Thursday, October 29, 2009

दंपती समेत तीन की मौत

देवगढ/लसानी। राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चालीस मील चौराहे के पास गुरूवार शाम अज्ञात वाहन के नीचे कुचलने से मोटरसाइकिल सवार दंपती समेत तीन जनों की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत भाग छूटा। मोटरसाइकिल सवार युवक तीन दिन पूर्व सूरत से गांव आया था और पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना शाम करीब पांच बजे हुई। खाण्डेमाल (टाडगढ) से लसानी स्थित तालाब का बाडिया लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को चालीस मील चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। मौके पर ही लसानी निवासी सुरेन्द्र सिंह (25) पुत्र भंवरसिंह रावत, उसकी पत्नी मंजूदेवी (22) और साली टाडगढ निवासी जशोदा (18) की मृत्यु हो गई। इधर दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार
हो गया।
थाने की एम्बुलेंस लेकर पहुंचे
घटना की जानकारी होने के बाद भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा सहायक उप निरीक्षक जालम सिंह व चंदन सिंह के साथ मय जाब्ता थाने की एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल काल के गाल में समा चुके थे। बाद में शव एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाए गए। शवों के सिर बुरी तरह कुचल गए थे।
नाकाबंदी करवाई
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी के लिए चारों ओर नाकेबंदी करवाई लेकिन आरोपी वाहन समेत भाग में कामयाब रहा। काफी देर तलाशी के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला।

No comments: