Wednesday, October 21, 2009

अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार, 78 बोतल शराब जब्त

राजसमंद। अवैध शराब के प्रति जिला पुलिस की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत बुधवार दिन में देलवाडा थाना पुलिस ने जार सादडी से 78 बोतल शराब जब्त की। वहीं दिवेर के नवलिया पका में पुलिस ने शराब की भट्टी नष्ट की। केलवा व खमनोर थाना पुलिस ने तीन-तीन लीटर शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिलने पर देलवाडा थानाधिकारी जार सादडी गांव पहुंचे जहां एक खेत में अवैध रूप से शराब लेकर बैठे नाहर सिंह पुत्र भैरू सिंह को गिरफ्तार कर 78 बोतल शराब जब्त की। इसी प्रकार दिवेर थाना पुलिस ने नवलिया पका गांव में शराब बनाने के लिए अवैध रूप से भट्टी लगाकर बैठे रणजीत सिंह पुत्र नगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केलवा थाना पुलिस ने कनावदा गांव में रोशन लाल जालम गमेती के कब्जे से तीन लीटर शराब जब्त की तथा खमनोर थाना पुलिस ने झांझेला गांव में शंकर सिंह पुत्र लाल सिंह के कब्जे से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

No comments: