देलवाडा। राजसमंद जिले के देलवाडा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर कैलाशपुरी के पास बुधवार शाम रतनजोत केबीज खाने से 22 जने बेहोश हो गए। इनमें पांच अध्यापकों सहित कई विद्यार्थी शामिल हैं। माउंट आबू से पिकनिक मना कर बस से चूरूलौट रहा स्कूल का यह दल नाश्ता करने नीचे उतरा था।
जानकारी के अनुसार चूरू के मॉडर्न प्रिंस स्कूल, तारानगर के शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित कुल 22 लोग पिकनिक के बाद बुधवार सुबह चूरू लौट रहे थे। कैलाशपुरी के पास जलपान के लिए एक स्थान पर बस रोकी गई। इस दौरान सडक किनारे लगा एक जंगली फल समझ स्वादिष्ट लगने पर सभी ने खाया और रतनजोत के बीज खाने के थोडी देर बाद सभी बेहोश हो गए। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मदद से अचेत विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. पी.सी. सहलोत ने सभी का उपचार किया।इनकी तबीयतबिगडीअचेत होने वाले लोगों में शिक्षक सुनीता बहरी (25), विमला सैनी (34), विजयपाल (36), राजादेवी पूनिया (36) व विद्या देवी सैनी (35) सहित विद्यार्थी श्वेता (16), अशोक पूनिया (5), पूनम शर्मा (18), आशीष पूनिया (8), ज्योत्सना सैनी (18), सुनीता पूनिया (20), सुमन कस्वा (18), प्रियंका स्वामी (18), अंजना पूनिया (20), शीला गुडानिया (18), सुनीता कस्वा (22), चित्रा सेन (20), प्रियंका छाजेडिया (13), कृष्ण सैनी (8), सुमन टेटवाल (20), चंद्रकांता सैनी (21) और आरती स्वामी (20) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार चूरू के मॉडर्न प्रिंस स्कूल, तारानगर के शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित कुल 22 लोग पिकनिक के बाद बुधवार सुबह चूरू लौट रहे थे। कैलाशपुरी के पास जलपान के लिए एक स्थान पर बस रोकी गई। इस दौरान सडक किनारे लगा एक जंगली फल समझ स्वादिष्ट लगने पर सभी ने खाया और रतनजोत के बीज खाने के थोडी देर बाद सभी बेहोश हो गए। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की मदद से अचेत विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. पी.सी. सहलोत ने सभी का उपचार किया।इनकी तबीयतबिगडीअचेत होने वाले लोगों में शिक्षक सुनीता बहरी (25), विमला सैनी (34), विजयपाल (36), राजादेवी पूनिया (36) व विद्या देवी सैनी (35) सहित विद्यार्थी श्वेता (16), अशोक पूनिया (5), पूनम शर्मा (18), आशीष पूनिया (8), ज्योत्सना सैनी (18), सुनीता पूनिया (20), सुमन कस्वा (18), प्रियंका स्वामी (18), अंजना पूनिया (20), शीला गुडानिया (18), सुनीता कस्वा (22), चित्रा सेन (20), प्रियंका छाजेडिया (13), कृष्ण सैनी (8), सुमन टेटवाल (20), चंद्रकांता सैनी (21) और आरती स्वामी (20) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment