राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र में भाणा रोड पर वागपुरा गांव स्थित दो सूने मकानों में बुधवार रात को चोरी हो गई। चोर मुख्य दरवाजे व छत से होते हुए अंदर घुसे और 41 हजार नकद व कपडे लेकर चम्पत हो गए। चोरी के समय परिजन शादी में गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रात आठ बजे के बाद वागपुरा निवासी मुश्ताक मोहम्मद मंसूरी व मुबारिक हुसैन के सूने मकान को निशाना बनाया। उन्होंने मुबारिक हुसैन के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडा, अन्दर घुसे और अलमारी में रखे लगभग दो हजार रूपए नकद व कपडे आदि लेकर भाग छूटे। चोर यहां से थोडी दूर पर स्थित मुश्ताक मोहम्मद के मकान की छत पर चढे और घर में प्रवेश किया। आंगन में आने के बाद उन्होंने कमरों में लगे ताले तोड दिए। यहां उन्होंने अलमारी में रखे करीब 39 हजार रूपए नकद व कपडे आदि चुरा लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद उन्होंने अलमारी का सामान कमरे में बिखेर दिया। घटना के वक्त परिजन विवाह समारोह में गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं है।
हर चौथे दिन चोरी शहर में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि लोगों में इससे भय व्याप्त हो गया है। हर तीसरे-चौथे दिन कहीं न कहीं इनकी हाथ की सफाई से लोग घर छोडने में कतराने लगे हैं। पखवाडे भर में चोरी की यह चौथी वारदात है जिससे हडकम्प मचा हुआ है। पिछले दिनों हौसला बुलंद चोरों ने उप नगर धोईंदा स्थित एक सूने मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी राशि सहित लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
वारदात के समय घर का मालिक ड्यूटी व पत्नी पीहर गई हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद चोरों ने एक बार फिर पुलिस को मात देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-8 स्थित एक सेनेट्री की दुकान में माल पर हाथ साफ कर दिया। यहां उन्होंने राजनगर निवासी राधाकृष्ण निष्कलंक की दुकान से टीवी लेकर चम्पत हो गए थे। इसके बाद चोरों ने कैलाश जांगिड की सेवाली स्थित वर्कशॉप से एसी कम्प्रेसर, अल्टीनेटर व इंजन के पुलिया पर हाथ साफ किया। शहरवासियों ने पुलिस की गश्त बढाने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रात आठ बजे के बाद वागपुरा निवासी मुश्ताक मोहम्मद मंसूरी व मुबारिक हुसैन के सूने मकान को निशाना बनाया। उन्होंने मुबारिक हुसैन के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडा, अन्दर घुसे और अलमारी में रखे लगभग दो हजार रूपए नकद व कपडे आदि लेकर भाग छूटे। चोर यहां से थोडी दूर पर स्थित मुश्ताक मोहम्मद के मकान की छत पर चढे और घर में प्रवेश किया। आंगन में आने के बाद उन्होंने कमरों में लगे ताले तोड दिए। यहां उन्होंने अलमारी में रखे करीब 39 हजार रूपए नकद व कपडे आदि चुरा लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद उन्होंने अलमारी का सामान कमरे में बिखेर दिया। घटना के वक्त परिजन विवाह समारोह में गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं है।
हर चौथे दिन चोरी शहर में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि लोगों में इससे भय व्याप्त हो गया है। हर तीसरे-चौथे दिन कहीं न कहीं इनकी हाथ की सफाई से लोग घर छोडने में कतराने लगे हैं। पखवाडे भर में चोरी की यह चौथी वारदात है जिससे हडकम्प मचा हुआ है। पिछले दिनों हौसला बुलंद चोरों ने उप नगर धोईंदा स्थित एक सूने मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी राशि सहित लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था।
वारदात के समय घर का मालिक ड्यूटी व पत्नी पीहर गई हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद चोरों ने एक बार फिर पुलिस को मात देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-8 स्थित एक सेनेट्री की दुकान में माल पर हाथ साफ कर दिया। यहां उन्होंने राजनगर निवासी राधाकृष्ण निष्कलंक की दुकान से टीवी लेकर चम्पत हो गए थे। इसके बाद चोरों ने कैलाश जांगिड की सेवाली स्थित वर्कशॉप से एसी कम्प्रेसर, अल्टीनेटर व इंजन के पुलिया पर हाथ साफ किया। शहरवासियों ने पुलिस की गश्त बढाने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment