Thursday, October 22, 2009

कारों की भिडंत में पांच महिलाओं समेत नौ जने जख्मी हो गए

(राजसमंद)। राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में दाता निवास के पास गुरूवार दोपहर होंडा सीटी व पजेरो कारों की भिडंत में पांच महिलाओं समेत नौ जने जख्मी हो गए। घायलों में से चार महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया, जिनमें से एक महिला की उदयपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा से किशनगढ की ओर जा रही कार की मेरठ से मुंबई आ रही कार से दाता निवास के पास टक्कर हो गई जिससे कारों में सवार अहमदनगर (महाराष्ट्र) निवासी आनंद अग्रवाल (50), स्नेहा अग्रवाल (18), पूनम अग्रवाल (26), किरण अग्रवाल (22), मनोज मराठा (30), राजलक्ष्मी (30) व मुंबई निवासी अजय शर्मा (32), शिल्पी शर्मा (22) व विकास राठौड घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार पांच बार पलटी खा गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक शिवसिंह, गोमती चौकी के कांस्टेबल घनश्यामसिंह व अमरसिंह भी मौके पर पहुंचे। इस बीच 108 एम्बुलेंस को भी सूचित किया गया। घायलों को उपचार के लिए आर. के. राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्नेहा, पूनम, किरण व राजलक्ष्मी को उदयपुर रेफर किया गया, जिनमें से बाद में राजलक्ष्मी की उदयपुर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई।कारों के बैलून से बची जानदोनों ही गाडियों में अगली सीट के पास बैलून लगे होने से अगली सीट पर बैठे लोगों की जान बच गई। जबकि, कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दिखाई फुर्तीहादसे के बाद पजेरो कार के मालिक आनंद अग्रवाल ने घायल पत्नी व पुत्री को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा तत्परता दिखाई। जबकि, कार में उस समय करीब एक लाख रूपए नकद व अन्य कीमती सामान मौजूद था

No comments: