राजसमंद। जिला पुलिस ने पिछले दिनों देवगढ में लूट के बाद हुई एक डृाइवर की हत्या के एक मामले का राजफाश करते हुए सोमवार को मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि देवगढ के भीलवाडा मार्ग पर चवला रेल का खेडा के पास स्थित पुल के नीचे गत 9 अक्टूबर को एक युवक का शव पडा मिला था।
जिसकी बाद में ईश्वरलाल (26) पुत्र कांतिलाल धोबी निवासी फालना जिला पाली के रूप में शिनाख्त हुई थी। पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों में दबिश दे कर मुख्य अभियुक्त सत्यनारायण (36) पुत्र डालूदास वैष्णव निवासी भादू हाल रायपुर, घनश्याम सिंह (21) पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी लडकी, शांतिलाल (27) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी मेरणिया खेडा, श्यामलाल (22) पुत्र जीवन बैरवा निवासी लडकी और बालू पुत्र नारू भील निवासी मेरणिया खेडा को गिरफ्तार किया।
मुंबई में रचा षड्यंत्रअभियुक्तों से हुई पूछताछ में सामने आया कि सभी नौकरी की तलाश में 5 अक्टूबर को फालना से मंुबई गए, लेकिन वहां काम नहीं मिलने पर तीसरे ही दिन जूहू चौपाटी पर गाडी लूटने का षडयंत्र रचा, जिसे अंजाम देने के लिए 9 अक्टूबर को सूर्यनगरी एक्सप्रेस से वापस फालना पहुंचे, अभियुक्तों ने फालना से चारभुजा जाने के लिए क्वालिस गाडी किराये पर ली। रास्ते में उन्होंने एक ढाबे पर बैठ शराब भी पी और प्लास्टिक की रस्सी खरीदी।
चारभुजा के नजदीक फंदा बना कर रस्सी ड्राइवर के गले में डाल चलती गाडी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने शव भीलवाडा रोड पर चवला रेलका खेडा बस स्टैण्ड के पास पुलिया के नीचे डाल दिया। इसके बाद वो ड्राइवर की जेब से सामान और गाडी से टेप आदि निकाल गाडी लेकर फरार हो गए।
जिसकी बाद में ईश्वरलाल (26) पुत्र कांतिलाल धोबी निवासी फालना जिला पाली के रूप में शिनाख्त हुई थी। पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों में दबिश दे कर मुख्य अभियुक्त सत्यनारायण (36) पुत्र डालूदास वैष्णव निवासी भादू हाल रायपुर, घनश्याम सिंह (21) पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी लडकी, शांतिलाल (27) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी मेरणिया खेडा, श्यामलाल (22) पुत्र जीवन बैरवा निवासी लडकी और बालू पुत्र नारू भील निवासी मेरणिया खेडा को गिरफ्तार किया।
मुंबई में रचा षड्यंत्रअभियुक्तों से हुई पूछताछ में सामने आया कि सभी नौकरी की तलाश में 5 अक्टूबर को फालना से मंुबई गए, लेकिन वहां काम नहीं मिलने पर तीसरे ही दिन जूहू चौपाटी पर गाडी लूटने का षडयंत्र रचा, जिसे अंजाम देने के लिए 9 अक्टूबर को सूर्यनगरी एक्सप्रेस से वापस फालना पहुंचे, अभियुक्तों ने फालना से चारभुजा जाने के लिए क्वालिस गाडी किराये पर ली। रास्ते में उन्होंने एक ढाबे पर बैठ शराब भी पी और प्लास्टिक की रस्सी खरीदी।
चारभुजा के नजदीक फंदा बना कर रस्सी ड्राइवर के गले में डाल चलती गाडी में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने शव भीलवाडा रोड पर चवला रेलका खेडा बस स्टैण्ड के पास पुलिया के नीचे डाल दिया। इसके बाद वो ड्राइवर की जेब से सामान और गाडी से टेप आदि निकाल गाडी लेकर फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment