Wednesday, October 21, 2009

प्रतिभावान का सम्मान

राजसमंद। तेरापंथी सभा कांकरोली द्वारा तेरापंथ की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान साध्वी सोमलता के सान्निध्य में अमृत प्रवचन हाल में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र द्विवेदी व मुख्य अतिथ्य रामप्रसाद सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कन्या मण्डल की बालिकाओं द्वारा मंगलाचारण गान करके किया गया। तत्पश्चात तेरापंथ सभा के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया द्वारा अतिथियाें का परिचय व स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्र म अध्यक्ष द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में अहिंसा के महत्व को बताया । मुख्य अतिथि रामप्रसाद सोनी ने आचार्य तुलसी के जीवन प्रसंग बताते हुए, अच्छा श्रावक कैसे बना जाना चाहिये के बारे में बताया। साध्वी सोमलता ने अपने मंगल उद्बोधन के माध्यम से आचार्य तुलसी के जीवन से किस प्रकार प्रेरणा ली जाए व कैसे अपने जीवन को सफल बनाया जाए इसके बारे मे बताया। इस अवसर पर समाज के लगभग 18 प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान तो किया ही साथ ही श्रीमती सुधा सोनी के अखिल भारतीय स्तर पर तत्वज्ञान की परीक्षा में प्रथम आने पर उनका भी सम्मान किया गया। इस मौके पर ज्ञानशाला में अपनी सेवाएं देने वाली प्रशिक्षिकाओं, कन्या मण्डल व महिला मण्डल की विभिन्न कन्याओं व महिलाओं का भी सम्मान किया गया। समाज की ओर से चन्द्रप्रकाश चोरडिया, सम्पतलाल चोरडिया, महेन्द्र कोठारी, मदन चण्डालिनया, विनोद बडाला आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। बालकृष्ण गर्ग द्वारा समय-समय पर दी जा रही सेवाओं के लिये अनका भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। विनोद बडाला ने गीतिका प्रस्तुत की। संयोजन प्रकाश सोनी ने किया।

No comments: