रेमशंकर पालीवाल अर्जुनलाल कुमावत, रमेश चन्द्र माली, रामलालज लौहार सहित शिव सैनिक उपस्थित थे।

Tuesday, October 20, 2009

तीन सूने मकान से उपकरण व नकदी चोरी

राजसमन्द। जिले के केलवा कस्बे में पिछले दिनों चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से इलेक्ट्रोनिक उपकरण एवं नकदी चुरा ली। सूचना के अनुसार केलवा निवासी ख्याली लाल पुत्र भैरूलाल कोठारी ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत दिनों उसके मकान का ताला तोड कर चोर वहां से सीडी प्लेयर, नकदी आदि चुरा ले गए।इसी प्रकार मादरेचो का मोहल्ला निवासी शंभूलाल पुत्र मोहन लाल सोनी ने केलवा थाने में रिपोर्ट दी कि गत १५ अक्टूबर को वह और उसका परिवार कस्बे में स्थित अन्य मकान को गए थे। रात को चोरों ने उसके सूने मकान का ताला तोड कर वहां से सीडी प्लेयर, दो स्पीकर एवं नकदी चुरा ली। इसी प्रकार केलवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र भंवर लाल कोठारी ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत दिनों वह और उसके परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उसके मकान का ताला तोड कर वहां से मोबाईल, कपडे, सीडी प्लेयर और हजारो रुपए की नकदी चुरा ली। मंगलवार को थाने में मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी, सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह व दल चोरों की तलाश में जुटे हुए है। मोटरसाइकिल चोरी : राजनगर थाने में महादेव कॉलोनी निवासी योगेश उपाध्याय ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात को जलचक्की क्षेत्र में खडी उसकी मोटर साइकिल को चोर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

रिवर्स में आ रहा है राजसमंद पीआरओ ऑफिस

है। साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को भी मजबूती प्रदान कर रही है। वहीं राजसमंद जिले का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विगत अरसे से सूचना सम्प्रेषण के क्षेत्र में फोरवर्ड होने की बजाय रिवर्स में आता दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित राजसमंद जिले का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पिछले अरसे से जनसम्पर्क अधिकारी का पद रिक्त है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में जिला रसद अधिकारी तथा वर्तमान में आईसीडीएस के अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है लेकिन वह भी विशेषज्ञ नहीं होने के कारण सूचना सम्प्रेषण में रूचि नहीं ले पाते है। इसके अलावा टेलीफोन के बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय का फोन भी दो माह से ठप पडा है तथा कुछ दिनों से फोन पर इनकमिंग की सुविधा भी बंद हो गई जिससे पत्रकार, संवाददाताओं एवं आम नागरिक को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से सूचना नहीं मिल पाती। बताया गया कि फोन बंद रहने से यहां ली गई ब्रॉडबेण्ड सुविधा भी ठप हो गई है। समाचार ईमेल द्वारा प्रेषित नहीं किए जा रहे है। ऐसे में प्रतिदिन तैयार किए जाने वाले प्रेसनोट भी समाचार पत्रों के कार्यालय में पेन ड्राइव या हार्ड कॉपी के जरिये पहुंचाया जा रहा है।

एडीएम बोहरा के तबादले से हर मन आहत

राजसमन्द.। काम से सभी संतुष्ठ, किसी को कोई गिला-शिकवा नहीं, कोई सोच भी नहीं सकता था कि कर्म को ही ईश्वर समझने वाले और प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और आमजन के चहेते अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा का राज्य सरकार मात्र दस माह में ही राजसमंद जिले से तबादला कर देगी। बोहरा के तबादले की खबर से न केवल अधिकारी-कर्मचारी अपितु आमजन भी हतप्रभ रह गया। राज्य सरकार की ओर से दीपावली के एक दिन पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा को डंूगरपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया। बोहरा के स्थानांतरण की खबर मिलते ही अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ प्रत्येक दल के जनप्रतिनिधि एवं आमजन को भी दीपावली के पावन पर्व पर काफी धक्का लगा। बोहरा राजसमंद जिले में इससे पहले उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर कार्य कर चुके तथा इस वर्ष एक जनवरी को उन्होंने राजसमंद जिले में तीसरी बार सेवाएं दी। बोहरा के जनवरी माह में कार्यभार पुन: ग्रहण करने के बाद उनकी कार्यशैली पूर्व कार्यकाल से काफी भिन्न रही। इस बार वह प्रत्येक कर्मचारी से आत्मीय सम्बन्ध रखते थे तो प्रशासनिक कार्यो में भी कोई कोताही नहीं बरती। लोकसभा के चुनाव के दौरान उनके पूर्व के अनुभव और प्रशासनिक पकड से चुनाव सहजता से हो गए। इसके अलावा जिला कलक्टर राजसमंद के करीब दो माह तक प्रशिक्षण में जाने के दौरान उन्होंने कार्यवाहक जिला कलक्टर की भूमिका बखूबी निभाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन में अपनी अनूठी छाप छोडी। राजसमंद झील संरक्षण अभियान के तहत उनके द्वारा किए कार्य भी जिले की जनता के लिए अविस्मरणीय रहेगे। इस दौरान उन्होंने मार्बल उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया वही जरूरत पडने पर झील संरक्षण में बाधक बनने वाले पहुंच वाले व्यवसायियों को चेतावनी देने से भी नहीं चूके। वहीं प्रतिदिन झील की सफाई के लिए बोहरा स्वयं भी श्रमदान कर आमजन को झील संरक्षण के लिए सबक दिया। स्थानीय लोगों के लब्बोलुआब पर यही है कि बोहरा की दस माह की उपलब्धि काफी अच्छी रही। राज्य सरकार उन्हें पारितोषिक नहीं दे सकती थी तो न सही पर उन्हें जिले से तो नहीं हटाती।

50 हजार लीटर क्षमता की डेयरी बनेगी

राजसमन्द। जिले के दुग्ध उत्पादकों के दूध को संग्रह करने के लिए 50 हजार लीटर क्षमता वाली डेयरी बनाई जाएगी। जिला कलक्टर के अनुसार इसके लिए इस संबंध में उदयपुर डेयरी के प्रबन्धक को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इस डेयरी के प्लान्टेशन तथा इसके लिए 40 से 50 बीघा जमीन की उपलब्धता के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर कक्ष में बैठक हुई। बैठक में कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के भावी विकास को दृष्टिगत रखते हुए कम से कम 50 हजार लीटर क्षमता की डेयरी बनाई जाए, जिसमें जिले के पशुपालक अपना दूध डेयरी को दे और उन्हें दूध का वाजिब दाम मिले।
डेयरी प्लांट के लिए जमीन से सम्पूर्ण संयंत्र की रिपोर्ट 10 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा, उदयपुर डेयरी के प्रतिनिघि आदि उपस्थित थे।

हर आंख में छलक आए आंसू

राज्यावास। तिरगे में लिपटे ताबूत को राज राइफल्स यूनिट-13 के जवान अपने कंधों पर उठाकर रवाना हुए तो सैकडों की तादाद में मौजूद लोगों की आंखों से अश्रुधारा छलक पडी।
करीब आधा किलोमीटर दूर बनास नदी पर अमलोई गांव के इस 'लाल' का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह सैनिक असम में तैनात था तथा कुछ दिनों पूर्व ही दिवाली की छुटि्टयां मनाने अपने गांव अमलोई आया था। सोमवार शाम एक टैम्पो की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया था। अमलोई गांव निवासी सेना का जवान प्रकाश जाट (22) पुत्र मोहनलाल जाट कांकरोली से अपने दादा देवीलाल (50) के साथ मोटरइसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था।
इस दौरान मादडी-कुंवारिया के मार्ग पर पावर ग्रिड के समीप सामने से आ रहे एक टैम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में दोनों ही गंभीर घायल हो गए थे। सूचना मिलने के बाद कुंवारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को 108 के माध्यम से राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में देवीलाल (50) पुत्र केशव जाट की मृत्यु हो गई।
प्रकाश (22) को गम्भीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। प्रकाश ने मंगलवार सुबह सवा तीन बजे उपचार के दौरान उदयपुर में दम तोड दिया।
सेना की गाडी लाई शवदोपहर साढे तीन बजे सेना का एक वाहन प्रकाश का शव लेकर गांव में स्थित उसके घर पहुंची तो ग्रामीणों की भीड जमा हो गई। सूबेदार धर्माराम चौधरी के नेतृत्व में सेना के 15 सैनिकों ने वाहन में से शव बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोगों की रूलाई फूट पडी।

कमजोर कदम, 'अंधेरी आंखें'

राजसमंद। संभाग के सभी जिलों सहित राज्य में दृष्टिहीनों की तादाद में लगातार बढोतरी हो रही है। राज्य सरकार की ओर से अंधता निवारण की दिशा में किए जा रहे प्रयास निरर्थक साबित होने लगे हैं। हालात ये हैं कि अब आंखों में कम रोशनी की शिकायत होने के बावजूद लोग राजकीय चिकित्सालयों की शरण लेना बेकार समझने लगे हैं।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रति वर्ष संभाग के प्रत्येक जिले को सालाना पांच से 20 हजार तक अंध निवारण ऑपरेशन करने का लक्ष्य दिया जाता है। यह आंकडा संबंघित जिले की कुल आबादी को आधार बना कर (कुल आबादी का करीब दो फीसदी) निकाला जाता है। चौंकाने वाला पहलू यह है कि हर वर्ष सरकारी आंकडों में लक्ष्य की प्राप्ति भी कर ली जाती रही है।
बेकाबू हालातइस वर्ष उदयपुर जिले को करीब 15 हजार, डूंगरपुर सवा सात हजार, बांसवाडा आठ हजार और राजसमंद को करीब साढे पांच हजार ऑपरेशन करने का लक्ष्य मिला था। आंखों के ऑपरेशन का यह लक्ष्य पिछले वर्ष अप्रेल माह से आगामी मार्च माह की समाप्ति तक (वित्तीय वर्ष) के लिए तय किया गया था। छह माह गुजरने के बाद भी किसी जिले में पांच तो किसी में अब तक अघिकतम 15 फीसदी ही लक्ष्य हासिल किया जा सका है। ऎसे में इस वर्ष संभाग में 'अंधेरा पसरने' की आशंका है। गौरतलब है कि अपे्रल से जनवरी माह तक अंधता निवारण के लिए विभिन्न एनजीओ के सहारे राज्य भर में युद्ध स्तर पर ऑपरेशन किए गए थे।
लाचार हैं बूढी आंखेंसामान्यत: चालीस से अघिक आयु के महिला-पुरूष अंधता के अधिक शिकार होते हैं। मधुमेह, कुपोषण व गुणवत्तायुक्त भोजन की कमी आदि विभिन्न कारणों से इस उम्र में नेत्र ज्योति कमजोर होने का अंदेशा बना रहता है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर व्यक्ति पूर्णत: दृष्टिहीन भी हो सकता है। पैर के कमजोर होने की उम्र में आंखों की रोशनी भी कमजोर होने का दर्द वही जान सकता है, जो भुगतभोगी है।

न छाया न पानी, सैलानियों को हैरानी

खमनोर। आम पर्यटक स्थलों को उपेक्षित देखना तो अब आम बात हो गई है, लेकिन जिन पर्यटन स्थलों के साथ राष्ट्र का गौरव और अमूल्य निशानियां हुडी हुई हैं, उनकी दुर्दशा देख कर हर कोई द्रवित हो उठता है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन स्मृति में लगभग दो करोड 35 लाख रूपए की लागत से हल्दी घाटी क्षेत्र में निर्मित महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्मारक आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां आने वाले पर्यटकों को गाइडों की कमी तो खलती ही है, यहां पेयजल की भी भारी समस्या है।
आगंतुक को स्मारक परिसर तक पहुंचने के लिए ऊंचे-नीचे पथरीले रास्तों का सहारा लेना पडता है। बैठने की व्यवस्था भी अच्छी नहीं है तो सैलानियों-मेहमानों को छाया भी नसीब नहीं होती है। हालत यह है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर धूल की परत जमने के साथ ही परिसर में कंटीली झाडियों का ढेर लग गया है।
युद्ध तिथि पर शिलान्यासतत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. इंद्रकुमार गुजराल, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी व तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत की उपस्थिति में हल्दीघाटी युद्ध तिथि पर वर्ष 1997 में स्मारक का शिलान्यास किया गया। वहीं 21 जून 2009 को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. सीपी जोशी व पर्यटन मंत्री बीना काक की उपस्थिति में स्मारक का लोकार्पण किया गया था।
कौन बताए इतिहासस्मारक परिसर में आने वाले विदेशी पर्यटकों को हल्दीघाटी के इतिहास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यहां कोई गाइड नहीं है। ऎसे में यहां आने वाले पर्यटक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से भी यहां आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पडता है। परिसर में निर्मित फव्वारे भी बंद पडे हुए हैं। यही नहीं, खुला रंगमंच भी बेकार साबित हो रहा है।
छाया नहीं, पांव में छालेविकास के नाम पर दो करोड 35 लाख रूपए व्यय होने के बावजूद आज भी स्मारक परिसर तक पहुंचने के लिए सैलानियों को पथरीले व कच्चे रास्तों का ही सहारा लेना पडता है। पांव में छाले पडने की वजह से यहां विदेशी पर्यटक तो आने से कतराने ही लगे हैं। महाराणा प्रताप स्मारक परिसर में छाया भी नसीब नहीं है। यदि किसी तरह थकने के बाद परिसर में पहुंच भी जाएं तो बैठने का स्थान भी नसीब नहीं होगा।

आग से कपास व घास खाक

राजसमंद। जिले में शनिवार को दीपोत्सव पर जहां एक ओर पटाखों की आवाज से आकाश गूंज रहा था वहीं कुछ स्थानों पर आतिशबाजी के चलते आग लगने से कपास, घास, लकडी और कडब खाक हो गए।
गिलूण्ड (निसं.)। गिलूण्ड व जवासिया गांवों में दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को लगी आग से पशुओं को बांधने की टाप एवं सूखा चारा जलकर राख हो गया। जवासिया में किशनलाल जाट के बाडे के बाहर आतिशबाजी से उछली चिंगारी से पशुओं को बांधने के लिए बनी टाप में आग लग गई। धुंआ देख बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे व नजदीक ही बने कुएं से पानी लाकर आग पर काबू पाया। दूसरी जगह गिलूण्ड के लक्षकार मोहाल्ले में आतिशबाजी से उठी चिंगारी से नानालाल माण्डोलिया के बाडे में रखे सूखे चारे में आग लग गई। सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। आग पर जब तक पूर्ण रूप से काबू पाया जाता तब तक करीब आधी गाडी चारा जलकर राख हो गया।
पीपली आचार्यान (नि.सं.)। यहां शनिवार रात भैरूलाल रांका की सदर बाजार स्थित दुकान में रखा करीब एक क्विं टल कपास पटाखों की चिंगारी से लगी आग की भेंट चढ गया। घटना की जानकारी सुबह मिली।
लसानी (ए.सं.)। एकली छतरी के समीप स्थित एक बीडे में आग लगने से घास, लकडी व कडब राख हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम कंडों से उठी चिंगारी से बीडे में लगी आग से दो ट्रॉली घास, एक ट्रॉली सूखी लकडी तथा 5 क्विंटल कडब जलकर राख हो गए। देवगढ से पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
सेमा (ए.सं.)। यहां बडा भाणुजा में आग की चपेट से चार बीघे में करीब तीन हजार घास के पूले जलकर राख हो गए। हीरालाल, मोडीराम व नारायण पालीवाल के बीडे में आग से 15 हजार रूपए का नुकसान हुआ।
कुंभलगढ (नि.सं.)। खेंखरे पर मेघवाल बस्ती निवासी स्वरूप लाल मेघवाल के बाडे में आग लगी से करीब 25 हजार की घास व लकडियां राख हो गईं।
देवगढ (निसं.)। छापली बस स्टैण्ड के समीप दीपसिंह रावत के बाडे में रखे करीब दस गाडी चारे में शनिवार रात पटाखों से निकली चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

...तो हर रात दीपावली

राजसमंद। दिल में खुशियों का चिराग जल उठे तो हर रात दीपावली है। यह बात मुनि सुरेश कुमार ने कही। वे भिक्षु बोघिस्थल राजसमंद में दीपावली पर विशेष प्रवचन में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोघित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मन के दीपक में अगर प्यार का तेल और करूणा की बाती नहीं हो तो घर की चौखट पर हजारों दीप जलाना व्यर्थ है। इस अवसर पर शोभा बोथरा के 11, मंजू कावडिया के अठाई तप के उपलक्ष्य में तप अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुनि सम्बोध कुमार, भिक्षु बोघिस्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू बडोला, मंत्री मंजू दक, कन्या मण्डल संयोजिका ऋतु दक, सह संयोजिका पारूल कावडिया, तेरापंथ युवक परिशद मंत्री भूपेश धोका ने भी विचार व्यक्त किए।

देसी कट्टा व कारतूस सहित दो गिरफ्तार

राजसमंद। नाथद्वारा व भीम पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस लेकर घूम रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। नाथद्वारा पुलिस ने बताया कि कुम्हारवाडा निवासी दिनेश (30) पुत्र घनश्याम कुम्हार के कब्जे से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किए। इसी प्रकार भीम पुलिस ने माला का चौडा (टाडगढ) निवासी देवीसिंह (25) पुत्र शिवरामसिंह को गिरफ्तार कर उससे एक देसी कट्टा व दो कारतूस जब्त किया।

गोवर्द्धन पूजा पर मुखरित हुई ब्रज की छटाएं

वैष्णव नगरी में अन्नकूटोत्सव पर ब्रज संस्कृति के कई लौकिक रूप रंग दिखे। धोती-उपरना, इकलाई अंगरखी पहने ब्रजवासी ग्वाल बाल और मयूर पखों से सजी-धजी गोमाताएं, ग्वाल बालों का हीड गान और नक्कारखाने की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ गुंजारित होती अष्टछाप कवियों की भावमय पदावलियां। गोवर्द्धन पूजा पर साक्षात सेवा की झांकी के दर्शन कर वैष्णवजन द्वापर युग में पहुंच गए। उत्सवी माहौल में नगर भर में खूब रौनक रही और सैंकडों की संख्या में धर्म नगरी पहुंचे वैष्णवों ने भी गोवर्द्धन पूजा, गो-क्रीडन तथा मध्यरात्रि में लूटे गए अन्नकूटोत्सव का खूब आनन्द लिया।
प्रसाद पाने उमडा सैलाबचारभुजा (कासं.)। गढबोर स्थित चारभुजानाथ मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट पर्व मनाया गया। अन्नकूट के दर्शन एवं लूट का महाप्रसाद पाने मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पडा। मंदिर प्रांगण को सुबह धोकर पवित्र किया गया। दूब, आम्रपत्तों व आसापाल के पत्तों से बंधनवार बनाई गई। अन्नकूट लूट के स्थान को चहूंओर से फूलों से सजाया गया। देवस्थान की ओर से कचहरी में चावल, चंवले व छप्पन व्यंजनों की मिठाइयां बनाई गई। शाम चार बजे अन्नकूट धराने के लिए विभाग की ओर से तोप दागी गई और अन्नकूट डालने का क्रम शुरू हुआ।
इस अवसर पर भगवान चारभुजानाथ की प्रतिमा के समक्ष गरूड के सामने केलों के पत्तों पर बारी-बारी से टोपलों व छाबडों में भरकर अन्न डाला जाने लगा। एक घंटे तक अन्नकूट की सेवा धराने के बाद मंदिर चौक में अन्न का ढेर लग गया। बाद में चारभुजा की बाल प्रतिमा की आरती उतारी गई और भगवान को अन्न का भोग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। भगवान के भोग लेने के बाद पुजारियों ने अन्नकूट के ढेर की चारों ओर से गाय की बछडी से परिक्रमा कराई। करीब सवा पांच बजे मंदिर के कपाट खुले और बाहर खडे सैकडों आदिवासी किलकारियों के साथ अन्नकूट लूटने चावल के ढेर पर टूट पडे और आधे घंटे तक अन्नकूट लूटा। सामाजिक समरसता के इस अनूठे नजारे को देखने दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंदिर के चारों तरफ ऊपर नीचे सैकडों लोग जमा हो गए तथा कुछ लोगों ने सर्किट टी.वी. से भी अन्नकूट लूट का दृश्य देखा। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त किए गए।
निकटवर्ती झीलवाडा स्थित चारभुजा मंदिर में भी रविवार दोपहर को अन्नकूट लूटा गया। नवयुवक मण्डल की ओर से 12 किलो मिठाई अन्नकूट पर डाली गई और करीब ढाई क्विंटल चावल का ढेर भगवान के सम्मुख लगाया गया जिसे आदिवासियों ने लूटा।कुंभलगढ, (निसं.)। उपखण्ड मुख्यालय केलवाडा मे चारभुजा के मुख्य मंदिर में अन्नकूट का आयोजन हुआ। शाम पौने सात बजे मुख्य आरती के साथ अन्नकूट महोत्सव शुरू हुआ। गरूड व ठाकुरजी के सम्मुख चावल का ढेर लगाया गया। पुजारी रूपलाल सेवक ने आरती उतारी और आदिवासियों ने परम्परानुसार मंदिर पहुंच अन्नकूट लूटा।

बजी रणभेरी, हुआ घमासान

रणभेरी की गूंज, पटाखों का शोर व दर्शकों से खचाखच भरे कस्बे के ऎतिहासिक माणक चौक में जब भैंसों ने करतब दिखाने शुरू किए तो एकाएक अपार जनसमूह जयकारा लगा उठा। कुछ ऎसा ही नजारा था यहां प्रति वर्ष खेंखरे के अवसर पर होने वाले भैंसा खेल का। रविवार को यहां परम्परागत भैंसों की क्रीडा हुई।
शाम साढे चार बजे चौक का आलम यह था कि यहां के खुले मैदान के अलावा चौक के इर्द-गिर्द बनी इमारतों, छतों पर भी तिल धरने तक की जगह नहीं बची थी। शाम करीब पौने पांच बजे भैंसों की पहली जोडी चौक में पहुंची। ग्रामीणों ने पारम्परिक तरीके से भैंसों की पूजा कर पशु धन की रक्षा की कामना की। उसके बाद भैंसों को करतब दिखाने के लिए मैदान में छोड दिया गया। पहली ही जोडी ने शानदार करतब दिखाते हुए दर्शकों को दांतों तक अंगुली दबाने पर विवश कर दिया।
करीब दस मिनट तक चले इस घमासान के बाद कीर समुदाय व भैंसों के मालिकों उन्हें वश में कर मैदान से दूर ले गए। दूसरी, तीसरी व चौथी जोडी ने भी मैदान में शानदार करतब दिखाए। छठी जोडी के भैंसों ने मैदान में पहुंचते ही दर्शकों को तितर-बितर कर दिया। दोनों भैंसे मैदान में उछल कूद करने लगे। सातवीं जोडी के रूप में पुन: पहली जोडी के भैसों को मैदान में लाया गया। ग्रामीणों की और से चौक की एक छत से कार्यक्रम का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए एक कॉमेन्ट्री बॉक्स स्थापित किया गया।

Saturday, October 17, 2009

दीपावली महापर्व की हर जगह धूम

राजसमंद सिद्धियों व निधियों की अधिष्ठात्री महालक्ष्मी की अर्चना के लिए राजसमंद नगर ने भी पलक पांवडे बिछा दिए। दीपावली महापर्व की हर जगह धूम है। अमावस्या की अंधेरी रात आज दीपकों की जगमगाहट से रोशन हो गई। चहुं ओर माता लक्ष्मी की कृपा नजर आने लगी। रोशनी से जगमग शहर में महिलाएं सज-धजकर दीप प्रज्वलित किया। फिर शुरू हुआ आशीर्वाद देने-लेने का सिलसिला।
दिवाली की धूम
रोशनी के पर्व दिवाली पर शहर रोशनी से दो दिन से नहाया हुआ है। हर तरफ जुगनू चमक रहे हैं। राजसमंद नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। जगह-जगह विशाल दरवाजे और पांडाल बने हुए हैं। बाजारों में भारी भीड है। लोगों में उत्साह देखते ही बना। हर जगह हर्ष और उल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है। सुख, समृद्धि और शांति के प्रतीक इस त्यौहार पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। बीते साल दिवाली के मौके पर आर्थिक मंदी के चलते बाजारों में सुस्ती दिख रही थी। लेकिन, इस बार बाजार फिर से गुलजार रहे।

सडक हादसों में दो घायल

राजसमंद । जिले के देवगढ व भीम थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम हुए सडक हादसों में दो जने घायल हो गए। घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रैफर किया गया। भीम पुलिस के अनुसार मल्याथडी से चालीस मील की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार मल्याथडी निवासी भोमसिंह रावत (38) को एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल को स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया गया। इधर, दूसरी घटना में देवगढ से बूझडा जा रहे मोटरसाइकिल सवार शंभूलाल व्यास को सूरज दरवाजा के समीप पिकअप ने चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया।

बुजुर्ग उदास, कैसी दिवाली

राजसमंद। जिले के दस हजार से अघिक 'बुजुर्ग' कर्मचारियों को कुछ अरसा पहले राजकीय जिम्मेदारियों से तो मुक्ति मिल गई, लेकिन उन्हें तंगहाली में दिवाली मनाने के तनाव ने आ घेरा है। सभी परिलाभों की बात तो दूर, इनमें से अघिकतर को अब तक मासिक पेंशन भी नसीब नहीं हो पा रही है। संबंघित महकमों के आला अफसरों के कारण वे इस बार 'बेरौनक' दिवाली मनाएंगे।
जिले में प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के शताघिक कर्मचारीगत मार्च या इसके बाद के महीनों में सेवानिवृत्त हुए। राज्य सरकार के स्थायी आदेश हैं कि सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिन ही ग्रेच्युटी, जीपीएफ, राज्य बीमा, मासिक पेंशन शुरू करने सहित तमाम बकाया परिलाभों का फायदा दिया जाए, लेकिन इसे दुर्भाग्य कहें या कुछ और... जिले में वर्तमान में करीब 10 से 15 हजार कर्मचारी परिलाभों की बाट जोह रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अघिकतर मामले 'रिवाइज-पे' (संशोघित वेतनमान) की आड में अटकाए गए हैं।
सजा का प्रावधान
राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची और संबंघित दस्तावेज छह माह पूर्व पेंशन विभाग को भेजने के प्रावधान किए गए हैं। यही नहीं, अगर संबंघित महकमा सेवानिवृत्ति के दिन परिलाभों का भुगतान करने में लापरवाही बरतता है तो सीट प्रभारी से मय ब्याज राशि वसूल कर संबंघित कर्मचारी को दी जाए, लेकिन इन आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया गया है।

एक और डेंगू रोगी मिला

पीपली आचार्यान (राजसमंद)। कस्बे में गुरूवार को एक व्यक्ति को डेंगू होने की पुष्टि के बाद उसे उपचार के लिए संभागीय मुख्यालय उदयपुर स्थित एम.बी. अस्पताल रैफर किया गया।
यहां नाइयों का मोहल्ला निवासी किशनलाल (24) पुत्र प्रेमशंकर मुंबई में नौकरी करता है। मुंबई में तबीयत बिगडने पर वह गांव आया और गत 13 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, यहां डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
इनका कहना है
रोगी के घर के आसपास व गांव में सर्वे करवाया जा रहा है। जहां आवश्यकता होगी, दवा का छिडकाव करवाया जाएगा। विभाग की ओर से पूरी निगरानी की जा रही है।
-डॉ. बी. एल. सिरोया, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी

Thursday, October 15, 2009

41 हजार नकद व कपडे चोरी

राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र में भाणा रोड पर वागपुरा गांव स्थित दो सूने मकानों में बुधवार रात को चोरी हो गई। चोर मुख्य दरवाजे व छत से होते हुए अंदर घुसे और 41 हजार नकद व कपडे लेकर चम्पत हो गए। चोरी के समय परिजन शादी में गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रात आठ बजे के बाद वागपुरा निवासी मुश्ताक मोहम्मद मंसूरी व मुबारिक हुसैन के सूने मकान को निशाना बनाया। उन्होंने मुबारिक हुसैन के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडा, अन्दर घुसे और अलमारी में रखे लगभग दो हजार रूपए नकद व कपडे आदि लेकर भाग छूटे। चोर यहां से थोडी दूर पर स्थित मुश्ताक मोहम्मद के मकान की छत पर चढे और घर में प्रवेश किया। आंगन में आने के बाद उन्होंने कमरों में लगे ताले तोड दिए। यहां उन्होंने अलमारी में रखे करीब 39 हजार रूपए नकद व कपडे आदि चुरा लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद उन्होंने अलमारी का सामान कमरे में बिखेर दिया। घटना के वक्त परिजन विवाह समारोह में गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं है।
हर चौथे दिन चोरी शहर में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि लोगों में इससे भय व्याप्त हो गया है। हर तीसरे-चौथे दिन कहीं न कहीं इनकी हाथ की सफाई से लोग घर छोडने में कतराने लगे हैं। पखवाडे भर में चोरी की यह चौथी वारदात है जिससे हडकम्प मचा हुआ है। पिछले दिनों हौसला बुलंद चोरों ने उप नगर धोईंदा स्थित एक सूने मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी राशि सहित लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
वारदात के समय घर का मालिक ड्यूटी व पत्नी पीहर गई हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद चोरों ने एक बार फिर पुलिस को मात देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-8 स्थित एक सेनेट्री की दुकान में माल पर हाथ साफ कर दिया। यहां उन्होंने राजनगर निवासी राधाकृष्ण निष्कलंक की दुकान से टीवी लेकर चम्पत हो गए थे। इसके बाद चोरों ने कैलाश जांगिड की सेवाली स्थित वर्कशॉप से एसी कम्प्रेसर, अल्टीनेटर व इंजन के पुलिया पर हाथ साफ किया। शहरवासियों ने पुलिस की गश्त बढाने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

दुर्घटना में एक की मौत, चार जख्मी

नाथद्वारा। जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर करजिया घाटी के पास बुधवार देर रात ट्रोला-इंडिका भिडंत में इंडिका सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रोला चालक वाहन छोड भाग छूटा। घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया।
सहायक उप निरीक्षक हालसिंह ने बताया कि दुर्घटना रात करीब डेढ बजे हुई। राजनगर से नाथद्वारा की ओर जा रहे इंडिका सवार गंगापुर निवासी देवीसिंह (25) पुत्र बालूसिंह राजपूत, परावल निवासी डूंगरसिंह (20) पुत्र रतनसिंह, बागोल निवासी महेंद्रसिंंह (19) पुत्र केसरसिंह, परावल निवासी गणपतसिंह (25) पुत्र उदयसिंह राजपूत व विजयराम (40) पुत्र खीमा मेघवाल को करजिया घाटी के पास सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से जख्मी इंडिका सवार युवकों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवीसिंह, गणपतसिंह व विजयराम को उदयपुर रैफर किया गया। जबकि, डूंगरसिंह व महेन्द्रसिंह को छुट्टी दे दी गई। उदयपुर ले जाते समय देवीसिंह ने रास्ते में दम तोड दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कालीवास में मिला डेंगू रोगी

देलवाडा (राजसमंद)। समीपवर्ती कालीवास गांव में गुरूवार को डेंगू पीडित एक रोगी मिला। गांव के क्षेत्रपालसिंह पुत्र भंवरसिंह चुण्डावत को तेज बुखार की शिकायत पर परिजनों ने तीन दिन पहले उदयपुर स्थित महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां जांच में डेंगू रोग होने की पुष्टि हुई। इससे स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।
मामले की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. सिरोया ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चूडीगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसने गांव में घर-घर के सर्वे के साथ ही रक्त के नमूने लिए।
इनका कहना हैजिले में यह पांचवा डेंगू रोगी सामने आया है। पीडित के डेंगू की चपेट में आने के कारणों की जांच की जाएगी। एहतियात के तौर पर गांव में सर्वे करवाया गया है। -डॉ. बी. एल. सिरोया, सीएमएचओ

शराबियों का जमावडा, ग्रामीण परेशान

देवगढ। लसानी ग्राम पंचायत के निवासियों ने जिला आबकारी अघिकारी को पत्र लिख कर स्थानीयबस स्टैण्ड पर संचालित शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि बस स्टैण्ड पर स्थित शराब की दुकान पर दिन-भर शराबियों का जमावडा रहता है। यहां आने वाले लोग न केवल खडे होकर शराब का सेवन करते हैं, वरन बोतलें भी इधर-उधर फेंक देते हैं। अगर कोई उन्हें रोकने अथवा टोकने का प्रयास करता है तो ये लोग नशे में धुत्त हो कर अशिष्टशब्दों का उपयोग करते हैं।
बस स्टैण्ड सहकारी समिति, पंचायत भवन, आयुर्वेद औषधालय और सब्जी मंडी के पास होने से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है। शराबियों के जमावडे से जहां युवतियों और महिलाओं का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, वहीं ये लोग शराब के नशे में उत्पात मचा कर क्षेत्र की शांति में व्यवधान पैदा करते हैं। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान नहीं हटवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

शराबियों का जमावडा, ग्रामीण परेशान

देवगढ। लसानी ग्राम पंचायत के निवासियों ने जिला आबकारी अघिकारी को पत्र लिख कर स्थानीयबस स्टैण्ड पर संचालित शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि बस स्टैण्ड पर स्थित शराब की दुकान पर दिन-भर शराबियों का जमावडा रहता है। यहां आने वाले लोग न केवल खडे होकर शराब का सेवन करते हैं, वरन बोतलें भी इधर-उधर फेंक देते हैं। अगर कोई उन्हें रोकने अथवा टोकने का प्रयास करता है तो ये लोग नशे में धुत्त हो कर अशिष्टशब्दों का उपयोग करते हैं।
बस स्टैण्ड सहकारी समिति, पंचायत भवन, आयुर्वेद औषधालय और सब्जी मंडी के पास होने से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है। शराबियों के जमावडे से जहां युवतियों और महिलाओं का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, वहीं ये लोग शराब के नशे में उत्पात मचा कर क्षेत्र की शांति में व्यवधान पैदा करते हैं। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान नहीं हटवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

पहले डरे, फिर बोले

लावा सरदारगढ। आमेट तहसील की ओलनाखेडा ग्राम पंचायत के सारणिया खेडा में बुधवार रात लगी चौपाल में ग्रामीण महिला-पुरूष आरंभ में तो कलक्टर के सामने झिझकते व डरते रहे, लेकिन कलक्टर के बार-बार आग्रह के बाद ग्रामीणों ने समस्याएं बताना शुरू किया तो कलक्टर भी अवाक रह गए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के अघिकारियों के संबंध में खुल कर शिकायतें दर्ज करवाईं।
गांव के मुख्य चौराहे पर रात को चौपाल में लाल बत्ती वाली गाडी और सरकारी लवाजमा देख कर ग्रामीण कलक्टर के सामने बहुत देर तक चुप्पी साधे रहे। थोडी हंसी-ठिठोली व क्षेत्रवासियों की ठेठ देहाती अंदाज में बातचीत के बाद ग्रामीणों ने कलक्टर को 'अपना' समझा और पीडाएं सुनाना शुरू किया।
विधवा संतोषी पत्नी शंकर ने स्वयं का नाम बीपीएल सूची में शामिल नहीं करने पर पीडा व्यक्त की। इस पर उसकी माली हालत देख कर कलक्टर को भी तरस आ गया। कलक्टर ने तत्काल पटवारी को सर्वे के आधार पर संतोषी का नाम बीपीएल सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने पटवारी को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों के फार्म तैयार कर शीघ्र भिजवाने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलक्टर से बीपीएल परिवारों के घरों में बनाए जा रहे शौचालयों में ठेकेदार की ओर से बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की, इस पर कलक्टर ने तत्काल प्रभाव से ठेकेदार से कार्य बंद करवाने व मामले की जांच करने के आदेश दिए।
ग्रामीणों ने मिड डे मील के वितरण में भ्रष्टाचार करने की एक स्वर में शिकायत की। इस दौरान ग्रामीणों ने सारणिया एनिकट की पाल की ऊंचाई बढाने की मांग की। कलक्टर ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व एएनएम से कहा कि वे परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अघिक से अघिक नसबंदी के केस बनवाएं।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अघिकारी हिम्मतसिंह बारहठ, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया, सरपंच फतहसिंह सहित विभिन्न विभागों के अघिकारी मौजूद थे।
सहकारिता की बात गोलचौपाल में सहकारिता विभाग का कोई अघिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, इस कारण ग्रामीणों की इस विभाग से संबंघित समस्याओं को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा सकी।

दलीलों में अटकी चुनावी वार्ता

राजसमंद। पिछले करीब सवा महीने से भी अघिक समय से जेके टायर फैक्ट्री में चुनाव को लेकर बरपा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को इंटक पदाघिकारियों के राजसमंद लौटने के कारण वार्ता विफल हो गई।
दरअसल दो दिन पूर्व 13 अक्टूबर को जयपुर में श्रम आयुक्त अंजना दीक्षित ने जेके प्रबंधन, कर्मचारी एकता यूनियन सीटू और कर्मचारी यूनियन इंटक को वार्ता के लिए बुलाया था। तीनों पक्षों की सामूहिक वार्ता के दौरान सभी ने अपने-अपने तर्क और दस्तावेज पेश किए। यहां जेके प्रबंधन ने फैक्ट्री में उत्पादन प्रक्रिया बहाल करने के संबंध में पूर्व में कही गई बातें ही दोहराइंü कि अगर कामगार नियमित कार्य करने की गारंटी लेते हैं तो कारखाना संचालित करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इंटक और सीटू दोनों ही श्रम संगठन बहुमत का दावा करने लगे। इंटक ने जहां सदस्यों के नाम, पिछले करीब बत्तीस दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन आदि की जानकारी देते हुए सदस्यता शुल्क के दस्तावेज पेश किए तो सीटू ने भी करीब 1800 सदस्यों की सहमति उनके पक्ष में होने के दस्तावेज व सदस्यता शुल्क की रसीदें आदि पेश कर दीं।
एक राय नहीं बनने व तीनों पक्षों के अडे रहने से देर रात तक चली वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने पर श्रम आयुक्त ने जेके टायर फैक्ट्री में चुनाव का मामला प्रमुख शासन सचिव (उद्योग) अजीतकुमार सिंह के पास भिजवा दिया और तीनों पक्षों को उनके पास वार्ता करने के लिए कहा। इस पर प्रमुख शासन सचिव ने तीनों पक्षों की अलग-अलग बैठक ली। पहले दौर की वार्ता विफल रहने के बाद प्रमुख शासन सचिव ने फाइल निजी सचिव के पास भिजवा दी और दूसरे दौर की वार्ता के लिए तीनों पक्षों को बुलाया।
बताया गया कि यहां जेके प्रबंधन और सीटू ने अपने-अपने तर्क पेश किए, लेकिन इंटक ने वार्ता में हिस्सा नहीं लिया और संगठन के पदाघिकारी राजसमंद लौट आए।

Wednesday, October 14, 2009

कैसे मिटेगी नौनिहालों की भूख!

चारभुजा। यहां सेक्टर चारभुजा के अधीन संचालित 28 आंगनवाडी केन्द्रों को गत पांच माह से पोषाहार राशि नहीं मिली है। इससे यहां कार्यरत कार्यकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थिति यह है कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मानदेय से खाद्य सामग्री खरीद कर बच्चों को पोषाहार परोसना पड रहा है। ये हैं आंगनवाडी केंद्रयहां लालेरा की भागल, भोपजी की भागल, चारभुजा, मोराना, टाडावाडा गुजरान, साथिया, लोर, धनायका, बोरड, झीलवाडा, मानावतों का गुडा, चदाणा की भागल, हट्टा जी का गुडा, सेवंत्री, कसार, जाम्बू का तालाब, नीचला घाटडा और वारंदा सहित 28 आंगनवाडी केंद्र संचालित हैं।पांच माह से जोह रहे बाटयहां संचालित इन दो दर्जन से अघिक आंगनवाडी केन्द्रों पर लगभग साढे चार सौ बच्चे हैं जिन्हें पोषाहार उपलब्ध करवाना आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है, लेकिन पांच माह से इन केन्द्रों को पोषाहार राशि नहीं मिलने से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कार्यकर्ताओं को प्रति माह मिल रहे मानदेय में से बच्चों को पोषाहार मुहैया करवाना पड रहा है। ऎसे में दीपावली नजदीक होने से कार्यकर्ताओं के समक्ष आर्थिक संकट भी है। उन्होंने पोषाहार राशि के भुगतान की मांग की है।

35 हजार के माल पर हाथ साफ

राजसमंद। केलवा थाना क्षेत्र में केलवा चौपाटी स्थित एक इंजीनियरिंग वक्र्स में पिछले दिनों चोरी हो गई। इस संदर्भ में मंगलवार रात थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने गत 15 सितम्बर की रात सियाडावाणा निवासी केसरसिंह पुत्र माधुसिंह सोलंकी की केलवा चौपाटी स्थित इंजीनियरिंग वक्र्स में वारदात को अंजाम दिया।
दुकान में घुसने के बाद चोर वहां से 80 फीट लम्बी कॉपर की केबल, एक मोबाइल, डेढ सौ रूपए नकद व एक शर्ट चुरा ले गए। चोरी के समय दुकान के मालिक घरेलू कार्य से कहीं गए हुए थे। लौटने के बाद उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। प्रार्थी के अनुसार चोरों ने करीब 35 हजार रूपए के माल पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

35 सौ लीटर वॉश

राजसमंद। अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग राजसमंद व देवगढ ने भीम के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापे मारे।
इस दौरान साढे तीन हजार लीटर वॉश व चार भटि्टयां नष्ट करते हुए टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी जे. एन. पुरोहित के निर्देशन व उप निदेशक प्रवर्तन आबकारी राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक देवगढ लोकेश जोशी, सहायक निदेशक राजेंद्र पारीक और उप निदेशक तलवरसिंह के साथ भीम के सारोठ, सीमोला, कुण्डिया का बाडिया, राजवा, केसरपुरा, खेडी का खेडा, रतनपुरा और राजोर सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब साढे तीन हजार लीटर वॉश के साथ ही शराब बनाने के उपकरण व चार भटि्टयां नष्ट की गईं।

दिलकश नगमे, मोहक नृत्य

राजसमंद। रंगीन रोशनी की कतार, गुलाबी सर्दी की बयार, मधुर गीतों की बहार...। मालरा भैरू मेला तासोल के अंतिम दिन मंगलवार रात को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सैलानी कला मंडल कोटा के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति आकर्षक होने के कारण श्रोता-दर्शक देर रात तक जमे रहे।
किशन मुद्गल ने फिल्मी नगमे प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता भाटी व ग्रेसीसिंह ने नृत्यों की प्रस्तुति से युवा दर्शकों को खूब रोमांचित किया वहीं जूनियर गुलाबी रेखा सोमी के कालबेलिया नृत्य काल्यो कूद पडयो मेला में... पर हजारों दर्शक अपनी जगह से खडे हो कर झूमने लग गए। गोपाल ने भवाई नृत्य... सागर पानी लेने जाऊं सा नजर लग जाए... और नन्दू मस्ताना के कर्णप्रिय स्वर में पेश किए गए फिल्मी नगमों पर नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब लुभाया।
श्याम भारती ने विनायक वन्दना से कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में हास्य कलाकार कालूसिंह ने पैरोडियां व चुटकुले पेश कर भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या का समाजसेवी महेन्द्र बोहरा ने मां सरस्वती व भैरूजी पूजन व दीप रोशन कर आगाज किया। कलाकारों का आयोजन समिति के अशोक बोहरा, भंवरलाल जोशी, प्रकाश पालीवाल, भैरूलाल बोहरा, लक्ष्मणदास और नारूलाल बोहरा ने स्वागत किया।

350 किलो सिंथेटिक मावा पकडा

राजसमंद / देवगढ। देवगढ तहसील क्षेत्र के कामली घाट चौराहे पर बुधवार को छापा कार्रवाई के दौरान एक सूने मकान से करीब 350 किलो सिंथेटिक मावा जब्त किया गया। इस मावे की एक खेप पिछले दिनों भीलवाडा जिला मुख्यालय पर बेची जा चुकी है।
जिला रसद अघिकारी उम्मेदसिंह पूनिया के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्रसिंह, भीम-देवगढ के प्रवर्तन निरीक्षक हरिप्रकाश गुप्ता, खाद्य निरीक्षक विनोद थारवान, बाट माप निरीक्षक सुरेशचंद्र गुप्ता की टीम देवगढ क्षेत्र में जांच के लिए गई हुई थी। दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति ने सूने मकान में सिंथेटिक मावा बनने की सूचना दी। इस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
इस दौरान वहां साबुन के कर्टन, यूरिया की डली आदि वस्तुएं देख कर तत्काल देवगढ के खंड मुख्य चिकित्सा अघिकारी डॉ. रविनंद चहल और नायब तहसीलदार सत्यनारायण को सूचना दी गई। अघिकारियों ने वहां मिठाइयां बना रहे व्यक्ति से पूछताछ की। कार्रवाई से पूर्व ही कारखाना मालिक और मिठाई निर्माता वहां से भाग छूटे।
मिठाइयां बनाते धरे गए व्यक्ति ने खुद को बासनी (जोधपुर) निवासी अनूपसिंह राजपुरोहित बताया। उसने बताया कि सिंथेटिक मावे की एक खेप पिछले दिनों भीलवाडा में बीकानेर मिठाई वाला के यहां बेची जा चुकी है। तैयार किया जा रहा साढे तीन सौ किलो सिंथेटिक मावा दीपावली से पहले ही बाजारों में बेचने की तैयारी थी।
अनूपसिंह ने पूछताछ में बताया कि यहां पिछले एक माह से सिंथेटिक मावा बनाने का कारोबार चल रहा था। इस कारखाने का उपयोग केवल त्योहारों में मिठाइयां बनाने के लिए किया जाता है। बाकी दिनों में यहां कोई भी आता-जाता नहीं है। कार्रवाई शाम करीब साढे पांच बजे शुरू हुई, जो रात तक जारी थी। टीम ने नमूने लेने के बाद मिठाई नष्ट करने का काम शुरू कर दिया।
इनका कहना हैयूरिया से तैयार सिंथेटिक दूध से बनी मिठाई का सेवन गुर्दो के लिए खतरनाक हो सकता है। बाद में गुर्दे खराब हो जाते हैं। जान भी जा सकती है।- डॉ. रविनंद चहल, मुख्य चिकित्सा अघिकारी, देवगढखंड

रतनजोत के बीज खाने से 22 बेहोश

देलवाडा। राजसमंद जिले के देलवाडा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर कैलाशपुरी के पास बुधवार शाम रतनजोत केबीज खाने से 22 जने बेहोश हो गए। इनमें पांच अध्यापकों सहित कई विद्यार्थी शामिल हैं। माउंट आबू से पिकनिक मना कर बस से चूरूलौट रहा स्कूल का यह दल नाश्ता करने नीचे उतरा था।

जानकारी के अनुसार चूरू के मॉडर्न प्रिंस स्कूल, तारानगर के शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित कुल 22 लोग पिकनिक के बाद बुधवार सुबह चूरू लौट रहे थे। कैलाशपुरी के पास जलपान के लिए एक स्थान पर बस रोकी गई। इस दौरान सडक किनारे लगा एक जंगली फल समझ स्वादिष्ट लगने पर सभी ने खाया और रतनजोत के बीज खाने के थोडी देर बाद सभी बेहोश हो गए। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मदद से अचेत विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. पी.सी. सहलोत ने सभी का उपचार किया।इनकी तबीयतबिगडीअचेत होने वाले लोगों में शिक्षक सुनीता बहरी (25), विमला सैनी (34), विजयपाल (36), राजादेवी पूनिया (36) व विद्या देवी सैनी (35) सहित विद्यार्थी श्वेता (16), अशोक पूनिया (5), पूनम शर्मा (18), आशीष पूनिया (8), ज्योत्सना सैनी (18), सुनीता पूनिया (20), सुमन कस्वा (18), प्रियंका स्वामी (18), अंजना पूनिया (20), शीला गुडानिया (18), सुनीता कस्वा (22), चित्रा सेन (20), प्रियंका छाजेडिया (13), कृष्ण सैनी (8), सुमन टेटवाल (20), चंद्रकांता सैनी (21) और आरती स्वामी (20) शामिल हैं।

Monday, October 12, 2009

इंटक अध्यक्ष पर हमले का प्रयास

राजसमंद । जेके टायर कर्मचारी यूनियन इंटक के अध्यक्ष बंशीलाल जोशी के धोइंदा स्थित आवास पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। इंटक ने हमला करने वाले लोगों को जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू से संबंघित बताते हुए राजनगर थाने में शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि इस संबंध में रात तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
इंटक के अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब बारह बजे मदनलाल सुथार व लालसिंह सहित करीब पन्द्रह-बीस लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया। परिजनों के पूछने पर उन लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जेके टायर फैक्ट्री में दिया जा रहा धरना बंद करने की चेतावनी दी।
उन्होंने धरना बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी रात को ही चौकी प्रभारी मोहनसिंह को दे दी थी। इधर, जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू ने पूरे मामले को निराधार और झूठा करार दिया है। सीटू के महामंत्री बंशीलाल कलाल ने कहा कि जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हंै, उनका फैक्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है।
जयपुर रवाना13 अक्टूबर को श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में जेके प्रबंधन, इंटक और सीटू के प्रतिनिघियों की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीटू के महामंत्री बंशीलाल कलाल व उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह सोमवार अपराह्न में जयपुर के लिए रवाना हो गए।

फाइलों में दफन विकलांग पेंशन योजना

राजसमंद। जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशनधारी विकलांगों के लिए स्वावलम्बी बनने के उद्देश्य से विकलांगों के लिए लागू की गई पेंशन एक मुश्त सहायता योजना का परिणाम ढाई साल गुजरने के बावजूद शून्य है। व्यवसाय के लिए एक मुश्त सहायता राशि प्राप्ति के स्थान पर मासिक पेंशन आजीवन समर्पित करना लाभार्थियों के लिए बहुत भारी पड गया है।
यह है योजनावर्ष 2007-08 में लागू हुई इस योजना के तहत यदि पेंशनधारी विकलांग व्यक्ति स्वावलम्बी बनने के उद्देश्य से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहे तो उसे मासिक पेंशन के स्थान पर एक मुश्त 15 हजार रूपए सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए पेंशनधारी को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) कोष कार्यालय में जमा करवाना होगा। विकलांग राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। संयुक्त पेंशनधारी विकलांग दंपती को भी एक मुश्त 15 हजार रूपए देय हैं। वर्तमान में विभाग की ओर से विकलांगों को प्रतिमाह चार सौ रूपए पेंशन देय है।
किसे कहेंगे नि:शक्तऎसे व्यक्ति, जिन्हें मेडिकल बोर्ड की ओर से उनकी शारीरिक दक्षता के अनुसार 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अक्षम घोषित किया गया हो, वे विकलांग की श्रेणी में आते हैं।

हत्या के दो आरोपी पुलिस रिमांड पर

रेलमगरा। तहसील क्षेत्र के दरीबा कस्बे में पिछले दिनों बस स्टैण्ड पर बैठे दिनेश पुत्र भंवरलाल हरिजन की गोली मार कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हरिनारायण व मोटरसाइकिल चालक राजा उर्फ अर्जुनसिंह को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

शराब की भियां नष्ट कीं

भीम (राजसमंद)। अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की भीम व अजमेर पुलिस ने सोमवार को बोरवा ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारे। इस दौरान शराब बनाने के उपकरण व भट्टियां नष्ट की गईं। हालांकि मौके से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन और अजेमर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाख टांक के निर्देशन में मय जाब्ता अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सदाभोज का वाडिया समेत दस स्थानों पर छापा मारा गया।
इस दौरान शराब माफियाओं के अड्डे बारूद से नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुरानी भटि्टयों, पानी के टैंक, शराब बनाने के उपकरण व झोंपडियंा भी नष्ट की गईं। कार्रवाई के दौरान सैकडों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले की गई कार्रवाई के दौरान कई व्यक्तियों की धरपकड भी की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 50 से 60 भट्टियां थीं, जिनमें से अधिकतर को पूर्व में ही नष्ट किया जा चुका है।

सोम पुष्य पर हुए 700 करोड के कारोबार

भारतीय अर्थव्यवस्था से मंदी के बादल छंट चुके हैं। बाजार से मिल रहे उत्साहवर्द्धक संकेतों पर गौर करें तो यह अहसास यकीन में बदल जाता है। पिछली दीपावली के मुकाबले इस वर्ष तस्वीर बदली हुई है। अकेले राजस्थान में ही सोम पुष्य पर हुए 700 करोड के कारोबार ने अच्छे त्योहारी सीजन का आभास दे दिया है, तो पिछली लक्ष्मीपूजा पर 8500 अंकों के रसातल में पहुंच गए शेयर सूचकांक मजबूत लिवाली के बूते 384 अंकों की उछाल के साथ 17000 से ऊपर जा पहुंचा है।
उत्पादन क्षेत्र ने भी अगस्त में 22 माह के उच्चतम स्तर यानी 10.4 फीसदी बढोतरी हासिल कर शुभ शगुन की शुरूआत कर दी है। अब यदि सभी क्षेत्रों में खुशहाली आएगी तो नौकरीपेशा लोगों का लाभ क्यों नहीं मिलेगा। अनुमान है कि 50 फीसदी कम्पनियां बडी संख्या में नई नियुक्तियां कर सकती हैं और हमारे यहां वेतनों में 8 फीसदी तक वृद्धि दर्ज हो सकती है।
प्रदेश में 700 करोड से ज्यादा का कारोबारजयपुर। प्रदेश में दीपावली व धनतेरस पर होने वाली खरीद का आगाज कारोबारियों के नजरिये से सोमवार को सोम पुष्य नक्षत्र पर हो गया। अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के आकंडों के अनुसार पुष्य नक्षत्र पर राज्य में एक दिन में 700 करोड से ज्यादा का करोबार हुआ। ऎसे में ऑटोमोबाइल, प्रॉपर्टी, सोने-चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिकल व कपडा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सुबह से देर रात तक खरीददारों व बुकिंग कराने वालों का तांता लगा रहा।
500 करोड का शुभ मुहूर्तसोम पुष्य मुहूर्त के लिहाज से लोगों ने प्रदेश के 100 ज्यादा बिल्डर्स व प्रॉपर्टी विक्रेता से करीब 250 फ्लैट व मकान, करीब 125 दुकान व कार्यालय के अलावा जमकर भूखण्ड व फार्म हाउस आदि की खरीद-बिक्री की। राजस्थान बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के अनुसार सोम पुष्य पर राज्य में करीब 500 करोड का कारोबार हुए।
ऑटोमोबाइल में 100 करोड का करोबारऑटोमोबाइल डीलरों के अनुसार सोम पुष्य नक्षत्र पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार हुआ। इसमें करीब 800 से ज्यादा विभिन्न कम्पनियों की कार, 1000 के करीब दोपहिया वाहन व 300 के आस-पास कॉमर्शियल वाहन के खरीद-बिक्री का अनुमान है। राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव नरेश सिंघल के अनुसार प्रदेश में दोपहिया, चौपहिया व कॉमर्शियल वाहन 2000 से ज्यादा वाहन बिके।
इलेक्ट्रॉनिक्स में 50 करोड का कारोबारइलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल बाजार में करीब 175 से 200 एलसीडी टीवी, 100 से ज्यादा फ्रीज, 150 से ज्यादा वॉशिंग मशीन व माइक्रोवेव ओवन व डीवीडी प्लेयर आदि की बिक्री का अनुमान है। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. के. कालानी बताते हैं कि प्रदेश में करीब 50 करोड से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
ज्वैलरी व बर्तन में 35 करोड की खरीददारीजयपुर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल गोयल व जयपुर अलोह धातु व्यापार संघ के महामंत्री मानकचंद फागीवाला के अनुसार सोम पुष्य पर सोने-चांदी व बर्तन आदि धातुओं में एक दिन में राज्य में करीब 35 से 40 करोड रूपए का कारोबार हुआ। इनमें ज्वैलरी में करीब 18 से 20 करोड व बर्तन व्यवसाय में 10 से 12 करोड के कारोबार का अनुमान है।
टैक्सटाइल्स व रेडीमेडराजस्थान रेडीमेड वस्त्र निर्माता व विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी के अनुसार दीपावली व शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोमवार को शुभ मुहूर्त मे प्रदेश में 15 करोड से ज्यादा के कारोबार होने का अनुमान है। इसके अलावा क्षेत्र से जुडे जानकारों के मुताबिक पुष्य नक्षत्र पर मिठाई, पटाखें, कॉस्मेटिक्स, फर्नीचर आदि क्षेत्र में करीब 30 करोड के कारोबार हुए।
सेंसेक्स सरपटमुम्बई। औद्योगिक उत्पादन में जोरदार वृद्धि तथा अम्बानी बंधुओं के बीच सुलह की उम्मीद के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को जबरदस्त छलांग लगाई। बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 384 अंक की बढत के साथ 17,026.67 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी भी 109.05 अंक बढकर 5054.25 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बडी खरीदारी की है।
औद्योगिक उत्पादन 10.4 फीसदी बढानई दिल्ली। त्यौहारी मौसम और उपभोक्ताओं की बढती मांग अर्थव्यवस्था के लिए उत्साहवर्द्धक साबित हो रही है। खनन, कारखाना और बिजली क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीने में औद्योगिक वृद्धि दर 10.4 फीसदी रही। क्षेत्र की यह वृद्घि पिछले 22 महीनों में सर्वाधिक है। पिछले वित्त वर्ष के समान माह में औद्योगिक वृद्धि दर मात्र 1.7 फीसदी थी। कुल 17 औद्योगिक समूह में से 14 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।बदहाली का दौर गुजराअर्थव्यवस्था की बदहाली का दौर गुजर चुका है। महंगाई सूखे की वजह से थी। इस पर अंकुश के कदम उठाए जा चुके हैं। मार्च 2010 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.3 से 6.5 फीसदी तक की दर से बढने की सम्भावना है।'-डॉ. मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री
वेतन की फुलझडीनई दिल्ली। भारतीय कम्पनियों की ओर से इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन आठ फीसदी तक बढोतरी का अनुमान है। साथ ही करीब 50 फीसदी कम्पनियां अगले महीनों में बडी संख्या में नई नियुक्तियां कर सकती हैं। वैश्विक मानव संसाधन सलाहकार मर्सर के सर्वेक्षण में कहा गया है कि अगले वष्ाü कम्पनी जगत में औसतन वृद्धि 11 फीसदी तक पहुंच सकती है।