Sunday, October 25, 2009

कांटों भरा खतरनाक रास्ता

कुंवारिया। समीपवर्ती मादडी चौराहे से देवगढ जाने वाला मार्ग बहुत संकडा होने व मार्ग के दोनों तरफ कंटीली झाडियां होने से इस रोड से गुजरने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मादडी चौराहा से वाया सरदारगढ, आमेट होते हुए देवगढ पहुंचने वाले इस मार्ग पर बडी संख्या में छोटे-बडे वाहनों की आवाजाही होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग में सिंगल सडक है, इस सडक के दोनो तरफ बहुत सी घनी कंटीली झाडियां हैं, ऎसे में झाडियों से सडक पर कोई जानवर कब अचानक आ जाए, किसी को भी मालूम नहीं पडता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को चौडा कर दिया जाता है तो किनारों तक आती कंटीली झाडियों की समस्या का भी समाधान होगा, वहीं दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है।
ढूंढनी पडती है जगहमादडी-देवगढ मार्ग पर कई स्थानो पर सडक के दोनों तरफ कंटीली झाडियां हैं तो कई स्थानों पर सडक के किनारे कटे हुए हैं, ऎसे में सामने से बस, ट्रक या ट्रोला भारी वाहन आ जाए तो दूर से ही सडक से नीचे वाहन उतारने के लिए खाली स्थान ढूंढना पडता है।
मार्ग चौडा होगा तो मिलेगी राहतअगर मादडी-देवगढ मार्ग चौडा कर दिया जाता है तो दुर्घटनाएं तो कम होंगी ही, साथ में दूरी पार करने मे भी समय कम लगेगा जिससे यह मार्ग व्यापारियों व ग्रामीणों की आवाजाही के लिए सुरक्षित व सस्ता मार्ग बन जाएगा।
घातक है मोडमादडी-देवगढ मार्ग पर कई विकट मोड हैं। इन मोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इन मोड को कम करने या समतलीकरण करने की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मादडी के समीप के मोड पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
इनका कहना हैमादडी-देवगढ मार्ग चौडा करने का प्रस्ताव पिछली सरकार के दौरान ही भेज दिया गया था। यह सडक बहुत महत्वपूर्ण है, इसे चौडा करना बहुत जरूरी है। क्षेत्र के लोगो की मांग को देखते हुए इसके लिए दुबारा प्रयास किए जाएंगे।-किरण माहेश्वरी, विधायक, राजसमंद

No comments: