Monday, October 12, 2009

इंटक अध्यक्ष पर हमले का प्रयास

राजसमंद । जेके टायर कर्मचारी यूनियन इंटक के अध्यक्ष बंशीलाल जोशी के धोइंदा स्थित आवास पर रविवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। इंटक ने हमला करने वाले लोगों को जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू से संबंघित बताते हुए राजनगर थाने में शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि इस संबंध में रात तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
इंटक के अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब बारह बजे मदनलाल सुथार व लालसिंह सहित करीब पन्द्रह-बीस लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया। परिजनों के पूछने पर उन लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जेके टायर फैक्ट्री में दिया जा रहा धरना बंद करने की चेतावनी दी।
उन्होंने धरना बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी रात को ही चौकी प्रभारी मोहनसिंह को दे दी थी। इधर, जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू ने पूरे मामले को निराधार और झूठा करार दिया है। सीटू के महामंत्री बंशीलाल कलाल ने कहा कि जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हंै, उनका फैक्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है।
जयपुर रवाना13 अक्टूबर को श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में जेके प्रबंधन, इंटक और सीटू के प्रतिनिघियों की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीटू के महामंत्री बंशीलाल कलाल व उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह सोमवार अपराह्न में जयपुर के लिए रवाना हो गए।

No comments: