Wednesday, October 21, 2009

जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दौड़ पडे वाहन

राजसमंद। जेके फैक्ट्री में आग लग गई और उसमें चार-पांच व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए है। नियंत्रण कक्ष से सूचना जैसे-जैसे आवश्यक सेवा वाहनों एवं अन्य विभाग को मिलनी शुरू हुई तत्काल वाहन जेके फैक्ट्री की ओर रूख कर गए। वहीं एक के बाद एक वाहनों को सौ फीट रोड से पचास फीट रोड और रेलवे स्टेशन से जेके की ओर जाते देख स्थानीय लोग विस्मित होकर देखने लगे। आम जन को जब जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर उत्सुकतावश वे भी अपना वाहन लेकर जेके फैक्ट्री की ओर भागते नजर आए। वहां पहुंचने के बाद जब उन्हें ज्ञात हुआ कि यह तो रिहर्सल है तो सभी की धड़कन काबू में हुई।
यह वाकया बुधवार दिन में करीब डेढ़ बजे घटित हुआ। नियंत्रण कक्ष पर करीब एक बज कर 25 मिनट पर जेके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद नियंत्रण कक्ष ने आपातकालीन सेवा के वाहनों एवं अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देना शुरू कर दिया। इस पर 108, फायर ब्रिगेड, जिला अधिकारी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सक दल आदि जेके फैक्ट्री की ओर रवाना हो गए। जहां पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि यह प्रति वर्ष प्रशासन द्वारा की जाने वाली रिहर्सल है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अधिकांश अधिकारी मौके पर त्वरित गति से पहुंचे। इनमें नसीराबाद से आया आर्मी का दल भी शामिल है।
108 एम्बूलेंस रही अव्वल : बुधवार दिन में फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 की एम्बूलेंस लेकर विश्वास चौहान औ पायलेट विक्रम सिंह मौके पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के बाद सबसे पहले पहुंचे। इस पर दोनों जिलाधिकारियों ने उनकी सराहना भी की।

No comments: