Wednesday, October 14, 2009

35 सौ लीटर वॉश

राजसमंद। अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग राजसमंद व देवगढ ने भीम के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापे मारे।
इस दौरान साढे तीन हजार लीटर वॉश व चार भटि्टयां नष्ट करते हुए टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी जे. एन. पुरोहित के निर्देशन व उप निदेशक प्रवर्तन आबकारी राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक देवगढ लोकेश जोशी, सहायक निदेशक राजेंद्र पारीक और उप निदेशक तलवरसिंह के साथ भीम के सारोठ, सीमोला, कुण्डिया का बाडिया, राजवा, केसरपुरा, खेडी का खेडा, रतनपुरा और राजोर सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब साढे तीन हजार लीटर वॉश के साथ ही शराब बनाने के उपकरण व चार भटि्टयां नष्ट की गईं।

No comments: