राजसमंद। दीपावली पर्व के नजदीक आने के साथ ही मौसम बदलने लगा है और लोगों को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है। रविवार को राजसमंद और आस-पास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही मौसम बदला-बदला सा रहा। तेज हवा के साथ काले बादल घिर आए।
हल्की हवा चलने और सूर्य के बादलों की ओट में छिपे रहने से वातावरण में हल्की सी ठंडक शुरू हो गई। इधर, खमनोर में कुछ पलों के लिए दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम का यह मिजाज शनिवार शाम से बनने लगा था। रात में हवा के साथ काले बादल घिर आए, लेकिन बरसे नहीं। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों की उमड-घुमड चलती रही जिससे दिन भर धूप नहीं खिली।
पिछले शनिवार-रविवार के बाद इस बार भी शनिवार-रविवार को मौसम सुहाना रहने का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। घने बादल छाए रहे। लोगों में यही चर्चा रही कि अब सर्दी का एहसास बढ जाएगा।
पीपली आचार्यान। कस्बे एवं आस-पास के गांवों में सूरज व बादलों में खेल चलता रहा। हवा चलने से जहां ग्रामीणों को सर्दी का एहसास हुआ, वहीं मौसम सुहाना बना रहा।
हल्की हवा चलने और सूर्य के बादलों की ओट में छिपे रहने से वातावरण में हल्की सी ठंडक शुरू हो गई। इधर, खमनोर में कुछ पलों के लिए दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम का यह मिजाज शनिवार शाम से बनने लगा था। रात में हवा के साथ काले बादल घिर आए, लेकिन बरसे नहीं। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों की उमड-घुमड चलती रही जिससे दिन भर धूप नहीं खिली।
पिछले शनिवार-रविवार के बाद इस बार भी शनिवार-रविवार को मौसम सुहाना रहने का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। घने बादल छाए रहे। लोगों में यही चर्चा रही कि अब सर्दी का एहसास बढ जाएगा।
पीपली आचार्यान। कस्बे एवं आस-पास के गांवों में सूरज व बादलों में खेल चलता रहा। हवा चलने से जहां ग्रामीणों को सर्दी का एहसास हुआ, वहीं मौसम सुहाना बना रहा।
No comments:
Post a Comment