राजसमंद। राजसमन्द बार ऐसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक बार भवन में अध्यक्ष यशवन्त कु मार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सचिव अतुल पालीवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि आन्दोलन कल 105 वां दिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ आन्दोलन का स्वरूप क ो बदल कर प्रत्येक माह कि सात तारीख एवं प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्याें का बाहिष्कार के साथ ही न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेगे। आन्दोलन के 105 दिन तक लगातार सफलता के लिये सभी आम जन का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साधारण सभा में पक्षकारों को एवं आम जन को होने वाली असुविधाओं क ो ध्यान मे रखते हुऐ आन्दोलन के स्वरूप को बदलने का निर्णय लिया गया।
सचिव अतुल पालीवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि आन्दोलन कल 105 वां दिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ आन्दोलन का स्वरूप क ो बदल कर प्रत्येक माह कि सात तारीख एवं प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्याें का बाहिष्कार के साथ ही न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेगे। आन्दोलन के 105 दिन तक लगातार सफलता के लिये सभी आम जन का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साधारण सभा में पक्षकारों को एवं आम जन को होने वाली असुविधाओं क ो ध्यान मे रखते हुऐ आन्दोलन के स्वरूप को बदलने का निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment